सलमान खान की एक्ट्रेस की बेटी ने 12 की उम्र में कर डाली 1 करोड़ की कमाई, फिर पाई-पाई कर दिया दान
एक स्टार की बेटी ने महज 12 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. इस उम्र के बच्चे पैसे होने पर अपनी पसंद की चीजें खरीदना पसंद करते हैं, वहीं इस बच्ची ने अपनी पूरी कमाई चैरिटी में दान कर दी. ये कोई और नहीं बल्कि सितारा घट्टामनेनी हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही ये नाम जानते होंगे. अगर कहा जाए कि ये किसी एक्ट्रेस की बेटी है तो आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.दरअसल, ये सलमान खान की एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी हैं. नम्रता ने सलमान के संग फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में काम किया था. हालांकि, महेश बाबू संग सात फेरे लेने के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. नम्रता के दो बच्चे हैं, इनकी बेटी सितारा की पहली सैलरी इन दिनों चर्चा का विषय है.नम्रता की लाडली 2023 में एक पॉपुलर ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी थीं. सितारा का ये फोटोशूट न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' में हुआ था. सितारा को इसके लिए एक करोड़ रुपये मिले थे. View this post on Instagram A post shared by sitara (@sitaraghattamaneni) हालांकि, सितारा ने अपनी पूरी रकम एक चैरिटी में दान कर दिया, जिसकी वजह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है.इसके अलावा सितारी ने अपने पिता महेश बाबू के म्यूजिक वीडियो में और फ्रोजन 2 के तेलुगु संस्करण में बेबी एल्सा को अवाज दिया. सितारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सितारा के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. सितारा अपने पिता महेश बाबू से बेहद क्लोज हैं. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें हैं. ये भी पढ़ें:-विनोद मेहरा की बेटी है बेहद खूबसूरत, तीसरी पत्नी ने दिया था जन्म, रेखा से है कनेक्शन!

एक स्टार की बेटी ने महज 12 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. इस उम्र के बच्चे पैसे होने पर अपनी पसंद की चीजें खरीदना पसंद करते हैं, वहीं इस बच्ची ने अपनी पूरी कमाई चैरिटी में दान कर दी. ये कोई और नहीं बल्कि सितारा घट्टामनेनी हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही ये नाम जानते होंगे.
अगर कहा जाए कि ये किसी एक्ट्रेस की बेटी है तो आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.दरअसल, ये सलमान खान की एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी हैं. नम्रता ने सलमान के संग फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' में काम किया था. हालांकि, महेश बाबू संग सात फेरे लेने के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
नम्रता के दो बच्चे हैं, इनकी बेटी सितारा की पहली सैलरी इन दिनों चर्चा का विषय है.नम्रता की लाडली 2023 में एक पॉपुलर ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी थीं. सितारा का ये फोटोशूट न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' में हुआ था. सितारा को इसके लिए एक करोड़ रुपये मिले थे.
View this post on Instagram
हालांकि, सितारा ने अपनी पूरी रकम एक चैरिटी में दान कर दिया, जिसकी वजह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है.इसके अलावा सितारी ने अपने पिता महेश बाबू के म्यूजिक वीडियो में और फ्रोजन 2 के तेलुगु संस्करण में बेबी एल्सा को अवाज दिया.
सितारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सितारा के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. सितारा अपने पिता महेश बाबू से बेहद क्लोज हैं. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें हैं.
ये भी पढ़ें:-विनोद मेहरा की बेटी है बेहद खूबसूरत, तीसरी पत्नी ने दिया था जन्म, रेखा से है कनेक्शन!
What's Your Reaction?






