सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद पार्टनर संग बना सकते हैं रिलेशन, बॉबी डार्लिंग ने खुलकर बताया

Bobby Darling On Sex Change: बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि वो 10वीं क्लास में थीं जब उन्हें अंदर से महसूस हुआ वो अंदर से लड़की हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपनी सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद पार्टनर संग रिलेशन बना सकते हैं. बॉबी डार्लिंग ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपने जन्म से लेकर अब तक की जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 2015 में शादी से पहले उन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया था. सेक्स चेंज ऑफरेशन के बाद क्या होता हैबॉबी डार्लिंग ने कहा- मैंने बैंकॉक में अपनी सेक्स चेंज सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी में मेरे 10 लाख रुपये लगे थे. जब आप सर्जरी करवाने की प्लान करते हैं तो जैसे मैं जनवरी में सर्जरी करवा रही हूं तो उसके छह महीने पहले से मैं 6 महीने हार्मोनल टेबलेट्स पर रहूंगी. आपको हार्मोन्स के लिए टेबलेट्स लेनी पड़ती हैं दिन में तीन बार. कितने घंटे तक चली थी सर्जरीबॉबी डार्लिंग ने आगे कहा- मैं रात को एडमिट हुई थी. ये सर्जरी 4-5 घंटे तक चली थी. आपको वॉक करते रहने होना होता है. आप रिलैक्स नहीं कर सकते. इसके बाद आप जाकर यूरिन पास करते हो और प्रॉसेस स्टार्ट हो जाता है.उसके बाद वो आपको एक आर्टिफिशियल ऑर्गन देते हैं जो इंसर्ट करते हैं. जिसे आपको अपनी वजाइना में डालना होता है ताकि उसका शेप और गहराई बनी रहे. ये रोज़ करना होता है, कम से कम 6 महीने तक. हर दिन एक घंटा देना होता है. ये रॉड अलग-अलग साइज में आते हैं 6 इंच, 7 इंच, फिर 8 इंच और मोटे भी होते हैं. ये फाइबर का बना होता  कितने टाइम बाद पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैंबॉबी डार्लिंग ने बताया ये डाइलेशन की प्रक्रिया 6 महीने तक रोज़ करने के बाद ही आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैं. तभी आपको सही महसूस होता है और सब कुछ नॉर्मल हो पाता है. मैंने अपनी सर्जरी बैंकॉक में करवाई थी और वहां की ज्यादातर सर्जरी सफल होती हैं. ये भी पढ़ें: संजय दत्त नहीं इस हीरो को पसंद करते हैं एक्टर के बच्चे, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

Jul 7, 2025 - 15:30
 0
सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद पार्टनर संग बना सकते हैं रिलेशन, बॉबी डार्लिंग ने खुलकर बताया

Bobby Darling On Sex Change: बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि वो 10वीं क्लास में थीं जब उन्हें अंदर से महसूस हुआ वो अंदर से लड़की हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपनी सेक्स चेंज ऑपरेशन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद पार्टनर संग रिलेशन बना सकते हैं.

बॉबी डार्लिंग ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बॉबी डार्लिंग ने अपने जन्म से लेकर अब तक की जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 2015 में शादी से पहले उन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया था.

सेक्स चेंज ऑफरेशन के बाद क्या होता है
बॉबी डार्लिंग ने कहा- मैंने बैंकॉक में अपनी सेक्स चेंज सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी में मेरे 10 लाख रुपये लगे थे. जब आप सर्जरी करवाने की प्लान करते हैं तो जैसे मैं जनवरी में सर्जरी करवा रही हूं तो उसके छह महीने पहले से मैं 6 महीने हार्मोनल टेबलेट्स पर रहूंगी. आपको हार्मोन्स के लिए टेबलेट्स लेनी पड़ती हैं दिन में तीन बार.

कितने घंटे तक चली थी सर्जरी
बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा- मैं रात को एडमिट हुई थी. ये सर्जरी 4-5 घंटे तक चली थी. आपको वॉक करते रहने होना होता है. आप रिलैक्स नहीं कर सकते. इसके बाद आप जाकर यूरिन पास करते हो और प्रॉसेस स्टार्ट हो जाता है.उसके बाद वो आपको एक आर्टिफिशियल ऑर्गन देते हैं जो इंसर्ट करते हैं. जिसे आपको अपनी वजाइना में डालना होता है ताकि उसका शेप और गहराई बनी रहे. ये रोज़ करना होता है, कम से कम 6 महीने तक. हर दिन एक घंटा देना होता है. ये रॉड अलग-अलग साइज में आते हैं 6 इंच, 7 इंच, फिर 8 इंच और मोटे भी होते हैं. ये फाइबर का बना होता 

कितने टाइम बाद पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैं
बॉबी डार्लिंग ने बताया ये डाइलेशन की प्रक्रिया 6 महीने तक रोज़ करने के बाद ही आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैं. तभी आपको सही महसूस होता है और सब कुछ नॉर्मल हो पाता है. मैंने अपनी सर्जरी बैंकॉक में करवाई थी और वहां की ज्यादातर सर्जरी सफल होती हैं.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त नहीं इस हीरो को पसंद करते हैं एक्टर के बच्चे, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow