30 की उम्र में अरबपति बनने वाली हैं सारा अली खान, कम फिल्में करके भी करोड़पति हैं भाई इब्राहिम अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड का हिस्सा बन गए हैं. सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं इब्राहिम ने इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. दोनों भाई-बहन भले ही एक की पैशन फॉलो कर रहे हों, लेकिन दौलत के मामले में सारा और इब्राहिम के बीच काफी अंतर है. सारा अली खान का घर और कार कलेक्शन साल 2018 की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने सात साल के करियर में खूब पैसा कमाया है. एक्ट्रेस का मुंबई के जुहू में एक शानदार अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए बताई जाती है. सारा के पास 1.3 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास जी-वैगन 350डी, एक जीप कंपास, होंडा सीआर-वी और आल्टो जैसी गाड़ियां हैं. सारा अली खान की इनकम और नेटवर्थ जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान अपनी एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस ब्रांड एडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं. वो Puma और Veet जैसे ब्रांड्स का चेहरा हैं. सारा की एंडोर्समेंट फीस 20 से 25 लाख रुपए बताई जाती है. मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा कुल 55 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं IMDB की मानें तो सारा की नेटवर्थ 82 करोड़ रुपए है, यानी एक्ट्रेस जल्द ही अरबपति बन सकती हैं. इब्राहिम अली खान की नेटवर्थ सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने इसी साल बॉलीवुड में कदम रखा है.  एक्टर फिल्म 'नादानियां' और सरजमीन में दिखाई दे चुके हैं. बहन सारा के तरह इब्राहिम के पास भी शानदार कार कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज EQS 580 और 1 करोड़ की कीमत वाली BMW X5 जैसी गाड़ियां हैं. इब्राहिम अपनी हर फिल्म के लिए अच्छी फीस वसूल करते हैं. वहीं वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम की टोटल नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए है.

Aug 18, 2025 - 18:30
 0
30 की उम्र में अरबपति बनने वाली हैं सारा अली खान, कम फिल्में करके भी करोड़पति हैं भाई इब्राहिम अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड का हिस्सा बन गए हैं. सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं इब्राहिम ने इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. दोनों भाई-बहन भले ही एक की पैशन फॉलो कर रहे हों, लेकिन दौलत के मामले में सारा और इब्राहिम के बीच काफी अंतर है.

सारा अली खान का घर और कार कलेक्शन

  • साल 2018 की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने सात साल के करियर में खूब पैसा कमाया है.
  • एक्ट्रेस का मुंबई के जुहू में एक शानदार अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपए बताई जाती है.
  • सारा के पास 1.3 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास जी-वैगन 350डी, एक जीप कंपास, होंडा सीआर-वी और आल्टो जैसी गाड़ियां हैं.

सारा अली खान की इनकम और नेटवर्थ

  • जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान अपनी एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
  • एक्ट्रेस ब्रांड एडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं. वो Puma और Veet जैसे ब्रांड्स का चेहरा हैं.
  • सारा की एंडोर्समेंट फीस 20 से 25 लाख रुपए बताई जाती है.
  • मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा कुल 55 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
  • वहीं IMDB की मानें तो सारा की नेटवर्थ 82 करोड़ रुपए है, यानी एक्ट्रेस जल्द ही अरबपति बन सकती हैं.

इब्राहिम अली खान की नेटवर्थ

  • सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने इसी साल बॉलीवुड में कदम रखा है. 
  • एक्टर फिल्म 'नादानियां' और सरजमीन में दिखाई दे चुके हैं.
  • बहन सारा के तरह इब्राहिम के पास भी शानदार कार कलेक्शन है.
  • उनके पास मर्सिडीज EQS 580 और 1 करोड़ की कीमत वाली BMW X5 जैसी गाड़ियां हैं.

  • इब्राहिम अपनी हर फिल्म के लिए अच्छी फीस वसूल करते हैं.
  • वहीं वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं.
  • कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम की टोटल नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow