15 अगस्त पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! थिएटर के साथ OTT पर भी रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज

15 अगस्त यानी आजादी का त्योहार, जो इस बार सिनेमा लवर्स के लिए और भी खास होने वाला है. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर्स नई रिलीज फिल्मों के साथ फुल होने वाले हैं. वहीं ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. वॉर 2'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन की ये फिल्म 2019 की वॉर का सीक्वल है जो कि ब्लॉक्सबस्टर रही थी. अब ऋतिक 'वॉर 2' के साथ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. फिल्म में उनका सामना साउथ स्टार जूनियर एनटीआर से होगा. 'वॉर 2' जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. अयान मुखर्जी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है जिसमें कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. कुली'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से टकराने वाली है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब 14 अगस्त को 'कुली' बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुली' में आमिर खान भी शानदार अवतार में दिखाई देंगे. 'कुली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें आमिर का एक्शन अवतार देख फैंस सरप्राइज रह गए हैं. इसके अलावा श्रुति हसन, सत्यराज और उपेन्द्र भी फिल्म का हिस्सा हैं. तेहरानजॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई थी. अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला कर लिया है. हालांकि 'तेहरान' थिएटर्स की बजाय अब डायरेक्ट ओटीटी पर आ रही है. जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. सारे जहां से अच्छावेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहेल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. 'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Aug 5, 2025 - 18:30
 0
15 अगस्त पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट! थिएटर के साथ OTT पर भी रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज

15 अगस्त यानी आजादी का त्योहार, जो इस बार सिनेमा लवर्स के लिए और भी खास होने वाला है. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर थिएटर्स नई रिलीज फिल्मों के साथ फुल होने वाले हैं. वहीं ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी.

वॉर 2
'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन की ये फिल्म 2019 की वॉर का सीक्वल है जो कि ब्लॉक्सबस्टर रही थी. अब ऋतिक 'वॉर 2' के साथ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. फिल्म में उनका सामना साउथ स्टार जूनियर एनटीआर से होगा. 'वॉर 2' जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है. अयान मुखर्जी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है जिसमें कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

कुली
'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से टकराने वाली है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब 14 अगस्त को 'कुली' बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुली' में आमिर खान भी शानदार अवतार में दिखाई देंगे. 'कुली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें आमिर का एक्शन अवतार देख फैंस सरप्राइज रह गए हैं. इसके अलावा श्रुति हसन, सत्यराज और उपेन्द्र भी फिल्म का हिस्सा हैं.

तेहरान
जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई थी. अब मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला कर लिया है. हालांकि 'तेहरान' थिएटर्स की बजाय अब डायरेक्ट ओटीटी पर आ रही है. जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.

सारे जहां से अच्छा
वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहेल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. 'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow