सुंदर दिखने का है प्रेशर, करानी पड़ रही सर्जरी, इस एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा!
मानसी पारेख ने सिर्फ टीवी सीरियल्स में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. मानसी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में एक चैट के दौरान मानसी ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर प्रेशर डाले जाने पर खुलकर बात की. इन दिनों जो अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स हर एक्ट्रेसेस को फेस करना पड़ रहा है उसके बारे में मानसी ने खुलकर बात की. मानसी ने कहा कि अगर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहा है तो इसमें बुराई क्या है. ब्यूटी का रखना पड़ता है ध्यान The Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में मानसी ने कहा, 'ये आज की नहीं बल्कि पुरानी बातें हैं, महिला की सुंदरता को हमेशा नाम-तौल कर ही देखा गया. हर किसी को ये सिखाया गया है कि एक उम्र में आकर आपको अपनी ब्यूटी का ध्यान देना पड़ेगा. उसमें भी अगर आप कैमरा फेस कर रहे हो तो ये चीजें बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है.' View this post on Instagram A post shared by Manasi Parekh (@manasi_parekh) तकनीक से खुद को दिखा सकते हो सुंदर अगर आपको अपनी बॉडी का कोई हिस्सा पसंद नहीं है तो तकनीक का इस्तेमाल कर आप उसे खूबसूरत बना सकते हो. वैसे भी आजकल कई चीजें आ चुकी हैं और इन सबमें मैं किसी प्रकार की कोई बुराई नहीं मानती हूं. क्योंकि ये तो हर किसी की अपनी-अपनी इच्छा होती है. लेकिन हां, जब बात सोसायटी की आती है और कोई आप कर कॉमेंट करता है, उसके बाद आप कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं तो ये गलत बात है. एक्ट्रेस ने आगे कहा,'आपको किसी के वैलिडेशन की क्या जरूरत है. अगर आपको खुद को लगता है तो कॉस्मेटिक सर्जरी में कोई दिक्कत नहीं है. आप अपनी चॉइस से ये करवा रहे हो तो ठीक है, लेकिन किसी और के कहने पर करवा रहे हो तो ये गलत है.' ये भी पढ़ें:-टीवी की नागिन ने झेली थी कभी पैसों की तंगी, आज बेशुमार दौलत की है मालकिन

मानसी पारेख ने सिर्फ टीवी सीरियल्स में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. मानसी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में एक चैट के दौरान मानसी ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर प्रेशर डाले जाने पर खुलकर बात की.
इन दिनों जो अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स हर एक्ट्रेसेस को फेस करना पड़ रहा है उसके बारे में मानसी ने खुलकर बात की. मानसी ने कहा कि अगर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहा है तो इसमें बुराई क्या है.
ब्यूटी का रखना पड़ता है ध्यान
The Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में मानसी ने कहा, 'ये आज की नहीं बल्कि पुरानी बातें हैं, महिला की सुंदरता को हमेशा नाम-तौल कर ही देखा गया. हर किसी को ये सिखाया गया है कि एक उम्र में आकर आपको अपनी ब्यूटी का ध्यान देना पड़ेगा. उसमें भी अगर आप कैमरा फेस कर रहे हो तो ये चीजें बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है.'
View this post on Instagram
तकनीक से खुद को दिखा सकते हो सुंदर
अगर आपको अपनी बॉडी का कोई हिस्सा पसंद नहीं है तो तकनीक का इस्तेमाल कर आप उसे खूबसूरत बना सकते हो. वैसे भी आजकल कई चीजें आ चुकी हैं और इन सबमें मैं किसी प्रकार की कोई बुराई नहीं मानती हूं. क्योंकि ये तो हर किसी की अपनी-अपनी इच्छा होती है.
लेकिन हां, जब बात सोसायटी की आती है और कोई आप कर कॉमेंट करता है, उसके बाद आप कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं तो ये गलत बात है. एक्ट्रेस ने आगे कहा,'आपको किसी के वैलिडेशन की क्या जरूरत है. अगर आपको खुद को लगता है तो कॉस्मेटिक सर्जरी में कोई दिक्कत नहीं है. आप अपनी चॉइस से ये करवा रहे हो तो ठीक है, लेकिन किसी और के कहने पर करवा रहे हो तो ये गलत है.'
ये भी पढ़ें:-टीवी की नागिन ने झेली थी कभी पैसों की तंगी, आज बेशुमार दौलत की है मालकिन
What's Your Reaction?






