Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, टीवी के इतिहास में लिखी जाएगी नई कहानी

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक के बाद एक धमाका देखने को मिल रहा है. जल्द ही नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है लेकिन अनुपमा पर पहले से ही माता आ गई हैं. शो में अभी तक देखने को मिला कि अनुपमा ने तोषू की खूब पिटाई की. दरअसल, तोषू के पीछे कुछ गुंडे पड़े होते हैं. ऐसे में अनुपमा अपने बेटे को बचाने के लिए गुंडो से भिड़ती है. इसी बीच शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा कहेगी कि सालों बीतने के बाद भी तोषू नहीं सुधर, ऐसे में वो किंजल को तलाक ले लेना चाहिए. गुस्से में अनुपमा घोषणा करेगी कि वो तोषू को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल करती है. खुलेगी गौतम की पोल उसके बाद तोषू अपनी मां से खूब झगड़ने वाला है. दूसरी तरफ, कोठारी परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि प्रार्थना को हमेशा से गौतम खूब परेशान करता था. इस बीच गौतम की चलाकियों की पोल भी खुलेगी. ऐसे में पराग भी गौतम के खिलाफ खड़ा नजर आएगा और प्रेम भी काफी हंगामा मचाने वाला है. राही को नहीं मिलेगी माफी वसुंधरा के सामने गौतम को अनुपमा खूब मारने वाली है. इस दौरान अनुपमा से राही भी हाथ जोड़कर माफी मांगेगी. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को माफ करने से इंकार कर देगी. दूसरी तरफ ख्याति भी अनुपमा के आगे हाथ जोड़ने को मजबूर होगी. अनुपमा से पिटने के बाद गौतम कसम खा लेगा कि वो पराग को बर्बाद करके रहेगा. ऐसे में वो पराग के बिजनेस को हड़पने की कोशिश करेगा. वहीं, अनुपमा से माफी मांगने के लिए राही को काफी पापड़ बेलने पड़ेगें. जल्द ही वसुंधरा को इस बात की खबर लगने वाली है कि बिजनेस पर गौतम की बुरी नजरस है. बिजनेस को बचाने के लिए वसुंधरा गौतम के हाथ पैर जोड़ने वाली है. ये भी पढ़ें:-जाह्नवी कपूर की ये ग्लैमरस तस्वीरें देखी क्या? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस की अदाएं दिलों पर छुर्रियां ना चला दें तो कहना

Sep 19, 2025 - 09:30
 0
Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, टीवी के इतिहास में लिखी जाएगी नई कहानी

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक के बाद एक धमाका देखने को मिल रहा है. जल्द ही नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है लेकिन अनुपमा पर पहले से ही माता आ गई हैं. शो में अभी तक देखने को मिला कि अनुपमा ने तोषू की खूब पिटाई की. दरअसल, तोषू के पीछे कुछ गुंडे पड़े होते हैं.

ऐसे में अनुपमा अपने बेटे को बचाने के लिए गुंडो से भिड़ती है. इसी बीच शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा कहेगी कि सालों बीतने के बाद भी तोषू नहीं सुधर, ऐसे में वो किंजल को तलाक ले लेना चाहिए. गुस्से में अनुपमा घोषणा करेगी कि वो तोषू को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल करती है.

खुलेगी गौतम की पोल

उसके बाद तोषू अपनी मां से खूब झगड़ने वाला है. दूसरी तरफ, कोठारी परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि प्रार्थना को हमेशा से गौतम खूब परेशान करता था. इस बीच गौतम की चलाकियों की पोल भी खुलेगी. ऐसे में पराग भी गौतम के खिलाफ खड़ा नजर आएगा और प्रेम भी काफी हंगामा मचाने वाला है.

राही को नहीं मिलेगी माफी

वसुंधरा के सामने गौतम को अनुपमा खूब मारने वाली है. इस दौरान अनुपमा से राही भी हाथ जोड़कर माफी मांगेगी. लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को माफ करने से इंकार कर देगी. दूसरी तरफ ख्याति भी अनुपमा के आगे हाथ जोड़ने को मजबूर होगी. अनुपमा से पिटने के बाद गौतम कसम खा लेगा कि वो पराग को बर्बाद करके रहेगा.

ऐसे में वो पराग के बिजनेस को हड़पने की कोशिश करेगा. वहीं, अनुपमा से माफी मांगने के लिए राही को काफी पापड़ बेलने पड़ेगें. जल्द ही वसुंधरा को इस बात की खबर लगने वाली है कि बिजनेस पर गौतम की बुरी नजरस है. बिजनेस को बचाने के लिए वसुंधरा गौतम के हाथ पैर जोड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें:-जाह्नवी कपूर की ये ग्लैमरस तस्वीरें देखी क्या? 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस की अदाएं दिलों पर छुर्रियां ना चला दें तो कहना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow