Anupama Spoiler: गौतम की धज्जियां उड़ाएगी अनुपमा, प्रेम करेगा अपनी मां ख्याति को जलील
'अनुपमा' में इन दिनों प्रार्थना और अंश की लव स्टोरी पर फोकस किया जा रहा है, जिसकी वजह से घर में काफी हंगामा मचा हुआ है. शाह परिवार के सभी लोग अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मान गए हैं. लेकिन, कोठारी हाउस में सिर्फ पराग ने इस शादी के लिए हामी भरी है. ख्याति और वसुंधरा को अभी भी इस शादी से काफी परेशानी है. हालांकि, अंश और प्रार्थना की शादी से पहले शो में काफी हंगामा होने वाला है.दरअसल, अनुपमा शाह हाउस पहुंच कर बताती है कि अंश और प्रार्थना की शादी में कोठारी परिवार के लोग शामिल नहीं होंगे. शुरू होगी अंश-प्रार्थना की शादी की रस्में ऐसे में इस शादी में सिर्फ शाह परिवार के लोग ही रंग जमाते नजर आएंगे. इधर, अंश और प्रार्थना शादी की अप्रूवल मिल जाने पर काफी खुश नजर आएंगे. प्रार्थना को अनुपमा अपनी बेटी का दर्जा देगी. उसके बाद प्रार्थना काफी इमोशनल होगी. अंश और प्रार्थना की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. राही-अनुपमा में होगी लड़ाई अनुपमा जोरों-शोरों से तैयारियां करेगी. वहीं, राही, माही, परी और प्रेम भी प्रार्थना और अंश की शादी में शामिल होंगे. इस बीच अनुपमा और राही में एक बार फिर से लड़ाई होगी. अंश और प्रार्थना की शादी ना होने देने की गौतम पूरी कोशिश करता है. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा निकालेगी गौतम की हेकड़ी गौतम चुपके से शाह हाउस पहुंचता है लेकिन उसकी ये जासूसी उसी पर भारी पड़ने वाली है. अनुपमा उसे पकड़ लेती है और कहती है कि अगर उसने प्रार्थना और अंश की शादी में टांग अड़ाने की कोशिश की तो वो उसकी हड्डी पसली तोड़ देगी. इधर, अंश और प्रार्थना की शादी की खबर सुन ख्याति भड़की हुई होती है. वो कहती है कि अनुपमा फिर से कोठारी हाउस के लोगों को दर्द दे रही है. वो उसकी वजह से अतीत को नहीं भुल पा रही है. प्रेम इस बात को सुनकर भड़क जाता है और कहता है कि कब तक एक दर्द को लेकर आप बैठी रहेंगी. प्रेम अपनी मां को इस दौरान खूब जलील करता है. ये भी पढ़ें:-संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर विवाद के बीच करिश्मा कपूर की बेटी समायरा दोस्तों संग हुईं स्पॉट, ब्लैक आउटफिट में लगीं स्टाइलिश

'अनुपमा' में इन दिनों प्रार्थना और अंश की लव स्टोरी पर फोकस किया जा रहा है, जिसकी वजह से घर में काफी हंगामा मचा हुआ है. शाह परिवार के सभी लोग अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मान गए हैं. लेकिन, कोठारी हाउस में सिर्फ पराग ने इस शादी के लिए हामी भरी है.
ख्याति और वसुंधरा को अभी भी इस शादी से काफी परेशानी है. हालांकि, अंश और प्रार्थना की शादी से पहले शो में काफी हंगामा होने वाला है.दरअसल, अनुपमा शाह हाउस पहुंच कर बताती है कि अंश और प्रार्थना की शादी में कोठारी परिवार के लोग शामिल नहीं होंगे.
शुरू होगी अंश-प्रार्थना की शादी की रस्में
ऐसे में इस शादी में सिर्फ शाह परिवार के लोग ही रंग जमाते नजर आएंगे. इधर, अंश और प्रार्थना शादी की अप्रूवल मिल जाने पर काफी खुश नजर आएंगे. प्रार्थना को अनुपमा अपनी बेटी का दर्जा देगी. उसके बाद प्रार्थना काफी इमोशनल होगी. अंश और प्रार्थना की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.
राही-अनुपमा में होगी लड़ाई
अनुपमा जोरों-शोरों से तैयारियां करेगी. वहीं, राही, माही, परी और प्रेम भी प्रार्थना और अंश की शादी में शामिल होंगे. इस बीच अनुपमा और राही में एक बार फिर से लड़ाई होगी. अंश और प्रार्थना की शादी ना होने देने की गौतम पूरी कोशिश करता है.
View this post on Instagram
अनुपमा निकालेगी गौतम की हेकड़ी
गौतम चुपके से शाह हाउस पहुंचता है लेकिन उसकी ये जासूसी उसी पर भारी पड़ने वाली है. अनुपमा उसे पकड़ लेती है और कहती है कि अगर उसने प्रार्थना और अंश की शादी में टांग अड़ाने की कोशिश की तो वो उसकी हड्डी पसली तोड़ देगी. इधर, अंश और प्रार्थना की शादी की खबर सुन ख्याति भड़की हुई होती है.
वो कहती है कि अनुपमा फिर से कोठारी हाउस के लोगों को दर्द दे रही है. वो उसकी वजह से अतीत को नहीं भुल पा रही है. प्रेम इस बात को सुनकर भड़क जाता है और कहता है कि कब तक एक दर्द को लेकर आप बैठी रहेंगी. प्रेम अपनी मां को इस दौरान खूब जलील करता है.
What's Your Reaction?






