Anupama Spoiler: 'अनुपमा' की जिंदगी में आएगा अब तक का सबसे बड़ा तूफान, नफरत की आग में ख्याति कर देगी ये काम
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों खूब ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है. दर्शकों को लग रहा था कि तमाम ड्रामे के बाद अब डांस कॉम्पिटिशन अच्छे से खत्म हो जाएगा. लेकिन, गौतम, ख्याति और वसुंधरा के रहते ऐसा कैसे हो सकता है. इन लोगों ने अनुपमा को चैन से ना जीने देने की ठान ली है. शो में अब तक देखने को मिला कि गौतम की वजह से क्रू का मेंबर अनुपमा को गलत रास्ता बता देता है. उसके बाद अनुपमा को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है. शो में अब खूब तमाशा होने वाला है. विनर बनेगी अनुपमा खुद को बचाने के लिए अनुपमा खिड़की तोड़ने की कोशिश करती है, हालांकि वो कुर्सी से गिर जाती है. लेकन बिना देर किए पराग अनुपमा को बचा लेता है.अनुपमा फिनाले में डांस करती है और विनर बन जाती है. हालांकि, डांस से पहले ही उसके आंखों की रोशनी चली जाती है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) नफरत की आग में जलेगी ख्याति दरअसल, नफरत की आग में ख्याति अनुपमा से बदला लेने के बारे में सोचेगी और आई ड्रॉप चेंज कर देगी, जिससे वो अंधी हो जाए और डांस ना कर पाए. वो परेशान हो जाती है लेकिन सोचती है नृत्य आंखों से नहीं मन से किया जाता है. विनर बनने के बाद अनुपमा बेहोश हो जाएगी और उसकी हालत देख परिवार के लोग घबराने वाले हैं. राही के मन में जगेगा मां के लिए प्यार अनुपमा को बिना देर किए अस्पताल में एडमिट करवाया जाएगा. उसकी कंडीशन देख डांस रानीज घबरा जाएंगी. अनुपमा की हालत देख राही के मन में अचानक मां के लिए प्यार जग जाएगा. देविका की कंडीशन इसी बीच ज्यादा खराब हो जाएगी. सब को पता चलेगा कि उसे फोर्थ स्टेज कैंसर है. राही हारने के बाद वसुंधरा और ख्याति से खरी-खोटी सुनने वाली है. हालांकि, प्रेम और पराग मिलकर राही को सपोर्ट करेगा. राही से पराग बिजनेस ज्वॉइन करने के लिए बोलेगा. ख्याति और वसुंधरा भड़क जाएंगी. वहीं, राही भी इस ऑफर को ठुकरा देगी. देविका की हालत खराब होगी. हालांकि, वो ऐलान करेगी कि अपनी आंखें अनुपमा को दे देगी. ये भी पढ़ें:-अदा शर्मा: 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में इन दिनों खूब ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है. दर्शकों को लग रहा था कि तमाम ड्रामे के बाद अब डांस कॉम्पिटिशन अच्छे से खत्म हो जाएगा. लेकिन, गौतम, ख्याति और वसुंधरा के रहते ऐसा कैसे हो सकता है.
इन लोगों ने अनुपमा को चैन से ना जीने देने की ठान ली है. शो में अब तक देखने को मिला कि गौतम की वजह से क्रू का मेंबर अनुपमा को गलत रास्ता बता देता है. उसके बाद अनुपमा को एक कमरे में बंद कर दिया जाता है. शो में अब खूब तमाशा होने वाला है.
विनर बनेगी अनुपमा
खुद को बचाने के लिए अनुपमा खिड़की तोड़ने की कोशिश करती है, हालांकि वो कुर्सी से गिर जाती है. लेकन बिना देर किए पराग अनुपमा को बचा लेता है.अनुपमा फिनाले में डांस करती है और विनर बन जाती है. हालांकि, डांस से पहले ही उसके आंखों की रोशनी चली जाती है.
View this post on Instagram
नफरत की आग में जलेगी ख्याति
दरअसल, नफरत की आग में ख्याति अनुपमा से बदला लेने के बारे में सोचेगी और आई ड्रॉप चेंज कर देगी, जिससे वो अंधी हो जाए और डांस ना कर पाए. वो परेशान हो जाती है लेकिन सोचती है नृत्य आंखों से नहीं मन से किया जाता है. विनर बनने के बाद अनुपमा बेहोश हो जाएगी और उसकी हालत देख परिवार के लोग घबराने वाले हैं.
राही के मन में जगेगा मां के लिए प्यार
अनुपमा को बिना देर किए अस्पताल में एडमिट करवाया जाएगा. उसकी कंडीशन देख डांस रानीज घबरा जाएंगी. अनुपमा की हालत देख राही के मन में अचानक मां के लिए प्यार जग जाएगा. देविका की कंडीशन इसी बीच ज्यादा खराब हो जाएगी. सब को पता चलेगा कि उसे फोर्थ स्टेज कैंसर है. राही हारने के बाद वसुंधरा और ख्याति से खरी-खोटी सुनने वाली है.
हालांकि, प्रेम और पराग मिलकर राही को सपोर्ट करेगा. राही से पराग बिजनेस ज्वॉइन करने के लिए बोलेगा. ख्याति और वसुंधरा भड़क जाएंगी. वहीं, राही भी इस ऑफर को ठुकरा देगी. देविका की हालत खराब होगी. हालांकि, वो ऐलान करेगी कि अपनी आंखें अनुपमा को दे देगी.
ये भी पढ़ें:-अदा शर्मा: 10 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
What's Your Reaction?






