Anupama 5 Maha Twist: अंधी होगी 'अनुपमा', ये शख्स करेगा आंखें डोनेट, शाह हाउस में होगी एक और मौत

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में मेकर्स डांस कॉम्पिटिशन को लंबा खींच रहे हैं. शो की कहानी कहीं ना कहीं लोगों को बोर कर रही थी. ऐसे में मेकर्स ने शो में नया तड़का लगाने के बारे में सोच लिया है. अनुपमा में अब जल्द ही एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. गौतम बनाएगा नया प्लान अनुपमा में अभी तक देखने को मिला कि राही अपनी मां को हरा नहीं पाती है. वो माही की वजह से गिर जाती है. ऐसे में राही के अंदर ये डर बैठ जाता है कि अब वो अनुपमा को नहीं हरा पाएगी. इधर, अनुपमा को फंसाने के लिए गौतम गांधी एक नया प्लान बनाएगा. खिड़की के जरिए भागने की कोशिश करेगी अनुपमा इसी बीच शो में एक नया बवाल मचने वाला है, जिसकी वजह से अनुपमा अंधी हो जाएगी.शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को गौतम एक कमरे में बंद कर देता है. अनुपमा इस कमरे से बाहर निकलने के लिए कई तरीके अपनाती है. वो खिड़की के जरिए भी अंधेरे कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती है.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) पराग करेगा हेल्प शीशा तोड़ने के चक्कर में अनुपमा गिर जाती है. इसी बीच पराग को पता चलने वाला है कि अनुपमा को कमरे में बंद कर दिया गया है. ऐसे में वो अनुपमा को उस कमरे से बाहर निकालने वाला है. कमरे से बाहर निकलने के बाद अनुपमा अपना परफॉर्मेंस देगी. अनुपमा को देख डांस रानी चैन की सांस लेने वाली हैं. अंधी होगी अनुपमा फिनाले में राही को अनुपमा हरा देगी. विनर बनने के बाद अनुपमा की आंखों की रोशनी चली जाएगी. इस वजह से अनुपमा काफी घबराने वाली है. फैमिली वाले उसे लेकर अस्पताल जाएंगे. इस दौरान सबको पता चलेगा कि वो अंधी हो गई है.अनुपमा आंख की रोशनी जाने की वजह से बेहोश हो जाएगी. देविका देगी अनुपमा को अपनी आंखें इस दौरान राही को अपनी मां की चिंता सताएगी. वो ससुरालवालों से लडकर अपनी मां के पास जाने वाली है. इस दौरान राही और प्रेम में भी झगड़ा होने वाला है. शो में जल्द ही सबको पता चलेगा कि देविका को स्टेज 4 कैंसर है और जल्द ही उसकी मौत होने वाली है. मरने से पहले अनुपमा को अपनी आंखें देकर जाएगी देविका. अनुपमा को आंख देने से पहले ही देविका की मौत हो जाएगी. इसका सदमा अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. ये भी पढ़ें:-श्रीमा राय ग्लैमर में नहीं हैं ननद ऐश्वर्या से कम, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी लगती हैं कयामत, देखें 10 फोटो  

Sep 10, 2025 - 14:30
 0
Anupama 5 Maha Twist: अंधी होगी 'अनुपमा', ये शख्स करेगा आंखें डोनेट, शाह हाउस में होगी एक और मौत

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में मेकर्स डांस कॉम्पिटिशन को लंबा खींच रहे हैं. शो की कहानी कहीं ना कहीं लोगों को बोर कर रही थी. ऐसे में मेकर्स ने शो में नया तड़का लगाने के बारे में सोच लिया है. अनुपमा में अब जल्द ही एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

गौतम बनाएगा नया प्लान

अनुपमा में अभी तक देखने को मिला कि राही अपनी मां को हरा नहीं पाती है. वो माही की वजह से गिर जाती है. ऐसे में राही के अंदर ये डर बैठ जाता है कि अब वो अनुपमा को नहीं हरा पाएगी. इधर, अनुपमा को फंसाने के लिए गौतम गांधी एक नया प्लान बनाएगा.

खिड़की के जरिए भागने की कोशिश करेगी अनुपमा

इसी बीच शो में एक नया बवाल मचने वाला है, जिसकी वजह से अनुपमा अंधी हो जाएगी.शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को गौतम एक कमरे में बंद कर देता है. अनुपमा इस कमरे से बाहर निकलने के लिए कई तरीके अपनाती है. वो खिड़की के जरिए भी अंधेरे कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

पराग करेगा हेल्प

शीशा तोड़ने के चक्कर में अनुपमा गिर जाती है. इसी बीच पराग को पता चलने वाला है कि अनुपमा को कमरे में बंद कर दिया गया है. ऐसे में वो अनुपमा को उस कमरे से बाहर निकालने वाला है. कमरे से बाहर निकलने के बाद अनुपमा अपना परफॉर्मेंस देगी. अनुपमा को देख डांस रानी चैन की सांस लेने वाली हैं.

अंधी होगी अनुपमा

फिनाले में राही को अनुपमा हरा देगी. विनर बनने के बाद अनुपमा की आंखों की रोशनी चली जाएगी. इस वजह से अनुपमा काफी घबराने वाली है. फैमिली वाले उसे लेकर अस्पताल जाएंगे. इस दौरान सबको पता चलेगा कि वो अंधी हो गई है.अनुपमा आंख की रोशनी जाने की वजह से बेहोश हो जाएगी.

देविका देगी अनुपमा को अपनी आंखें

इस दौरान राही को अपनी मां की चिंता सताएगी. वो ससुरालवालों से लडकर अपनी मां के पास जाने वाली है. इस दौरान राही और प्रेम में भी झगड़ा होने वाला है. शो में जल्द ही सबको पता चलेगा कि देविका को स्टेज 4 कैंसर है और जल्द ही उसकी मौत होने वाली है. मरने से पहले अनुपमा को अपनी आंखें देकर जाएगी देविका. अनुपमा को आंख देने से पहले ही देविका की मौत हो जाएगी. इसका सदमा अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें:-श्रीमा राय ग्लैमर में नहीं हैं ननद ऐश्वर्या से कम, दो बच्चों की मां बनने के बाद भी लगती हैं कयामत, देखें 10 फोटो

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow