सैफ अली खान के घर पधारे गणपति बप्पा, करीना कपूर बोलीं- मेरे बच्चे बढ़ा रहे RK फैमिली की परंपरा
करीना कपूर खान हर त्योहार अपने घर पर बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. करीना, सैफ और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह हर त्योहार को खूब एंजॉय भी करते हैं. करीना और सैफ के घर इस साल बप्पा भी आए हैं. इस बार करीना के घर ईको-फ्रेंडली गणेशजी आए हैं. जिनकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. करीना का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. करीना कपूर ने गणेश चतुर्थी पर दो फोटोज शेयर की हैं. एक में उन्होंने अपने ईको-फ्रेंडली बप्पा दिखाए हैं. जिन्हें मुकुट और ज्वैलरी से डेकोरेट किया गया है. गणपति बप्पा के आगे जेह भी लिखा हुआ है. दूसरी फोटो में जेह गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे हैं. बच्चे परंपरा आगे बढ़ा रहे हैंकरीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद है, बचपन में आरके फैमिली के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे... अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं... गणपति बप्पा मोरया! हम सभी पर हमेशा प्यार और शांति बनी रहे.' View this post on Instagram A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) कुणाल-सोहा ने भी सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थीकरीना कपूर की ननद सोहा अली खान भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं. कुणाल ने बेटी और पत्नी सोहा अली खान के साथ पूजा करते हुए फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- गणपति बप्पा मोरेया. View this post on Instagram A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu) बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आए हैं. अनन्या पांडे से लेकर शारवरी वाघ तक कई सेलेब्स ने अपने गणपति बप्पा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स की गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. सेलेब्स के साथ फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट का हो चुका है दो बार ब्रेकअप, शो में ढूंढ रहे दुल्हनियां?

करीना कपूर खान हर त्योहार अपने घर पर बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. करीना, सैफ और उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह हर त्योहार को खूब एंजॉय भी करते हैं. करीना और सैफ के घर इस साल बप्पा भी आए हैं. इस बार करीना के घर ईको-फ्रेंडली गणेशजी आए हैं. जिनकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. करीना का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
करीना कपूर ने गणेश चतुर्थी पर दो फोटोज शेयर की हैं. एक में उन्होंने अपने ईको-फ्रेंडली बप्पा दिखाए हैं. जिन्हें मुकुट और ज्वैलरी से डेकोरेट किया गया है. गणपति बप्पा के आगे जेह भी लिखा हुआ है. दूसरी फोटो में जेह गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
बच्चे परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं
करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद है, बचपन में आरके फैमिली के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे... अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं... गणपति बप्पा मोरया! हम सभी पर हमेशा प्यार और शांति बनी रहे.'
View this post on Instagram
कुणाल-सोहा ने भी सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
करीना कपूर की ननद सोहा अली खान भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं. कुणाल ने बेटी और पत्नी सोहा अली खान के साथ पूजा करते हुए फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- गणपति बप्पा मोरेया.
View this post on Instagram
बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आए हैं. अनन्या पांडे से लेकर शारवरी वाघ तक कई सेलेब्स ने अपने गणपति बप्पा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स की गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. सेलेब्स के साथ फैंस भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट का हो चुका है दो बार ब्रेकअप, शो में ढूंढ रहे दुल्हनियां?
What's Your Reaction?






