1 रोल से रातोंरात स्टार बन गया था ये एक्टर, एकसाथ साइन की 40 फिल्में, फिर क्यों डूबा करियर?

आज हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अपनी मासूमियत और चार्मिंग लुक से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर जुगल हंसराज की. जो इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया कि वो अचानक ही इंडस्ट्री  से गायब हो गए. एक्टर के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. जानिए एकसाथ 40 फिल्में साइन करने के बाद उनका करियर क्यों डूबा.... 10 साल की उम्र में जुगल ने शुरू की थी एक्टिंग बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जुगल हंसराज का जन्म पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के घर हुआ था. लेकिन उन्होंने क्रिकेट में नहीं बल्कि एक्टिंग में अपना करियर बनाया. जुगल ने सिर्फ 10 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. उनकी पहली फिल्म साल 1983 में आई ‘मासूम’ थी. फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम किया था. इसके अलावा भी उन्होंने बचपन में कई फिल्में की.   ‘मोहब्बतें’ से फिल्म से मिला फेम फिर बतौर हीरो जुगल हंसराज को 'आ गले लग जा' में देखा गया. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाई. फिर वो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान संग दिखे और बॉक्स ऑफिस पर छा गए. इस फिल्म से उन्हें खूब फेम मिला और फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किया. जुगल ने साइन की थी एकसाथ 40 फिल्में यहां से जुगल हंसराज का करियर उड़ान भरने लगा और एक वक्त में तो उन्होंने एकसाथ 40 फिल्में साइन कर डाली. लेकिन फिर जल्द ही उनका बुरा दौर शुरू हो गया. दरअसल एक्टरने जो फिल्में साइन की थी. उनमें कुछ डिब्बा बंद हो गई तो कुछ शूट होकर भी रिलीज नहीं हुई. इसके बाद एक्टर 'मनहूस' कहा जाने लगा.           View this post on Instagram                       A post shared by Jugal Hansraj (@thejugalhansraj) आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे एक्टर बता दें कि इंडस्ट्री में जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया तो एक्टर इंडिया छोड़कर न्यूयॉर्क शिफ्ट गए. हालांकि बीच-बीच में वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए, लेकिन इनसे भी उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई. हाल ही में एक्टर को इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था.  ये भी पढ़ें - बर्तन और बाथरूम धोकर सलमान खान की कोस्टार को मिलती थी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा    

Jul 26, 2025 - 13:30
 0
1 रोल से रातोंरात स्टार बन गया था ये एक्टर, एकसाथ साइन की 40 फिल्में, फिर क्यों डूबा करियर?

आज हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अपनी मासूमियत और चार्मिंग लुक से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर जुगल हंसराज की. जो इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया कि वो अचानक ही इंडस्ट्री  से गायब हो गए. एक्टर के बर्थडे पर आज हम आपको उनकी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे. जानिए एकसाथ 40 फिल्में साइन करने के बाद उनका करियर क्यों डूबा....

10 साल की उम्र में जुगल ने शुरू की थी एक्टिंग

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जुगल हंसराज का जन्म पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के घर हुआ था. लेकिन उन्होंने क्रिकेट में नहीं बल्कि एक्टिंग में अपना करियर बनाया. जुगल ने सिर्फ 10 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. उनकी पहली फिल्म साल 1983 में आई ‘मासूम’ थी. फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम किया था. इसके अलावा भी उन्होंने बचपन में कई फिल्में की.  


मोहब्बतें से फिल्म से मिला फेम

फिर बतौर हीरो जुगल हंसराज को 'आ गले लग जा' में देखा गया. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाई. फिर वो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में शाहरुख खान संग दिखे और बॉक्स ऑफिस पर छा गए. इस फिल्म से उन्हें खूब फेम मिला और फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किया.


जुगल ने साइन की थी एकसाथ 40 फिल्में

यहां से जुगल हंसराज का करियर उड़ान भरने लगा और एक वक्त में तो उन्होंने एकसाथ 40 फिल्में साइन कर डाली. लेकिन फिर जल्द ही उनका बुरा दौर शुरू हो गया. दरअसल एक्टरने जो फिल्में साइन की थी. उनमें कुछ डिब्बा बंद हो गई तो कुछ शूट होकर भी रिलीज नहीं हुई. इसके बाद एक्टर 'मनहूस' कहा जाने लगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jugal Hansraj (@thejugalhansraj)

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे एक्टर

बता दें कि इंडस्ट्री में जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया तो एक्टर इंडिया छोड़कर न्यूयॉर्क शिफ्ट गए. हालांकि बीच-बीच में वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए, लेकिन इनसे भी उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई. हाल ही में एक्टर को इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें -

बर्तन और बाथरूम धोकर सलमान खान की कोस्टार को मिलती थी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow