26 फिल्में, 2562 करोड़, 50 से ज्यादा स्टार, 6 महीने की मशक्कत, फिर भी पूरा बॉलीवुड एक झटके में तबाह, समझिए पूरा गणित

हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' दुनियाभर में 2 जुलाई और इंडिया में 4 जुलाई को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों को मात देती नजर आई है. आंकड़े तो यही कहते हैं. फिल्म ने स्क्रीनरांट के मुताबिक, ऑफिशियली वर्ल्डवाइड 380 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है. इस डेटा को अगर इंडियन रुपये में कन्वर्ट करें तो ये करीब 3254 करोड़ रुपये पहुंचता है. फिल्म ने इंडियन थिएटर्स में भी कम कमाई नहीं की है. इसने 'मेट्रो इन दिनों', 'सितारे जमीन पर', 'हाउसफुल 5' और 'कन्नप्पा' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वो भी सिर्फ 1 हफ्ते में. जहां एक ओर ये चिंता जाहिर की जा रही है कि ओटीटी के आने से फिल्मों को नुकसान हुआ है वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने बॉलीवुड के लिए 'लेसन प्लान' की तरह काम किया है. हॉलीवुड की अकेली इस फिल्म ने बॉलीवुड के करीब 6 महीनों की मेहनत पर पानी फेरा है. चलिए समझते हैं कैसे. साल 2025 में बॉलीवुड फिल्मों की कमाई इस साल कई बड़ी और छोटी फिल्में रिलीज हुईं. 2025 में रिलीज हुई इन फिल्मों में से कुछ ही फिल्में हिट हो पाईं. सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों पर नजर डालें तो 'छावा', 'सितारे जमीन पर', 'हाउसफुल 5', 'रेड 2' और 'स्काई फोर्स', 'सिकंदर' जैसी कुछ ही फिल्में इस लिस्ट में आती हैं. इस साल रिलीज हुई 26 फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी रही है वो देखते हैं. इसके पहले सबसे पहले उन फिल्मों का डेटा देखेंगे जिन्होंने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है. छावा- 807.88 करोड़ हाउसफुल 5- 288.51 करोड़ रेड 2- 237 करोड़ सितारे जमीन पर- 235.35 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है) सिकंदर- 184.6 करोड़ स्काई फोर्स- 149 करोड़ केसरी चैप्टर 2- 144.62 करोड़ जाट- 118.36 करोड़ अब उन फिल्मों का डेटा देखते हैं जिनकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से कम रही भूल चूक माफ- 88.89 करोड़ द डिप्लोमैट- 51.46 करोड़ देवा- 55.8 करोड़ मां- 44.35 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है) मेट्रो इन दिनों- 34 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है) मेरे हसबैंड की बीवी- 10.5 करोड़ इमरजेंसी- 23.75 करोड़ फतेह- 19.05 करोड़ क्रेजी- 14.95 करोड़ द भूतनी- 12.52 करोड़ बैडऐस रविकुमार- 10.98 करोड़ लवयापा- 8.85 करोड़ सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 2.6 करोड़ आजद- 8 करोड़ कंपकंपी- 1.78 करोड़ फुले- 7.74 करोड़ केसरी वीर- 1.89 करोड़ चिड़िया- 10 लाख साल 2025 में रिलीज हुई अब तक की फिल्मों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इन सभी फिल्मों में से 100 करोड़ के ऊपर कमाने वाली 8 फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जोड़ें तो ये 2165.32 करोड़ होगा. वहीं वो 18 फिल्में जिनकी कमाई 50 करोड़ से कम रही उनकी टोटल कमाई 397.21 करोड़ होगा. यानी इस साल रिलीज हुई टोटल 26 फिल्मों की कुल कमाई 2562.53 करोड़ रुपये पहुंचती है. हालांकि, इस डेटा में अभी थोड़ी सी तब्दीली और आएगी क्योंकि 'मेट्रो इन दिनों', 'सितारे जमीन पर' और 'मां' जैसी फिल्में अब भी सिनेमाहॉल पर मौजूद हैं. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के सामने फेल हुआ पूरा बॉलीवुड साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े फिल्म मेकर्स, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल जैसे बड़े एक्टर्स और 'दंगल' जैसी बड़ी फिल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउसेज. ये सभी एक हॉलीवुड फिल्म के बराबर मिलकर भी नहीं कमा पाए. वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने सिर्फ एक हफ्ते में बॉलीवुड की साल 2025 की सभी फिल्मों से 691 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं.  हालांकि, इन सभी बॉलीवुड फिल्मों में 5-6 फिल्में हैं जिन्होंने अपने बजट के लिहाज से अच्छा कमाया, लेकिन 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जो नजारा दिखा है, उससे साबित होता है कि सिर्फ अच्छा कंटेंट ही नहीं बल्कि फिल्मों को दुनियाभर के दर्शकों के सामने पहुंचाने की भी बहुत जरूरत है. जिसमें हॉलीवुड पिछले कई दशकों में माहिर रहा है, लेकिन बॉलीवुड अब भी इस मुश्किल काम का आसान नहीं बना पा रहा. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के बारे में इस फिल्म को 'द क्रिएटर' और 'रोग 1 स्टार वॉर्स' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर गेरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मार्वल सुपरहीरो 'ब्लैक विडो' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन और माहेरशाला अली जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1542 करोड़ रुपये में बनाया गया है.

