13 साल तक सिर्फ डांस करके पालता रहा पेट, फिर यूं पलटी किस्मत कि रातों-रात बन गया स्टार! पहचाना क्या?

Raghav Juyal Celebrates One Year Of Kill Release: एक्टर और डांसर राघव जुयाल की एक्शन फिल्म किल को रिलीज हुए एक साल पूरा हो चुका है. इस फिल्म में एक्टर को खलनायक की भूमिका में देखा गया था और उनकी एक्टिंग को बहुत सराहना भी हुई थी. इसके बाद राघव जुयाल ने बताया था कि इस फिल्म ने उन्हें अभिनय से प्यार करने का मौका दिया था. राघव जुयाल की फिल्म ने एक साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिहाइंड द सीन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किल को एक साल पूरे हुए.'  'इस किरदार ने मुझे डराया लेकिन अभिनय से प्यार करने का मौका दिया'किल में राघव का किरदार उनके बाकी प्रोजेक्ट्स से बिल्कुल अलग था. उन्होंने इस फिल्म में शांत, डरावना और रहस्य से भरे एक किरदार की एक्टिंग की और उनका ये कैरेक्टर दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव था. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी एक्टर की प्रतिभा पर गौर करने पर मजबूर किया. किल ने राघव को बतौर अभिनेता अपनी कंफर्ट जोन से बाहर जाकर काम करने का मौका दिया. राघव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने जीवन के बेफिक्र अंदाज को भी याद किया. उन्होंने बताया कि 'किल' उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से एक महत्वपूर्ण मोड़ था.           View this post on Instagram                       A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal) इस फिल्म के जरिए रातों–रात बन गए स्टारराघव के लिए ये फिल्म सिर्फ एक नया रास्ता चुनने की बात नहीं थी बल्कि अपने अभिनय के दायरे को विस्तार देने का मौका था. उन्होंने इस फिल्म में गजब का परफॉर्मेंस दिया है. इस फिल्म के जरिए उन्हें नए और चैलेंजिंग किरदारों को आजमाने की प्रेरणा मिली. पहले अभिनेता को कॉमेडी और डांस से लोगों को एंटरटेन करते देखा गया लेकिन किल में अपने दमदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. कैसा रहा राघव जुयाल का करियर?राघव जुयाल को स्लो स्पीड की शैली में उनके डांस और भारत में स्लो मोशन वॉक के लिए जाना जाता है. वो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' में एक प्रतियोगी और फाइनलिस्ट होने और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2' जैसे शोज में उनकी टीम की प्रस्तुति से पॉपुलर हुए थे.उन्होंने साल 2014 में चारुदत्त आचार्य के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा 'सोनाली केबल' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Jul 5, 2025 - 19:30
 0
13 साल तक सिर्फ डांस करके पालता रहा पेट, फिर यूं पलटी किस्मत कि रातों-रात बन गया स्टार! पहचाना क्या?

Raghav Juyal Celebrates One Year Of Kill Release: एक्टर और डांसर राघव जुयाल की एक्शन फिल्म किल को रिलीज हुए एक साल पूरा हो चुका है. इस फिल्म में एक्टर को खलनायक की भूमिका में देखा गया था और उनकी एक्टिंग को बहुत सराहना भी हुई थी.

इसके बाद राघव जुयाल ने बताया था कि इस फिल्म ने उन्हें अभिनय से प्यार करने का मौका दिया था. राघव जुयाल की फिल्म ने एक साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिहाइंड द सीन का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किल को एक साल पूरे हुए.' 

'इस किरदार ने मुझे डराया लेकिन अभिनय से प्यार करने का मौका दिया'
किल में राघव का किरदार उनके बाकी प्रोजेक्ट्स से बिल्कुल अलग था. उन्होंने इस फिल्म में शांत, डरावना और रहस्य से भरे एक किरदार की एक्टिंग की और उनका ये कैरेक्टर दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव था.

इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी एक्टर की प्रतिभा पर गौर करने पर मजबूर किया. किल ने राघव को बतौर अभिनेता अपनी कंफर्ट जोन से बाहर जाकर काम करने का मौका दिया. राघव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने जीवन के बेफिक्र अंदाज को भी याद किया. उन्होंने बताया कि 'किल' उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह से एक महत्वपूर्ण मोड़ था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)


इस फिल्म के जरिए रातों–रात बन गए स्टार
राघव के लिए ये फिल्म सिर्फ एक नया रास्ता चुनने की बात नहीं थी बल्कि अपने अभिनय के दायरे को विस्तार देने का मौका था. उन्होंने इस फिल्म में गजब का परफॉर्मेंस दिया है. इस फिल्म के जरिए उन्हें नए और चैलेंजिंग किरदारों को आजमाने की प्रेरणा मिली. पहले अभिनेता को कॉमेडी और डांस से लोगों को एंटरटेन करते देखा गया लेकिन किल में अपने दमदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.

कैसा रहा राघव जुयाल का करियर?
राघव जुयाल को स्लो स्पीड की शैली में उनके डांस और भारत में स्लो मोशन वॉक के लिए जाना जाता है. वो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 3' में एक प्रतियोगी और फाइनलिस्ट होने और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2' जैसे शोज में उनकी टीम की प्रस्तुति से पॉपुलर हुए थे.उन्होंने साल 2014 में चारुदत्त आचार्य के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा 'सोनाली केबल' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow