19 की उम्र में 36 साल के हिंदू शख्स संग मुस्लिम एक्ट्रेस ने की शादी, हुआ ऐसा हश्र, सोच कर भी लगेगा डर

90 के दशक में सोनम खान बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्हें 1989 में रिलीज हुई फिल्म त्रिदेव से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. सोनम का रियल नेम बख्तावर खान था और वो दिग्गज स्टार मुराद की पोती दोने के साथ-साथ रज़ा मुराद की भतीजी भी हैं. एक्ट्रेस त्रिदेव के स़ॉन्ग 'तिरछी टोपी' वाले से रातोंरात छा गईं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस को सोनम नाम यश चोपड़ा ने दिया था. 15 साल की उम्र में सोनम ने तेलुगू फिल्म 'सम्राट' से डेब्यू किया था. उसके बाद 16 साल की उम्र में 'विजय' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. राजीव राय से की शादी उसके बाद उन्होंने 'क्रोध', 'अजूबा' और 'विश्वात्मा' सेमत 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसी दौरान 1991 में एक्ट्रेस की मुलाकात गुलशन राय के बेटे राजीव राय से हुई. सेट पर दोनों मिले और दोस्ती हो गई, धीरे-धीरे उन्हें प्यार भी हो गया.तीन साल तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली.           View this post on Instagram                       A post shared by Sonam Khan (@sonamkhan_72) बेटा था ऑटिस्टिक शादी के दौरान उनकी उम्र 19 साल थी और उनके पति उनसे 17 साल बड़े यानी 36 साल के थे. 20 साल की उम्र में सोनम ने बेटे को जन्म दिया जो ऑटिस्टिक था. इस वजह से ये कपल विदेश शिफ्ट हो गया. रिपोर्ट के अनुसार 2001 में सोनम अपने पति से अलग हो गईं, लेकिन तलाक नहीं लिया था. उसके बाद राजीव पर 1997 में मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के इशारे पर हमला किया गया था. दोनों के अलगाव की वजह आपसी मदभेद को बताया गया. राजीव हमेशा अपनी दुनिया में अलग-अलग रहते थे. सोनम बेटे की परवरिश भी अकेले ही करती थीं. इस शादी के टूटने के बाद 2017 में सोनम ने मुरली से शादी की. इस शादी में उनका 25 साल का बेटा भी शामिल हुआ था. ये भी पढ़े:-ईसाई मां और हिंदू पापा की बेटी पहली फिल्म से छाई, फिर इंडस्ट्री से बनाई दूरी और बन गईं एस्ट्रोलॉजर

Sep 12, 2025 - 16:30
 0
19 की उम्र में 36 साल के हिंदू शख्स संग मुस्लिम एक्ट्रेस ने की शादी, हुआ ऐसा हश्र, सोच कर भी लगेगा डर

90 के दशक में सोनम खान बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्हें 1989 में रिलीज हुई फिल्म त्रिदेव से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. सोनम का रियल नेम बख्तावर खान था और वो दिग्गज स्टार मुराद की पोती दोने के साथ-साथ रज़ा मुराद की भतीजी भी हैं.

एक्ट्रेस त्रिदेव के स़ॉन्ग 'तिरछी टोपी' वाले से रातोंरात छा गईं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस को सोनम नाम यश चोपड़ा ने दिया था. 15 साल की उम्र में सोनम ने तेलुगू फिल्म 'सम्राट' से डेब्यू किया था. उसके बाद 16 साल की उम्र में 'विजय' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.

राजीव राय से की शादी

उसके बाद उन्होंने 'क्रोध', 'अजूबा' और 'विश्वात्मा' सेमत 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसी दौरान 1991 में एक्ट्रेस की मुलाकात गुलशन राय के बेटे राजीव राय से हुई. सेट पर दोनों मिले और दोस्ती हो गई, धीरे-धीरे उन्हें प्यार भी हो गया.तीन साल तक डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam Khan (@sonamkhan_72)

बेटा था ऑटिस्टिक

शादी के दौरान उनकी उम्र 19 साल थी और उनके पति उनसे 17 साल बड़े यानी 36 साल के थे. 20 साल की उम्र में सोनम ने बेटे को जन्म दिया जो ऑटिस्टिक था. इस वजह से ये कपल विदेश शिफ्ट हो गया. रिपोर्ट के अनुसार 2001 में सोनम अपने पति से अलग हो गईं, लेकिन तलाक नहीं लिया था.

उसके बाद राजीव पर 1997 में मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के इशारे पर हमला किया गया था. दोनों के अलगाव की वजह आपसी मदभेद को बताया गया. राजीव हमेशा अपनी दुनिया में अलग-अलग रहते थे. सोनम बेटे की परवरिश भी अकेले ही करती थीं. इस शादी के टूटने के बाद 2017 में सोनम ने मुरली से शादी की. इस शादी में उनका 25 साल का बेटा भी शामिल हुआ था.

ये भी पढ़े:-ईसाई मां और हिंदू पापा की बेटी पहली फिल्म से छाई, फिर इंडस्ट्री से बनाई दूरी और बन गईं एस्ट्रोलॉजर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow