क्या प्रीति जिंटा ने सलमान खान को कभी किया था डेट? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब- 'वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं'

फैन के सवाल पर प्रीति जिंटा ने सलमान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं' और डेटिंग अफवाहों को...

Dec 28, 2024 - 12:30
Dec 28, 2024 - 13:22
 0
क्या प्रीति जिंटा ने सलमान खान को कभी किया था डेट? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब- 'वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं'

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी थीं और दर्शकों के दिलों पर राज किया था. एक्ट्रेस ने सलमान खान संग भी कई फिल्में कीं और रियल लाइमें भी दोनों स्टार्स की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इन सबके बीच प्रीति ने सलमान खान के 59वें बर्थडे पर एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर एक्टर को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया था.

प्रीति जिंटा ने सलमान खान को खास अंदाज में बर्थडे किया था विश

सलमान खान के स्पेशल डे पर, प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पर्सनल एल्बम से सलमान खान संग अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं थी. साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था, प्रीति ने सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे सलमान खान, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. बाकी जब मैं आपसे बात करूंगी तो आपको बताऊंगी.. और हां, हमें और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी! टिंग.”

 

क्या प्रीति ने सलमान खान को किया है डेट?

प्रीति की सलमान खान के लिए शेयर की गई बर्थडे पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने लगे हाथों एक्ट्रेस से पूछ डाला कि क्या उन्होंने कभी सलमान खान को ऑफ-स्क्रीन डेट किया था. फैन ने पूछा था, "क्या आप दोनों ने कभी डेट किया?" वहीं फैन के इस सवाल का एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. प्रीति ने लिखा, “नहीं, बिल्कुल नहीं! वह मेरा परिवार है, मेरा सबसे करीबी दोस्त है, और मेरे पति का भी दोस्त है... अगर आप सोच रहे हों तो, सॉरी!”


धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ सलमान खान का बर्थडे

इसी बीच सलमान ने अपनी बहन अर्पिता के घर पर अपना बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.जिसमें बी टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इसके बाद सुपरस्टार अपने करीबी दोस्तों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट द्वारा होस्ट किए गए अपने ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए जामनगर के लिए रवाना हो गए थे. यहां काफी धूमधाम के साथ सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

सलमान खान प्रोफेशनल फ्रंट

वहीं प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो  सलमान अपने जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीज़र ट्रेलर जारी करने वाले थे. हालांकि, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टीजर 27 दिसंबर को रिलीज नहीं हो सका. लेकिन आज इसे जारी किया जाएगा. वहीं ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow