7 करोड़ की Rolls Royce से Land Rover तक! Hrithik Roshan का लग्जरी कार कलेक्शन देख अमीर भी शर्मा जाए
ऋतिक रोशन ना सिर्फ बॉलीवुड के हैंडसम और बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार किड भी है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 3130 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास मुंबई में आलीशान घर, तगड़े बैंक बैलेंस के अलावा कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. आज उनका कार कलेक्शन हम आपको दिखाएंगे. रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज़ - ऋतिक रोशन के गैराज में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज भी शामिर है. इस कार की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जाती है. कई बार वो इस में सफर करते नजर आ चुके हैं. लैंड रोवर रेंज रोवर - ऋतिक के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर भी शामिल है. इस कार की कीमत 1.5 करोड़ के करीब है. मेबैक एस600 - ऋतिक की ये कार भी काफी लग्जरी और आरामदायक हैं. इसके साथ ही इसमें एक ऐसा फीचर भी है. जिससे एक बटन दबाते ही, ये स्पीड मॉन्स्टर में बदल सकती है. पोर्श कायेन टर्बो - ये एक शानजार SUV है. ऋतिक ने इसे साल 2006 में खरीदा था. इस वक्त इसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये थी. इसमें कई लग्जरी फीचर्स हैं. 66 मस्टैंग - ऋतिक मस्टैंग के भी मालिक हैं. इस कार ऋतिक ने साल 2000 में खरीदा था. इसके लिए उन्होंने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे. फेरारी 360 मोडेना - ऋतिक के पास एक फेरारी 360 मोडेना भी है. हालांकि इसका मॉडल थोड़ा पुराना है, लेकिन ये एक क्लासिक कार है. इस कार की कीमत शुरुआत में 2 करोड़ रुपए थी. एस्टन मार्टिन रैपिड एस - ऋतिक के पास एक स्पोर्ट्स कार भी है. ये 550 बीएचपी वाले V12 इंजन के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें आपको बेहतरीन ब्रिटिश इंजीनियरिंग का भी अनुभव मिलता है. ऋतिक ने इस कार को 3.5 करोड़ में खरीदा था. मिनी कूपर कन्वर्टिबल - इनके अलावा ऋतिक के पास एक मिनी कूपर कार भी है, इसे मुंबई की सड़कों पर चलाना काफी आसान रहता है. इसकी कीमत 45.50 लाख रुपए है. ये भी पढ़ें - खान परिवार के बच्चों ने कहां से की है पढ़ाई? सलमान की फैमिली में कौन है मोस्ट एजुकेटेड

ऋतिक रोशन ना सिर्फ बॉलीवुड के हैंडसम और बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार किड भी है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 3130 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास मुंबई में आलीशान घर, तगड़े बैंक बैलेंस के अलावा कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. आज उनका कार कलेक्शन हम आपको दिखाएंगे.
रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज़ - ऋतिक रोशन के गैराज में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज भी शामिर है. इस कार की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जाती है. कई बार वो इस में सफर करते नजर आ चुके हैं.
लैंड रोवर रेंज रोवर - ऋतिक के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर भी शामिल है. इस कार की कीमत 1.5 करोड़ के करीब है.
मेबैक एस600 - ऋतिक की ये कार भी काफी लग्जरी और आरामदायक हैं. इसके साथ ही इसमें एक ऐसा फीचर भी है. जिससे एक बटन दबाते ही, ये स्पीड मॉन्स्टर में बदल सकती है.
पोर्श कायेन टर्बो - ये एक शानजार SUV है. ऋतिक ने इसे साल 2006 में खरीदा था. इस वक्त इसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये थी. इसमें कई लग्जरी फीचर्स हैं.
66 मस्टैंग - ऋतिक मस्टैंग के भी मालिक हैं. इस कार ऋतिक ने साल 2000 में खरीदा था. इसके लिए उन्होंने करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे.
फेरारी 360 मोडेना - ऋतिक के पास एक फेरारी 360 मोडेना भी है. हालांकि इसका मॉडल थोड़ा पुराना है, लेकिन ये एक क्लासिक कार है. इस कार की कीमत शुरुआत में 2 करोड़ रुपए थी.
एस्टन मार्टिन रैपिड एस - ऋतिक के पास एक स्पोर्ट्स कार भी है. ये 550 बीएचपी वाले V12 इंजन के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें आपको बेहतरीन ब्रिटिश इंजीनियरिंग का भी अनुभव मिलता है. ऋतिक ने इस कार को 3.5 करोड़ में खरीदा था.
मिनी कूपर कन्वर्टिबल - इनके अलावा ऋतिक के पास एक मिनी कूपर कार भी है, इसे मुंबई की सड़कों पर चलाना काफी आसान रहता है. इसकी कीमत 45.50 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें -
खान परिवार के बच्चों ने कहां से की है पढ़ाई? सलमान की फैमिली में कौन है मोस्ट एजुकेटेड
What's Your Reaction?






