Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में आएगा अब तक का सबसे धमाकेदार ट्विस्ट, राही की जिंदगी बर्बाद करेंगी ख्याति और वसुंधरा
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में डांस कॉम्पिटिशन के ट्रैक को देख अब दर्शक लगभग बोर हो चुके हैं. क्योंकि कॉम्पिटिशन के दौरान मेकर्स ने इतने ट्विस्ट एंड टर्न दिखा दिए हैं कि दर्शकों का दिमाग अब चकरा गया है. शो के देख अब तो ऐसा लगने लगा है कि हर कोई अनुपमा का दुश्मन है. पहले तो अनुपमा कमरे में बंद हो जाती है और पराग उसकी हेल्प करता है. उसके बाद देखने को मिला की अनुपमा को दिखना तक बंद हो जाता है. ऐसे में वो बिना दिखे ही डांस करती है. इसी बीच अब शो में नया तमाशा होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की विनर बन जाएगी. ख्याति-वसुंधरा का होगा बुरा हाल डांस रानीज की टीम इसका जश्न मनाएगी. हालांकि, शो जीतने के बाद अनुपमा अस्पताल पहुंचेगी. वहीं, देविका की तबियत भी काफी ज्यादा खराब हो जाएगी.ऐसे में वो अनुपमा को अपनी आंखें देने का फैसला करेगी. इधर, अनुपमा की जीत की वजह से ख्याति और वसुंधरा का काफी बुरा हाल होने वाला है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) वहीं, प्रेम और पराग अनुपमा की जीत का जश्न मनाएंगे. राही को दोनों समझाएंगे कि जीत और हार तो लगी ही रहती है. अनुपमा ठीक होने के बाद देविका की आखिरी इच्छा पूरी करेगी. वो फैसला करेगी कि अपनी बची हुई लाइफ में केवल डांस करेगी. शाह परिवार को छोड़ अनुपमा एक बार फिर आगे बढ़ने का फैसला लेगी. वो डांस रानीज के साथ वापस मुंबई जाने वाली है. उसे वहां चौटकर काफी अच्छा लगने वाला है. मुंबई में अनुपमा का शानदार तरीके से स्वागत होगा. अनुपमा को एहसास होगा कि वो बहुत फेमस हो गई है. अनुपमा को फेम मिलने से राही सदमे में चली जाएगी. इधर, ख्याति और वसुंधरा ताने मार मारकर राही को खूब परेशान करने वाली हैं. इस दौरान प्रेम राही को सपोर्ट करेगा. ये भी पढ़ें:-21वीं सदी की सबसे बेहतरीन 7 टाइमलेस फिल्में, जिसने भी एक बार देखी वो देखता है बार-बार

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में डांस कॉम्पिटिशन के ट्रैक को देख अब दर्शक लगभग बोर हो चुके हैं. क्योंकि कॉम्पिटिशन के दौरान मेकर्स ने इतने ट्विस्ट एंड टर्न दिखा दिए हैं कि दर्शकों का दिमाग अब चकरा गया है. शो के देख अब तो ऐसा लगने लगा है कि हर कोई अनुपमा का दुश्मन है.
पहले तो अनुपमा कमरे में बंद हो जाती है और पराग उसकी हेल्प करता है. उसके बाद देखने को मिला की अनुपमा को दिखना तक बंद हो जाता है. ऐसे में वो बिना दिखे ही डांस करती है. इसी बीच अब शो में नया तमाशा होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की विनर बन जाएगी.
ख्याति-वसुंधरा का होगा बुरा हाल
डांस रानीज की टीम इसका जश्न मनाएगी. हालांकि, शो जीतने के बाद अनुपमा अस्पताल पहुंचेगी. वहीं, देविका की तबियत भी काफी ज्यादा खराब हो जाएगी.ऐसे में वो अनुपमा को अपनी आंखें देने का फैसला करेगी. इधर, अनुपमा की जीत की वजह से ख्याति और वसुंधरा का काफी बुरा हाल होने वाला है.
View this post on Instagram
वहीं, प्रेम और पराग अनुपमा की जीत का जश्न मनाएंगे. राही को दोनों समझाएंगे कि जीत और हार तो लगी ही रहती है. अनुपमा ठीक होने के बाद देविका की आखिरी इच्छा पूरी करेगी. वो फैसला करेगी कि अपनी बची हुई लाइफ में केवल डांस करेगी. शाह परिवार को छोड़ अनुपमा एक बार फिर आगे बढ़ने का फैसला लेगी.
वो डांस रानीज के साथ वापस मुंबई जाने वाली है. उसे वहां चौटकर काफी अच्छा लगने वाला है. मुंबई में अनुपमा का शानदार तरीके से स्वागत होगा. अनुपमा को एहसास होगा कि वो बहुत फेमस हो गई है. अनुपमा को फेम मिलने से राही सदमे में चली जाएगी. इधर, ख्याति और वसुंधरा ताने मार मारकर राही को खूब परेशान करने वाली हैं. इस दौरान प्रेम राही को सपोर्ट करेगा.
ये भी पढ़ें:-21वीं सदी की सबसे बेहतरीन 7 टाइमलेस फिल्में, जिसने भी एक बार देखी वो देखता है बार-बार
What's Your Reaction?






