Anupama को सड़क पर लाएगा 'वनराज', एंट्री मारते ही शो में मचा देगा बवाल

अनुपमा एक ऐसा शो है जिसमें कब कौन सा ट्विस्ट आ जाएगा किसी को पता नहीं होता है. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.कुछ-कुछ दिनों पर लगातार शो की कहानी बदल रही है. अभी तक शो में देखने को मिला कि राही ने अनुपमा को खूब जलील किया. वहीं, अनुपमा ने भी राही से कहा कि क्या वो एक अच्छी बटे है या फिर कभी अच्छी औलाद बनने की कोशिश की. राही को अनुपमा की ये बात बहुत ही बुरी लगती है. अब शो की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है जिसके बाद से अनुपमा की लाइफ में तकलीफें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी. अनुपमा को माफ करेगा पराग अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को पराग माफ करने वाला है. वो ऐलान करेगा कि उसने अनुपमा को माफ कर दिया है. क्योंकि आर्यन के साथ जो हुआ उसकी जिम्मेदार अनुपमा नहीं है. पराग जैसे ही अनुपमा को माफ करेगा वैसे ही कोठारी परिवार में बवाल मच जाएगा. वसुंधरा और ख्याति दोनों मिलकर पराग को खरी-खोटी सुनाएंगे.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) वहीं, राही को भी ख्याति खूब कोसने वाला ही. ख्याति कहेगी कि दोनों मां-बेटी मिलकर अब भी मेरे घर की खुशियां छीन लेना चाहती हैं.अनुपमा और राही के झगड़े को खत्म करने के लिए प्रेम खुद ही विलेन बन जाएगा. प्रेम से राही काफी झगड़ा करती है और उसका जीना हराम कर देती है. वनराज की होगी शो में एंट्री इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि उसे अब अपना घर खाली करना पड़ेगा. कोई अनुपमा को बताएगा कि उस चॉल को किसी और ने खरीद लिया है और अब ये चॉल टूटने वाला है. एक बार फिर से शो में वनराज की एंट्री होगी. इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि ये चॉल वनराज ने खरीदा है. सच जानकर अनुपमा हैरान रह जाएगी और वो चॉल के लोगों की मदद करने का फैसला करेगी. ये भी पढ़ें:-जानें कौन हैं AI मॉम? बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, कंटेस्टेंट्स का कर देंगी बुरा हाल

Jul 23, 2025 - 19:30
 0
Anupama को सड़क पर लाएगा 'वनराज', एंट्री मारते ही शो में मचा देगा बवाल

अनुपमा एक ऐसा शो है जिसमें कब कौन सा ट्विस्ट आ जाएगा किसी को पता नहीं होता है. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.कुछ-कुछ दिनों पर लगातार शो की कहानी बदल रही है. अभी तक शो में देखने को मिला कि राही ने अनुपमा को खूब जलील किया.

वहीं, अनुपमा ने भी राही से कहा कि क्या वो एक अच्छी बटे है या फिर कभी अच्छी औलाद बनने की कोशिश की. राही को अनुपमा की ये बात बहुत ही बुरी लगती है. अब शो की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है जिसके बाद से अनुपमा की लाइफ में तकलीफें और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी.

अनुपमा को माफ करेगा पराग

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को पराग माफ करने वाला है. वो ऐलान करेगा कि उसने अनुपमा को माफ कर दिया है. क्योंकि आर्यन के साथ जो हुआ उसकी जिम्मेदार अनुपमा नहीं है. पराग जैसे ही अनुपमा को माफ करेगा वैसे ही कोठारी परिवार में बवाल मच जाएगा. वसुंधरा और ख्याति दोनों मिलकर पराग को खरी-खोटी सुनाएंगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

वहीं, राही को भी ख्याति खूब कोसने वाला ही. ख्याति कहेगी कि दोनों मां-बेटी मिलकर अब भी मेरे घर की खुशियां छीन लेना चाहती हैं.अनुपमा और राही के झगड़े को खत्म करने के लिए प्रेम खुद ही विलेन बन जाएगा. प्रेम से राही काफी झगड़ा करती है और उसका जीना हराम कर देती है.

वनराज की होगी शो में एंट्री

इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि उसे अब अपना घर खाली करना पड़ेगा. कोई अनुपमा को बताएगा कि उस चॉल को किसी और ने खरीद लिया है और अब ये चॉल टूटने वाला है. एक बार फिर से शो में वनराज की एंट्री होगी. इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि ये चॉल वनराज ने खरीदा है. सच जानकर अनुपमा हैरान रह जाएगी और वो चॉल के लोगों की मदद करने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें:-जानें कौन हैं AI मॉम? बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, कंटेस्टेंट्स का कर देंगी बुरा हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow