Anupama Spoiler: 'अनुपमा' के धमाकेदार ट्विस्ट को देख कांप उठेंगे दर्शक, एक के बाद एक होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका
'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा जबसे डांस कॉम्पिटिशन की विनर बनी है, तबसे एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं. हालांकि, अनुपमा के जीतने से तोषू को तगड़ा झटका लगा है. इसी बीच शो की कहानी में एक बार फिर से बवाल मचने वाला है और तोषू, गौतम और राही की आफत आने वाली है. अनुपमा को जल्द ही पता चला जाएगा कि पैसे कमाने के लिए तोषू क्या-क्या गलत काम कर रहा है. साथ ही अनुपमा को ये भी पता चलने वाला है कि वो गौतम की वजह से कमरे में बंद हुई थी. बिना देर किए अनुपमा कोठारी हाउस जाएगी और गौतम की जमकर क्लास लगाएगी. अनुपमा सिखाएगी गौतम को सबक ख्याति को भी अनुपमा हद में रहने की बात कहेगी. गुस्से में तो गौतम को अनुपमा पीटेगी भी और प्रार्थना का भी बदला लेगी. उसके बाद गौतम फैसला लेगा कि वो प्रार्थना और उसके परिवार को सबक सिखाएगा.गौतम से अनुपमा कहती है कि अगर उसने अंश और प्रार्थना पर बुरी नजर डाली तो वो उसकी जान ले लेगी. प्रेम और राही के बीच होगा झगड़ा इतना ही नहीं इस बात तो अनुपमा राही की भी बोलती बंद कर देगी. वो उसको एहसास दिलवा देगी कि उसकी मां है.इधर, अनुपमा की वजह से एक बार फिर राही और प्रेम के बीच लड़ाई शुरू हो जाएगी. उनकी पर्सनल लाइफ इस वजह से कहीं ना कहीं खराब होती हुई नजर आएगी. गौतम हड़पेगा कोठारी का बिजनेस इसी बीच पराग के पूरे बिजनेस को गौतम हड़पने वाला है. गौतम के इस कदम के बाद कोठारी परिवार पूरी तरह से सड़क पर आने वाला है. ख्याति और वसुंधरा को इस बात से गहरा सदमा लगने वाला है. वहीं, प्रेम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में अनुपमा ही कोठारी परिवार का सहारा बनेगी. ये भी पढ़ें:-'जल्दी ठीक हो जाओ, हर तूफान में साथ चलेंगे', अस्पताल में भर्ती विक्की जैन के लिए अंकिता लोखंडे का इमोशनल पोस्ट

'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा जबसे डांस कॉम्पिटिशन की विनर बनी है, तबसे एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं. हालांकि, अनुपमा के जीतने से तोषू को तगड़ा झटका लगा है. इसी बीच शो की कहानी में एक बार फिर से बवाल मचने वाला है और तोषू, गौतम और राही की आफत आने वाली है.
अनुपमा को जल्द ही पता चला जाएगा कि पैसे कमाने के लिए तोषू क्या-क्या गलत काम कर रहा है. साथ ही अनुपमा को ये भी पता चलने वाला है कि वो गौतम की वजह से कमरे में बंद हुई थी. बिना देर किए अनुपमा कोठारी हाउस जाएगी और गौतम की जमकर क्लास लगाएगी.
अनुपमा सिखाएगी गौतम को सबक
ख्याति को भी अनुपमा हद में रहने की बात कहेगी. गुस्से में तो गौतम को अनुपमा पीटेगी भी और प्रार्थना का भी बदला लेगी. उसके बाद गौतम फैसला लेगा कि वो प्रार्थना और उसके परिवार को सबक सिखाएगा.गौतम से अनुपमा कहती है कि अगर उसने अंश और प्रार्थना पर बुरी नजर डाली तो वो उसकी जान ले लेगी.
प्रेम और राही के बीच होगा झगड़ा
इतना ही नहीं इस बात तो अनुपमा राही की भी बोलती बंद कर देगी. वो उसको एहसास दिलवा देगी कि उसकी मां है.इधर, अनुपमा की वजह से एक बार फिर राही और प्रेम के बीच लड़ाई शुरू हो जाएगी. उनकी पर्सनल लाइफ इस वजह से कहीं ना कहीं खराब होती हुई नजर आएगी.
गौतम हड़पेगा कोठारी का बिजनेस
इसी बीच पराग के पूरे बिजनेस को गौतम हड़पने वाला है. गौतम के इस कदम के बाद कोठारी परिवार पूरी तरह से सड़क पर आने वाला है. ख्याति और वसुंधरा को इस बात से गहरा सदमा लगने वाला है. वहीं, प्रेम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में अनुपमा ही कोठारी परिवार का सहारा बनेगी.
ये भी पढ़ें:-'जल्दी ठीक हो जाओ, हर तूफान में साथ चलेंगे', अस्पताल में भर्ती विक्की जैन के लिए अंकिता लोखंडे का इमोशनल पोस्ट
What's Your Reaction?






