Abhishek Bachchan नंबर वन की रेस में सबसे आगे, पिछले 2 साल का ट्रेंड देता है गवाही, शाहरुख-सलमान को दे रहे तगड़ा कंपटीशन
Housefull 5 Actor Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान को भी 'हाउसफुल 5' एक्टर अभिषेक बच्चन लगातार कंपटीशन दे रहे हैं. पिछले दो सालों में अगर देखा जाए तो अब अभिषेक बच्चन को हल्के में लेना गलत ही होगा. शाहरुख की वापसी पर लंबा गैप भी शाहरुख खान ने पठान,जवान और डंकी जैसी फिल्में देकर जबरदस्त कमबैक किया था. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद से वो दोबारा फिर स्क्रीन पर नजर नहीं आए. सलमान की फिल्में पहले जैसी नहीं रहीं सलमान खान ने किसी की भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज हुईं लेकिन इनमें पहले जैसी बात नहीं रही, जैसा कि उनकी पहले की फिल्मों में रहती थी. फैंस का कहना है कि अब कंटेंट चाहिए, केवल स्टारडम से ही काम नहीं चलेगा. View this post on Instagram A post shared by prime video IN (@primevideoin) नंबर 1 पर अभिषेक बच्चन वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. ओटीटी हो या थिएटर, हर जगह छाए रहते हैं. 2024 में आई वॉन्ट टू टॉक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाया था और साथ ही अभिषेक को क्रिटिक्स से तारीफें भी मिली थीं. फिर इस साल 2025 की शुरुआत में बी हैप्पी ने प्राइम वीडियो पर नंबर 1 पर ट्रेंड किया था, जिसे लोगों ने भी देखना काफी पसंद किया था. हाउसफुल 5 में भी दिखा जलवा अभी हाल ही में इनकी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज होने के साथ ही पहले ही दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, साथ ही ये 160 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर चुकी है. ये फिल्म पूरी तरह मस्ती , कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है, दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के बाद अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ की. दसवीं और घूमर ने दिखाई रेंज अभिषेक की फिल्मों की खासियत ये है कि वो हर बार कुुछ नया करते हैं. दसवीं जैसी सोशल कॉमेडी हो या घूमर जैसी मोटिवेशनल स्पोर्ट्स फिल्म, उन्होंने हर किरदार को दिल से निभाया है. बता दें, नेटफ्लिक्स पर दसवीं भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुकी है. जहां बाकी स्टार्स साल में एक दो फिल्मों में दिखते हैं, अभिषेक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं. यही वजह है कि लोग अब कहने लगे हैं कि 2025 में अगर कोई नंबर 1 स्टार है, तो वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन हैं.

Housefull 5 Actor Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान को भी 'हाउसफुल 5' एक्टर अभिषेक बच्चन लगातार कंपटीशन दे रहे हैं. पिछले दो सालों में अगर देखा जाए तो अब अभिषेक बच्चन को हल्के में लेना गलत ही होगा.
शाहरुख की वापसी पर लंबा गैप भी
शाहरुख खान ने पठान,जवान और डंकी जैसी फिल्में देकर जबरदस्त कमबैक किया था. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद से वो दोबारा फिर स्क्रीन पर नजर नहीं आए.
सलमान की फिल्में पहले जैसी नहीं रहीं
सलमान खान ने किसी की भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज हुईं लेकिन इनमें पहले जैसी बात नहीं रही, जैसा कि उनकी पहले की फिल्मों में रहती थी. फैंस का कहना है कि अब कंटेंट चाहिए, केवल स्टारडम से ही काम नहीं चलेगा.
View this post on Instagram
नंबर 1 पर अभिषेक बच्चन
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. ओटीटी हो या थिएटर, हर जगह छाए रहते हैं. 2024 में आई वॉन्ट टू टॉक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाया था और साथ ही अभिषेक को क्रिटिक्स से तारीफें भी मिली थीं. फिर इस साल 2025 की शुरुआत में बी हैप्पी ने प्राइम वीडियो पर नंबर 1 पर ट्रेंड किया था, जिसे लोगों ने भी देखना काफी पसंद किया था.
हाउसफुल 5 में भी दिखा जलवा
अभी हाल ही में इनकी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज होने के साथ ही पहले ही दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, साथ ही ये 160 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर चुकी है. ये फिल्म पूरी तरह मस्ती , कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है, दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के बाद अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ की.
दसवीं और घूमर ने दिखाई रेंज
अभिषेक की फिल्मों की खासियत ये है कि वो हर बार कुुछ नया करते हैं. दसवीं जैसी सोशल कॉमेडी हो या घूमर जैसी मोटिवेशनल स्पोर्ट्स फिल्म, उन्होंने हर किरदार को दिल से निभाया है. बता दें, नेटफ्लिक्स पर दसवीं भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुकी है.
जहां बाकी स्टार्स साल में एक दो फिल्मों में दिखते हैं, अभिषेक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं. यही वजह है कि लोग अब कहने लगे हैं कि 2025 में अगर कोई नंबर 1 स्टार है, तो वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन हैं.
What's Your Reaction?






