2002 में सबने गुनगुनाया इनका गाना, 2006 में हर युवा हो गया दीवाना, जुबीन के ये 2 गाने दशकों बाद भी सुने जाएंगे

जुबीन गर्ग ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई फिल्मों में अपनी अदभुत गायकी का अनोखा प्रदर्शन दिया. उनकी सुरीली आवाज ने हमेशा ही लोगों के दिलों में अपना घर बनाया है. उन्होंने हिंदी के अलावा कई बंगाली और असमिया गीतों के जरिए भी अपनी अलग पहचान बनाई. असम के रहने वाले सिंगर ने अपनी लोकल लैंग्वेज में गाने गाकर करियर की शुरुआत की और जल्द ही बॉलीवुड का चमकता सितारा बन गए. आज हम आपको उनकी टॉप 3 गानों के बारे में बताएंगे.  हमेशा अमर रहेंगे जुबीन गर्ग के ये गाने 1. रामा रे (2002)अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और सुनील शेट्टी की फिल्म 'कांटे' 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जुबीन गर्ग का गाना था 'रामा रे'. उस वक्त इस गाने ने हर उम्र के दर्शकों को बहुत इंप्रेस किया था. अब इस सॉन्ग को रिलीज हुए लगभग 2 दशक हो चुके हैं लेकिन अभी भी ये ऑडियंस के जहन में उतना ही ताजा है जितना कि पहले था. बता दें कि इस गाने में उनके साथ शान, संजय दत्त और सुदेश भोसले ने भी आवाज दी थी. 2. या अली (2006)इमरान हाशमी और कंगना रनौत की फिल्म 'गैंगस्टर' का ये गाना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक ने इसे एक परफेक्ट अप बिट सेड सॉन्ग बनाया है. वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे लेकिन 'या अली' को दर्शकों का खास प्यार मिला. जितनी बार ही आप इस गाने को सुनेंगे आपका दिल नहीं भरेगा. सैयद कादरी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे थे तो वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया था.  3. दिल तू ही बता (2013)ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत स्टारर 'कृष 3' को रिलीज हुए एक दशक हो चुका है. इस फिल्म में जुबीन गर्ग और अलीशा चिनॉय ने दिल तू ही बता सॉन्ग को बहुत ही गहराई से लोगों के सामने पेश किया था. इस गाने में आपको जुबीन गर्ग की बहुत ही सोलफुल गायकी सुनने को मिलते है जिसे अलीशा चिनई ने भी अपनी आवाज का साथ परफेक्टली ब्लेंड किया है. हर बार की तरह इस बार भी जुबीन गर्ग ने अपने इस गाने से सभी को मदहोश कर दिया था. 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं सिंगरमशहूर सिंगर जुबीन गर्ग ने मात्र 52 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. असम के रहने वाले प्रसिद्ध सिंगर्स में से एक जुबीन के निधन के पर राजनेता रिपुन बोरा ने भी अपना शोक व्यक्त किया है. जुबीन के अचानक हुए निधन ने फैंस समेत पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका दिया है. बता दें, सिंगर नॉर्थ–ईस्ट फेस्टिवल अटेंड करने सिंगापुर गए थे. इसी दौरान स्कूबा डाइविंग करते हुए एक हादसा हुआ जिससे उनकी मौत हो गई.

Sep 19, 2025 - 21:30
 0
2002 में सबने गुनगुनाया इनका गाना, 2006 में हर युवा हो गया दीवाना, जुबीन के ये 2 गाने दशकों बाद भी सुने जाएंगे

जुबीन गर्ग ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई फिल्मों में अपनी अदभुत गायकी का अनोखा प्रदर्शन दिया. उनकी सुरीली आवाज ने हमेशा ही लोगों के दिलों में अपना घर बनाया है. उन्होंने हिंदी के अलावा कई बंगाली और असमिया गीतों के जरिए भी अपनी अलग पहचान बनाई. असम के रहने वाले सिंगर ने अपनी लोकल लैंग्वेज में गाने गाकर करियर की शुरुआत की और जल्द ही बॉलीवुड का चमकता सितारा बन गए. आज हम आपको उनकी टॉप 3 गानों के बारे में बताएंगे. 

हमेशा अमर रहेंगे जुबीन गर्ग के ये गाने

1. रामा रे (2002)
अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और सुनील शेट्टी की फिल्म 'कांटे' 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जुबीन गर्ग का गाना था 'रामा रे'. उस वक्त इस गाने ने हर उम्र के दर्शकों को बहुत इंप्रेस किया था. अब इस सॉन्ग को रिलीज हुए लगभग 2 दशक हो चुके हैं लेकिन अभी भी ये ऑडियंस के जहन में उतना ही ताजा है जितना कि पहले था. बता दें कि इस गाने में उनके साथ शान, संजय दत्त और सुदेश भोसले ने भी आवाज दी थी.

2. या अली (2006)
इमरान हाशमी और कंगना रनौत की फिल्म 'गैंगस्टर' का ये गाना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक ने इसे एक परफेक्ट अप बिट सेड सॉन्ग बनाया है. वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे लेकिन 'या अली' को दर्शकों का खास प्यार मिला. जितनी बार ही आप इस गाने को सुनेंगे आपका दिल नहीं भरेगा. सैयद कादरी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे थे तो वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया था. 

3. दिल तू ही बता (2013)
ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत स्टारर 'कृष 3' को रिलीज हुए एक दशक हो चुका है. इस फिल्म में जुबीन गर्ग और अलीशा चिनॉय ने दिल तू ही बता सॉन्ग को बहुत ही गहराई से लोगों के सामने पेश किया था. इस गाने में आपको जुबीन गर्ग की बहुत ही सोलफुल गायकी सुनने को मिलते है जिसे अलीशा चिनई ने भी अपनी आवाज का साथ परफेक्टली ब्लेंड किया है. हर बार की तरह इस बार भी जुबीन गर्ग ने अपने इस गाने से सभी को मदहोश कर दिया था.

52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं सिंगर
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग ने मात्र 52 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. असम के रहने वाले प्रसिद्ध सिंगर्स में से एक जुबीन के निधन के पर राजनेता रिपुन बोरा ने भी अपना शोक व्यक्त किया है. जुबीन के अचानक हुए निधन ने फैंस समेत पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झटका दिया है. बता दें, सिंगर नॉर्थ–ईस्ट फेस्टिवल अटेंड करने सिंगापुर गए थे. इसी दौरान स्कूबा डाइविंग करते हुए एक हादसा हुआ जिससे उनकी मौत हो गई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow