30 करोड़ की फिल्म ने 'वॉर 2', 'कुली' से 'परम सुंदरी' तक की बजा दी बैंड! बॉक्स ऑफिस पर कर रही बंपर कमाई

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस समय एक्शन से लेकर रोमांटिक फिल्में तक मौजूद हैं. ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', रजनीकांत की 'कुली' से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' तक बड़े पर्दे पर लगी है. लेकिन इन तमाम फिल्मों को पछाड़ छोटे बजट की मलयालम फिल्म बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म है कल्याणी प्रियदर्शन की फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' है. दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 28 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी स्लो थी, लेकिन फर्स्ट वीकेंड के बाद से 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ और ये अब तक जमकर नोट छाप रही है.           View this post on Instagram                       A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क के मुताबिक 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ और तीसरे दिन 7.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने चौथे दिन 10.1 करोड़ और पांचवें दिन 7.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब फिल्म के छठे दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने अब तक (रात 11 बजे तक) 7.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 38.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 'कुली', 'वॉर 2' और 'परम सुंदरी' को पछाड़ रही 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा''लोका चैप्टर 1 चंद्रा' कलेक्शन के मामले में 'वॉर 2', 'कुली' और 'परम सुंदरी' तक को मात दे रही है. जहां छठे दिन दुलकर सलमान की फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपए कमाए हैं, तो वहीं 'वॉर 2' सिर्फ 65 लाख, 'कुली' 1.10 करोड़ और 'परम सुंदरी' 4.25 करोड़ रुपए में ही सिमट गई है. 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' की बजट और स्टार कास्ट कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बजट महज 30 करोड़ रुपए है. डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नसलेन के. गफूर और सैंडी मास्टर भी अहम रोल में हैं.

Sep 2, 2025 - 23:30
 0
30 करोड़ की फिल्म ने 'वॉर 2', 'कुली' से 'परम सुंदरी' तक की बजा दी बैंड! बॉक्स ऑफिस पर कर रही बंपर कमाई

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस समय एक्शन से लेकर रोमांटिक फिल्में तक मौजूद हैं. ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', रजनीकांत की 'कुली' से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' तक बड़े पर्दे पर लगी है. लेकिन इन तमाम फिल्मों को पछाड़ छोटे बजट की मलयालम फिल्म बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है.

ये फिल्म है कल्याणी प्रियदर्शन की फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' है. दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 28 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी स्लो थी, लेकिन फर्स्ट वीकेंड के बाद से 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ और ये अब तक जमकर नोट छाप रही है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)


'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • सैकनिल्क के मुताबिक 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ और तीसरे दिन 7.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
  • 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने चौथे दिन 10.1 करोड़ और पांचवें दिन 7.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • अब फिल्म के छठे दिन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
  • 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' ने अब तक (रात 11 बजे तक) 7.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 
  • घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 38.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

'कुली', 'वॉर 2' और 'परम सुंदरी' को पछाड़ रही 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा'
'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' कलेक्शन के मामले में 'वॉर 2', 'कुली' और 'परम सुंदरी' तक को मात दे रही है. जहां छठे दिन दुलकर सलमान की फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपए कमाए हैं, तो वहीं 'वॉर 2' सिर्फ 65 लाख, 'कुली' 1.10 करोड़ और 'परम सुंदरी' 4.25 करोड़ रुपए में ही सिमट गई है.

'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' की बजट और स्टार कास्ट

  • कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' का बजट महज 30 करोड़ रुपए है.
  • डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नसलेन के. गफूर और सैंडी मास्टर भी अहम रोल में हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow