Anupama: मजबूरी में एक बार फिर से अनुपमा दांव पर लगाएगी अपनी इज्जत? राही का अपनी 'मां' पर फूटेगा गुस्सा!

राजन शाही अपने शो अनुपमा को टीआरपी में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन अनुपमा मजेदार होता जा रहा है.अभी तक आपने देखा कि डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए अनुपमा जी-जान लगा देती है. हालांकि, वो खुद इस डांस नहीं करने वाली होती है. वहीं, शो का अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट से भरा नजर आने वाला है. आइए बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा.लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि डांसिंग रानीज को डांस सिखाते वक्त पंडित मनोहर के पैर में मोच आ जाती है. अनुपमा होगी परेशान उसके बाद पंडित मनोहर को अनुपमा के अलावा कोई ऑप्शन नजर नहीं आएगा. वो कहेंगे कि अब अनुपमा को ही डांसिंग रानीज का कोच बनना होगा, वरना इन महिलाओं का सापना टूट जाएगा.ऐसे में पंडित मनोहर की बातें सुन अनुपमा परेशान हो जाएगी. वो समझ नहीं पाएगी कि 8 महीने बाद फिर से कैसे पारों में घुंघरू बांधे.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) वहीं, अनुपमा के हाथों में पंडित मनोहर घुंघरू थमा देंगे, उसके बाद वो कोच बनने के लिए राजी हो जाएगी.उसके बाद अपनी टीम को लेकर अनुपमा कॉम्पटीशन में नाम रजिस्टर करवाने पहुंचेगी. अनुपमा की टीम इस कॉम्पटीशन को लेकर काफी खुश नजर आती है.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)   वहीं,जसप्रीत को ये डर सताएगा कि कहीं टीम का कोई सदस्य शो को बीच में ना छोड़ दे. वहीं, अनुपमा को जसप्रीत की बातें इफेक्ट करेंगी.दूसरी तरफ, प्रेम के सामने एक बार फिर राही अपनी मां अनुपमा पर गुस्सा करती नजर आएगी. राही बोलती है वो किसी की परछाई बनकर नहीं जीना चाहती है, मम्मी की तो बिल्कुल नहीं.जल्द ही, अनुपमा और रही को एक साथ ताल से ताल मिलाते हुए देखा जाएगा. ये भी पढ़ें:-‘पंचायत 4’ में 'रिंकी' ने Kiss करने से कर दिया था इंकार, अब 'सचिव जी' बोले- 'कहानी में मजा आना...'    

Jul 8, 2025 - 11:30
 0
Anupama: मजबूरी में एक बार फिर से अनुपमा दांव पर लगाएगी अपनी इज्जत? राही का अपनी 'मां' पर फूटेगा गुस्सा!

राजन शाही अपने शो अनुपमा को टीआरपी में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन अनुपमा मजेदार होता जा रहा है.अभी तक आपने देखा कि डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए अनुपमा जी-जान लगा देती है.

हालांकि, वो खुद इस डांस नहीं करने वाली होती है. वहीं, शो का अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट से भरा नजर आने वाला है. आइए बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा.लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि डांसिंग रानीज को डांस सिखाते वक्त पंडित मनोहर के पैर में मोच आ जाती है.

अनुपमा होगी परेशान

उसके बाद पंडित मनोहर को अनुपमा के अलावा कोई ऑप्शन नजर नहीं आएगा. वो कहेंगे कि अब अनुपमा को ही डांसिंग रानीज का कोच बनना होगा, वरना इन महिलाओं का सापना टूट जाएगा.ऐसे में पंडित मनोहर की बातें सुन अनुपमा परेशान हो जाएगी. वो समझ नहीं पाएगी कि 8 महीने बाद फिर से कैसे पारों में घुंघरू बांधे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

वहीं, अनुपमा के हाथों में पंडित मनोहर घुंघरू थमा देंगे, उसके बाद वो कोच बनने के लिए राजी हो जाएगी.उसके बाद अपनी टीम को लेकर अनुपमा कॉम्पटीशन में नाम रजिस्टर करवाने पहुंचेगी. अनुपमा की टीम इस कॉम्पटीशन को लेकर काफी खुश नजर आती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

 

वहीं,जसप्रीत को ये डर सताएगा कि कहीं टीम का कोई सदस्य शो को बीच में ना छोड़ दे. वहीं, अनुपमा को जसप्रीत की बातें इफेक्ट करेंगी.दूसरी तरफ, प्रेम के सामने एक बार फिर राही अपनी मां अनुपमा पर गुस्सा करती नजर आएगी. राही बोलती है वो किसी की परछाई बनकर नहीं जीना चाहती है, मम्मी की तो बिल्कुल नहीं.जल्द ही, अनुपमा और रही को एक साथ ताल से ताल मिलाते हुए देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-‘पंचायत 4’ में 'रिंकी' ने Kiss करने से कर दिया था इंकार, अब 'सचिव जी' बोले- 'कहानी में मजा आना...'

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow