सलमान खान क्या 59 साल की उम्र में करने वाले हैं शादी? जीजा की बर्थडे पोस्ट में एक्टर ने दे दिया हिंट, बोले- 'एक दिन मैं भी...'

Salman Khan Birthday Message To Brother In Law: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेफुल रहे हैं. वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी रिश्तों को खूब अहमियत देते हैं. वहीं बुधवार को सुपरस्टार ने अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की. जिसके लोगों को लग रहा है कि भाईजान शादी करना बच्चे पैदा करना चाहते हैं. सलमान ने अपनी जीजा के बर्थडे पोस्ट में दिया अपनी शादी का हिंट? बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश करते हुए खास नोट भी लिखा था. सलमान ने अपने नोट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अतुल, माई bil यानी ब्रदर इन लॉ, मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, आई लव यू मैन, अब सबसे अच्छे पति और पिता, क्या तुम वो इंसान बन सकते हो जिसे मैं जानता था? एक दिन मैं भी तुम्हारे जैसा मैन बनूंगा, वेक अप ब्रदर".           View this post on Instagram                       A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) नेटिजन्स बोले सलमान खान ने दिया अपनी शादी का हिंटबता दें कि सलमान के इस नोट में जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वह थी यह खास लाइन - "एक दिन मैं तुम्हारे जैसा मैन बनूंगा." इससे नेटिज़न्स सोच में पड़ गए कि क्या सुपरस्टार अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में कोई बड़ा हिंट दे रहे हैं. इसके बाद एक यूज़र ने कमेंट किया, "तो, एक दिन सलमान भी शादी करेंगे." एक और ने लिखा, "मतलब भाई शादी करना चाहते हैं." सलमान खान ने शादी की प्लानिंग को लेकर क्या कहा था? सलमान खान से अक्सर एक ही सवाल पूछा जाता है कि वे कब शादी कर रहे हैं. इससे पहले, जब सलमान इंडिया टीवी के 'आप की अदालत' में आए थे, तो उन्होंने अपनी शादी की योजना के बारे में खुलकर बात की थी और माना था कि गलती उनकी ही है. सलमान ने कहा था, "जब ऊपर वाला चाहेगा, सर.शादी के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है. पहले मामले में, शादी नहीं हुई. जब मैंने हां कहा, तो किसी ने ना कहा. जब किसी ने हां कहा, तो मैंने ना कहा. अब दोनों तरफ से 'ना' है. जब दोनों पक्ष 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी. अभी भी समय है. मैं 57 साल का हूं. मैं चाहता हूं. कि इस बार यह पहली और आखिरी हो. मतलब एक बीवी होनी चाहिए." सलमान खान वर्क फ्रंटवहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर थी. ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब  सलमान खान जल्द ही गलवान की लड़ाई में नज़र आएंगे. यह फिल्म जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है ये भी पढ़ें:-Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

Jul 9, 2025 - 11:30
 0
सलमान खान क्या 59 साल की उम्र में करने वाले हैं शादी? जीजा की बर्थडे पोस्ट में एक्टर ने दे दिया हिंट, बोले- 'एक दिन मैं भी...'

Salman Khan Birthday Message To Brother In Law: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेफुल रहे हैं. वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी रिश्तों को खूब अहमियत देते हैं. वहीं बुधवार को सुपरस्टार ने अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की. जिसके लोगों को लग रहा है कि भाईजान शादी करना बच्चे पैदा करना चाहते हैं.

सलमान ने अपनी जीजा के बर्थडे पोस्ट में दिया अपनी शादी का हिंट?
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश करते हुए खास नोट भी लिखा था. सलमान ने अपने नोट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अतुल, माई bil यानी ब्रदर इन लॉ, मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, आई लव यू मैन, अब सबसे अच्छे पति और पिता, क्या तुम वो इंसान बन सकते हो जिसे मैं जानता था? एक दिन मैं भी तुम्हारे जैसा मैन बनूंगा, वेक अप ब्रदर".

 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

नेटिजन्स बोले सलमान खान ने दिया अपनी शादी का हिंट
बता दें कि सलमान के इस नोट में जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वह थी यह खास लाइन - "एक दिन मैं तुम्हारे जैसा मैन बनूंगा." इससे नेटिज़न्स सोच में पड़ गए कि क्या सुपरस्टार अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में कोई बड़ा हिंट दे रहे हैं. इसके बाद एक यूज़र ने कमेंट किया, "तो, एक दिन सलमान भी शादी करेंगे." एक और ने लिखा, "मतलब भाई शादी करना चाहते हैं."



सलमान खान ने शादी की प्लानिंग को लेकर क्या कहा था?
सलमान खान से अक्सर एक ही सवाल पूछा जाता है कि वे कब शादी कर रहे हैं. इससे पहले, जब सलमान इंडिया टीवी के 'आप की अदालत' में आए थे, तो उन्होंने अपनी शादी की योजना के बारे में खुलकर बात की थी और माना था कि गलती उनकी ही है. सलमान ने कहा था, "जब ऊपर वाला चाहेगा, सर.शादी के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है. पहले मामले में, शादी नहीं हुई. जब मैंने हां कहा, तो किसी ने ना कहा. जब किसी ने हां कहा, तो मैंने ना कहा. अब दोनों तरफ से 'ना' है. जब दोनों पक्ष 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी. अभी भी समय है. मैं 57 साल का हूं. मैं चाहता हूं. कि इस बार यह पहली और आखिरी हो. मतलब एक बीवी होनी चाहिए."

सलमान खान वर्क फ्रंट
वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर थी. ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब  सलमान खान जल्द ही गलवान की लड़ाई में नज़र आएंगे. यह फिल्म जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है

ये भी पढ़ें:-Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow