37वें दिन भी नहीं थम रही सैयारा, रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ इतना
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है. 37वें दिन सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sacnilk, के मुताबिक, फिल्म ने छठे शनिवार को .65 करोड़ का करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 326.80 करोड़ हो गया है. फिल्म वॉर 2 और कुली के सामने भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फैंस अभी भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं. सैयारा ने हफ्ते दर हफ्ते की ऐसी कमाई सैयारा ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में फिल्म ने 107.75 करोड़ कमाए थे. तीसरे हफ्ते में फिलम ने 28.25 करोड़ कमाए. चौथे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस 14.1 करोड़ रहा. वहीं पांचवे हफ्ते में फिल्म ने 2.95 करोड़ कमाए. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) अहान पांडे का डेब्यू बता दें कि सैयारा से एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. अहान पांडे अनन्या पांडे के कजिन हैं. अहान के पिता का नाम चिक्की पांडे है. वहीं अनीत पड्डा कई पॉपुलर एड्स कर चुकी हैं और वेब शोज का भी हिस्सा रही हैं. सैयारा को YRF ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म को लेकर किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं हुआ था. लेकिन फिल्म को रिव्यूज शानदार मिले और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की था. फिल्म में लव स्टोरी दिखाई गई है, जो यंग जेनरेशन को काफी पसंद आ रही है. फैंस फिल्म देखकर इमोशनल भी हुए. थिएटर से फैंस के इमोशनल होने के कई वीडियोज सामने आए थे. कुछ समय पहले थिएटर में कुली और वॉर 2 भी रिलीज हुई. लेकिन सैयारा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा. ये भी पढ़ें- 6 साल तक शादीशुदा कुमार सानू संग रिलेशनशिप में थीं एक्ट्रेस, बोलीं- सिंगर की पत्नी ने हॉकी स्टिक से हमला किया था

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है.
37वें दिन सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk, के मुताबिक, फिल्म ने छठे शनिवार को .65 करोड़ का करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 326.80 करोड़ हो गया है. फिल्म वॉर 2 और कुली के सामने भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फैंस अभी भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं.
सैयारा ने हफ्ते दर हफ्ते की ऐसी कमाई
सैयारा ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में फिल्म ने 107.75 करोड़ कमाए थे. तीसरे हफ्ते में फिलम ने 28.25 करोड़ कमाए. चौथे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस 14.1 करोड़ रहा. वहीं पांचवे हफ्ते में फिल्म ने 2.95 करोड़ कमाए.
View this post on Instagram
अहान पांडे का डेब्यू
बता दें कि सैयारा से एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. अहान पांडे अनन्या पांडे के कजिन हैं. अहान के पिता का नाम चिक्की पांडे है. वहीं अनीत पड्डा कई पॉपुलर एड्स कर चुकी हैं और वेब शोज का भी हिस्सा रही हैं. सैयारा को YRF ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म को लेकर किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं हुआ था. लेकिन फिल्म को रिव्यूज शानदार मिले और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की था.
फिल्म में लव स्टोरी दिखाई गई है, जो यंग जेनरेशन को काफी पसंद आ रही है. फैंस फिल्म देखकर इमोशनल भी हुए. थिएटर से फैंस के इमोशनल होने के कई वीडियोज सामने आए थे. कुछ समय पहले थिएटर में कुली और वॉर 2 भी रिलीज हुई. लेकिन सैयारा पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें- 6 साल तक शादीशुदा कुमार सानू संग रिलेशनशिप में थीं एक्ट्रेस, बोलीं- सिंगर की पत्नी ने हॉकी स्टिक से हमला किया था
What's Your Reaction?