Jul 10, 2025 - 19:30
 0
26 फिल्में, 2562 करोड़, 50 से ज्यादा स्टार, 6 महीने की मशक्कत, फिर भी पूरा बॉलीवुड एक झटके में तबाह, समझिए पूरा गणित

हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' दुनियाभर में 2 जुलाई और इंडिया में 4 जुलाई को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों को मात देती नजर आई है. आंकड़े तो यही कहते हैं. फिल्म ने स्क्रीनरांट के मुताबिक, ऑफिशियली वर्ल्डवाइड 380 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली है. इस डेटा को अगर इंडियन रुपये में कन्वर्ट करें तो ये करीब 3254 करोड़ रुपये पहुंचता है.

फिल्म ने इंडियन थिएटर्स में भी कम कमाई नहीं की है. इसने 'मेट्रो इन दिनों', 'सितारे जमीन पर', 'हाउसफुल 5' और 'कन्नप्पा' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वो भी सिर्फ 1 हफ्ते में. जहां एक ओर ये चिंता जाहिर की जा रही है कि ओटीटी के आने से फिल्मों को नुकसान हुआ है वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने बॉलीवुड के लिए 'लेसन प्लान' की तरह काम किया है. हॉलीवुड की अकेली इस फिल्म ने बॉलीवुड के करीब 6 महीनों की मेहनत पर पानी फेरा है. चलिए समझते हैं कैसे.

साल 2025 में बॉलीवुड फिल्मों की कमाई

इस साल कई बड़ी और छोटी फिल्में रिलीज हुईं. 2025 में रिलीज हुई इन फिल्मों में से कुछ ही फिल्में हिट हो पाईं. सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों पर नजर डालें तो 'छावा', 'सितारे जमीन पर', 'हाउसफुल 5', 'रेड 2' और 'स्काई फोर्स', 'सिकंदर' जैसी कुछ ही फिल्में इस लिस्ट में आती हैं.

इस साल रिलीज हुई 26 फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी रही है वो देखते हैं. इसके पहले सबसे पहले उन फिल्मों का डेटा देखेंगे जिन्होंने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है.

  1. छावा- 807.88 करोड़
  2. हाउसफुल 5- 288.51 करोड़
  3. रेड 2- 237 करोड़
  4. सितारे जमीन पर- 235.35 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है)
  5. सिकंदर- 184.6 करोड़
  6. स्काई फोर्स- 149 करोड़
  7. केसरी चैप्टर 2- 144.62 करोड़
  8. जाट- 118.36 करोड़


अब उन फिल्मों का डेटा देखते हैं जिनकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से कम रही

  1. भूल चूक माफ- 88.89 करोड़
  2. द डिप्लोमैट- 51.46 करोड़
  3. देवा- 55.8 करोड़
  4. मां- 44.35 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है)
  5. मेट्रो इन दिनों- 34 करोड़ (बॉक्स ऑफिस पर अब भी चल रही है)
  6. मेरे हसबैंड की बीवी- 10.5 करोड़
  7. इमरजेंसी- 23.75 करोड़
  8. फतेह- 19.05 करोड़
  9. क्रेजी- 14.95 करोड़
  10. द भूतनी- 12.52 करोड़
  11. बैडऐस रविकुमार- 10.98 करोड़
  12. लवयापा- 8.85 करोड़
  13. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 2.6 करोड़
  14. आजद- 8 करोड़
  15. कंपकंपी- 1.78 करोड़
  16. फुले- 7.74 करोड़
  17. केसरी वीर- 1.89 करोड़
  18. चिड़िया- 10 लाख

साल 2025 में रिलीज हुई अब तक की फिल्मों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इन सभी फिल्मों में से 100 करोड़ के ऊपर कमाने वाली 8 फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जोड़ें तो ये 2165.32 करोड़ होगा. वहीं वो 18 फिल्में जिनकी कमाई 50 करोड़ से कम रही उनकी टोटल कमाई 397.21 करोड़ होगा. यानी इस साल रिलीज हुई टोटल 26 फिल्मों की कुल कमाई 2562.53 करोड़ रुपये पहुंचती है.

हालांकि, इस डेटा में अभी थोड़ी सी तब्दीली और आएगी क्योंकि 'मेट्रो इन दिनों', 'सितारे जमीन पर' और 'मां' जैसी फिल्में अब भी सिनेमाहॉल पर मौजूद हैं.


'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के सामने फेल हुआ पूरा बॉलीवुड

साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े फिल्म मेकर्स, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल जैसे बड़े एक्टर्स और 'दंगल' जैसी बड़ी फिल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउसेज. ये सभी एक हॉलीवुड फिल्म के बराबर मिलकर भी नहीं कमा पाए. वहीं 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने सिर्फ एक हफ्ते में बॉलीवुड की साल 2025 की सभी फिल्मों से 691 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. 

हालांकि, इन सभी बॉलीवुड फिल्मों में 5-6 फिल्में हैं जिन्होंने अपने बजट के लिहाज से अच्छा कमाया, लेकिन 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से जो नजारा दिखा है, उससे साबित होता है कि सिर्फ अच्छा कंटेंट ही नहीं बल्कि फिल्मों को दुनियाभर के दर्शकों के सामने पहुंचाने की भी बहुत जरूरत है. जिसमें हॉलीवुड पिछले कई दशकों में माहिर रहा है, लेकिन बॉलीवुड अब भी इस मुश्किल काम का आसान नहीं बना पा रहा.


'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के बारे में

इस फिल्म को 'द क्रिएटर' और 'रोग 1 स्टार वॉर्स' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर गेरेथ एडवर्ड्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मार्वल सुपरहीरो 'ब्लैक विडो' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन और माहेरशाला अली जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1542 करोड़ रुपये में बनाया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow