दहेज प्रथा को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार विवादों से घिरे।

अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए सड़क सुरक्षा के एक नए विज्ञापन पर विवाद प�...

Sep 12, 2022 - 12:33
 0  2

अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए सड़क सुरक्षा के एक नए विज्ञापन पर विवाद पैदा हो गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर भी आरोप लग रहे हैं। इंटरनेट से लेकर तमाम राजनेताओं और दूसरे लोगों ने इस एड को लेकर आपत्ति जताई है।उनका कहना है कि ये एड दहेज को प्रमोट कर रहा है।मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

दरअसल मामला ये है कि देश के बड़े बिजनेस मैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई। इस एक्सिडेंट के बाद सड़क सुरक्षा का मामला हर तरफ चर्चा में है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार पर फिल्माए गए कई विज्ञापन जारी किए गए हैं।

गडकरी ने नए विज्ञापन सोशल मीडिया में शेयर किए
मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये नए विज्ञापन शेयर किए हैं।साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को उनके सामाजिक सरोकार वाले कामों के लिए तारीफ करते हुए धन्यवाद भी दिया है।इन्हीं विज्ञापनों में से एक को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

क्या है विज्ञापन
इस एड पर आपत्ति जताई जा रही है कि यह दहेज को बढ़ावा देने वाला है। अक्षय कुमार के इस एड वीडियो में एक पिता को दुल्हन की विदाई पर रोते हुए दिखाया गया है। तभी पुलिसकर्मी के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार वहां आते हैं और नवविवाहित जोड़े को सिर्फ दो एयरबैग वाली कार में भेजने के लिए पिता को ताना मारते हैं। कहते हैं कि बेटी की सुरक्षा चाहते हैं तो 6 एयर बैग वाली कार दीजिए।

अब इसी थीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कई विपक्षी पार्टी के लोग इस पर तंज कस रहे हैं। फ्लॉप हो रही फिल्मों से परेशान अक्षय पर ये नया विवाद खड़ा हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow