39 साल पहले इस शो ने देशभर में मचा दी थी धूम, इसे देख 'पंचायत' और' गुल्लक' भी भूल जाएंगे, जानें- कहां है अवेलेबल

आज ओटीटी का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेंट मौजूद हैं. फैमिली ड्रामा और लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सो से भरे शो जैसे पंचायत और गुल्लक तो लोगों के फेवरेट हैं. हालांकि, टीवीएफ या ओटीटी की दुनिया से दशकों पहले, एक ऐसा शो था जिसने पूरे भारत में धूम मचा दी थी. हालाँकि यह शो 39 साल पुराना है, फिर भी इसकी रेलिवेंस आज भी बरकरार है और हर उम्र के लोग इसे एंजॉय कर  सकते हैं. शायद यही वह शो है जो आपको पंचायत और गुल्लक तक भूल जाने पर मजबूर कर देगा. 39 साल पहले आए शो को देख भूल जाएंगे पंचायत-गुल्लकआपको जानकर हैरानी होगी कि एक पुराना टीवी शो है जो अपनी कहानी की वजह से आज भी चर्चा में है. 1986 में आया यह शो दूरदर्शन पर देखने को मिलता था. हम जिस पॉपुलर टीवी शो की बात कर रहे हैं वह 39 साल पहले आया था. इस शो का नाम ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. ये शो मालगुडी डेज़  था जो दूरदर्शन पर आता था. आपको बता दें कि इसके अंग्रेजी में 13 एपिसोड और हिंदी में 50 से ज्यादा एपिसोड थे. आरके नारायण के इस शो को मेकर्स ने पैसे उधार लेकर बनाया था. इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि लोग आज भी इसकी कहानी पर चर्चा करते रहते हैं. इस टीवी शो की IMDb रेटिंग 9.4 है.  शो के पहले तीन सीजन शंकर नाग ने और चौथे सीजन का निर्देशन कविता लंकेश ने किया था.   Indian Railways decided to rename Arasalu Railway station in Shimoga District, to #Malgudi Railway station as homage to the location of the TV show #MalgudiDays. pic.twitter.com/bWnenx5L4t — Bollywoodirect (@Bollywoodirect) August 20, 2023 मालगुडी डेज़ कहां देखें यह शो 80 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था, और भारतीय रेलवे ने कर्नाटक के अरसालु रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रखकर इसे श्रद्धांजलि दी थी अब आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं/ इसी नाम से एक फ़िल्म भी 2020 में रिलीज़ हुई थी. आप अमेज़ॉन प्राइम पर "मालगुडी डेज़" देख सकते हैं. इसे किशोर मूडबिद्री ने लिखा और निर्देशित किया है. मालगुडी डेज़ की क्या थी कहानी और स्टार कास्टब्रिटिश भारत में मालगुडी नामक एक काल्पनिक शहर पर आधारित यह शो तीन अलग-अलग कहानियों पर केंद्रित था - हीरो, स्वामी और उसके दोस्त (एसएएचएफ), और नागा. इस शो में अनंत नाग समेत कई वरिष्ठ कलाकार थे. चाइल्ड आर्टिस्ट मंजूनाथ, ने शो से पहले सिर्फ़ कन्नड़ फ़िल्में ही की थीं, स्वामी के किरदार से वे काफ़ी फेमस हुए थे. लोगों को उनकी शरारती मुस्कान ख़ास तौर पर पसंद आई था. इस शो पर बाद में एक फ़िल्म भी बनी, जिसके लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे. ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज    

Jul 9, 2025 - 15:30
 0
39 साल पहले इस शो ने देशभर में मचा दी थी धूम, इसे देख 'पंचायत' और' गुल्लक' भी भूल जाएंगे, जानें- कहां है अवेलेबल

आज ओटीटी का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेंट मौजूद हैं. फैमिली ड्रामा और लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सो से भरे शो जैसे पंचायत और गुल्लक तो लोगों के फेवरेट हैं. हालांकि, टीवीएफ या ओटीटी की दुनिया से दशकों पहले, एक ऐसा शो था जिसने पूरे भारत में धूम मचा दी थी. हालाँकि यह शो 39 साल पुराना है, फिर भी इसकी रेलिवेंस आज भी बरकरार है और हर उम्र के लोग इसे एंजॉय कर  सकते हैं. शायद यही वह शो है जो आपको पंचायत और गुल्लक तक भूल जाने पर मजबूर कर देगा.

39 साल पहले आए शो को देख भूल जाएंगे पंचायत-गुल्लक
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पुराना टीवी शो है जो अपनी कहानी की वजह से आज भी चर्चा में है. 1986 में आया यह शो दूरदर्शन पर देखने को मिलता था. हम जिस पॉपुलर टीवी शो की बात कर रहे हैं वह 39 साल पहले आया था. इस शो का नाम ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. ये शो मालगुडी डेज़  था जो दूरदर्शन पर आता था. आपको बता दें कि इसके अंग्रेजी में 13 एपिसोड और हिंदी में 50 से ज्यादा एपिसोड थे. आरके नारायण के इस शो को मेकर्स ने पैसे उधार लेकर बनाया था. इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि लोग आज भी इसकी कहानी पर चर्चा करते रहते हैं. इस टीवी शो की IMDb रेटिंग 9.4 है.

 शो के पहले तीन सीजन शंकर नाग ने और चौथे सीजन का निर्देशन कविता लंकेश ने किया था.

 

मालगुडी डेज़ कहां देखें
 यह शो 80 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था, और भारतीय रेलवे ने कर्नाटक के अरसालु रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रखकर इसे श्रद्धांजलि दी थी अब आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं/ इसी नाम से एक फ़िल्म भी 2020 में रिलीज़ हुई थी. आप अमेज़ॉन प्राइम पर "मालगुडी डेज़" देख सकते हैं. इसे किशोर मूडबिद्री ने लिखा और निर्देशित किया है.

मालगुडी डेज़ की क्या थी कहानी और स्टार कास्ट
ब्रिटिश भारत में मालगुडी नामक एक काल्पनिक शहर पर आधारित यह शो तीन अलग-अलग कहानियों पर केंद्रित था - हीरो, स्वामी और उसके दोस्त (एसएएचएफ), और नागा. इस शो में अनंत नाग समेत कई वरिष्ठ कलाकार थे. चाइल्ड आर्टिस्ट मंजूनाथ, ने शो से पहले सिर्फ़ कन्नड़ फ़िल्में ही की थीं, स्वामी के किरदार से वे काफ़ी फेमस हुए थे. लोगों को उनकी शरारती मुस्कान ख़ास तौर पर पसंद आई था. इस शो पर बाद में एक फ़िल्म भी बनी, जिसके लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे.

ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow