Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटीशन में अपने 'पहले प्यार' से मिलेगी 'अनुपमा', राही शुरू करेगी नया तमाशा!

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा को देखते ही वसुंधरा, ख्याति और राही बुरी तरह से बौखला गई हैं. उनको ऐसा लगने लगा है कि अनुपमा की वापसी के बाद उनकी लाइफ में फिर से कुछ बुरा होगा. अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा को जस्सी घर से निकाल देती है. लेकिन उसी वक्त पंडित मनोहर वहां पहुंचते हैं और वो अनुपमा को अपने घर ले जाते हैं. इसी बीच अनुपमा को पता चलता है कि उसकी टीम फिलाने में एंट्री कर चुकी है. राही-अनुपमा की वीडियो होगी वायरल इस बार जस्सी कहती है कि वो अनुपमा की टीम का हिस्सा नहीं बनेगी. इसी बीच अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा.इधर अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कॉम्पिटिशन के मेकर्स अनुपमा और राही के झगड़े की वीडियो वायरल कर देंगे. राही को मिलेंगे ताने वीडियो वायरल होते ही राही और अनुपमा पर कई तरह के आरोप लगेंगे. कुछ लोग ये कहना शुरू कर देंगे कि अनुपमा की वजह से ही राही फिनाले में पहुंची है.इधर जस्सी का भी गुस्सा ठंडा हो जाएगा और वो अनुपमा के संग फिर से टीम बना लेगी.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) फिनाले के लिए अनुपमा अपनी टीम के साथ मिलकर खूब मेहनत करेगी. पंडित मनोहर इस दौरान अनुपमा को फुल सपोर्ट करेंगे.राही को पता चलेगा कि फिनाले में उसका सामना अनुपमा से होने वाला है तो वो हैरान हो जाएगी. ऐसे में वसुंधरा और ख्याति भी राही को सपोर्ट करेंगी और कहेंगी कि अब इसे हर हाल में जीतना होगा. अनुज की होगी एंट्री एक बार फिर डांस से पहले अनुपमा मुसीबत में फंसने वाली है. क्योंकि उसकी टीम इस बार उसे धोखा देगी. अनुपमा इसी बीच एक शख्स से टकराने वाली है, जो कोई और नहीं अनुज होगा.आपको बता दें कि इधर प्रेम अनुज की तलाश में लगा हुआ है. राही को अनुपमा देगी ट्रॉफी उसी की वजह से सालों पहले खोय़ा हुआ अनुज मिलेगा. राही का भी जल्द ही अनुज से सामना होगा. उसके बाद अनुज और अनुपमा एक साथ डांस करके कॉम्पिटिशन जीत लेंगे. विनर बनने के बाद अनुपमा अपनी बेटी राही को ट्रॉफी दे देगी. ये भी कहा जा रहा है कि जल्द ही राही अपनी मां अनुपमा को माफ कर देगी. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई

Jul 25, 2025 - 11:30
 0
Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटीशन में अपने 'पहले प्यार' से मिलेगी 'अनुपमा', राही शुरू करेगी नया तमाशा!

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा को देखते ही वसुंधरा, ख्याति और राही बुरी तरह से बौखला गई हैं. उनको ऐसा लगने लगा है कि अनुपमा की वापसी के बाद उनकी लाइफ में फिर से कुछ बुरा होगा.

अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुपमा को जस्सी घर से निकाल देती है. लेकिन उसी वक्त पंडित मनोहर वहां पहुंचते हैं और वो अनुपमा को अपने घर ले जाते हैं. इसी बीच अनुपमा को पता चलता है कि उसकी टीम फिलाने में एंट्री कर चुकी है.

राही-अनुपमा की वीडियो होगी वायरल

इस बार जस्सी कहती है कि वो अनुपमा की टीम का हिस्सा नहीं बनेगी. इसी बीच अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा.इधर अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कॉम्पिटिशन के मेकर्स अनुपमा और राही के झगड़े की वीडियो वायरल कर देंगे.

राही को मिलेंगे ताने

वीडियो वायरल होते ही राही और अनुपमा पर कई तरह के आरोप लगेंगे. कुछ लोग ये कहना शुरू कर देंगे कि अनुपमा की वजह से ही राही फिनाले में पहुंची है.इधर जस्सी का भी गुस्सा ठंडा हो जाएगा और वो अनुपमा के संग फिर से टीम बना लेगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

फिनाले के लिए अनुपमा अपनी टीम के साथ मिलकर खूब मेहनत करेगी. पंडित मनोहर इस दौरान अनुपमा को फुल सपोर्ट करेंगे.राही को पता चलेगा कि फिनाले में उसका सामना अनुपमा से होने वाला है तो वो हैरान हो जाएगी. ऐसे में वसुंधरा और ख्याति भी राही को सपोर्ट करेंगी और कहेंगी कि अब इसे हर हाल में जीतना होगा.

अनुज की होगी एंट्री

एक बार फिर डांस से पहले अनुपमा मुसीबत में फंसने वाली है. क्योंकि उसकी टीम इस बार उसे धोखा देगी. अनुपमा इसी बीच एक शख्स से टकराने वाली है, जो कोई और नहीं अनुज होगा.आपको बता दें कि इधर प्रेम अनुज की तलाश में लगा हुआ है.

राही को अनुपमा देगी ट्रॉफी

उसी की वजह से सालों पहले खोय़ा हुआ अनुज मिलेगा. राही का भी जल्द ही अनुज से सामना होगा. उसके बाद अनुज और अनुपमा एक साथ डांस करके कॉम्पिटिशन जीत लेंगे. विनर बनने के बाद अनुपमा अपनी बेटी राही को ट्रॉफी दे देगी. ये भी कहा जा रहा है कि जल्द ही राही अपनी मां अनुपमा को माफ कर देगी.

ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow