संजय और करिश्मा की बेटी खूबसूरती में नहीं हैं अपनी मां और मौसी से कम, जानें क्या करती हैं समायरा?
Karisma-Sunjay Daughter Samiara Pics: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की महज 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुखद मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर का निधन यूके में पोलो खेलते समय हुआ. संजय कपूर ने तीन बार शादी की थी. उनकी पहली पत्नी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी थीं. फिर 2003 में संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से दूसरी शादी की थी. हालांकि साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद संजय कपूर ने अभिनेत्री और मॉडल प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 2005 में अपनी बेटी समायरा कपूर और 2011 में बेटे कियान का वेलकम किया था. आज करिश्मा और संजय की बेटी खूबसूरती में अपनी मौसी करीना को टक्कर देती हैं. चलिए जानते हैं समायरा क्या करती हैं. क्या कर रही है करिश्मा कपूर और संजय कपूर की बेटीकरिश्मा और दिवंगत संजय कपूर के बेटे कियान अभी14 साल के हैं और अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं. वहीं उनकी समायरा कपूर अपनी पहचान बना रही है और इस साल 20 साल की हो रही हैं. समायरा कपूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा थी. 2019 से 2023 तक समायरा कपूर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में पढ़ाई की. 2023 में, जब वह 18 साल की हुई, तो समायरा कपूर ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जो ग्रेटर बोस्टन क्षेत्र में स्थित है, जिसका मेन कैंपस मेडफ़ोर्ड और सोमरविले, मैसाचुसेट्स, यूएस में स्थित है. वह 2027 में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली है. समायरा लाइमलाइट से दूर रहना करती हैं पसंदसमायरा कपूर का इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है और अपनी मां के सुपरस्टार होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. समायरा कपूर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.अपने 18वें जन्मदिन पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों के साथ जश्न मनाते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. View this post on Instagram A post shared by Samaira Kapoor (@therealsamairakapoor) मां और मौसी को खूबसूरती में टक्कर देती हैं समायरासमायरा कपूर अपनी मां करिश्मा कपूर और अपनी मौसी करीना कपूर खान से किसी भी तरह से कम खूबसूरत नहीं हैं. उन्होंने अभी तक एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन समय ही बताएगा कि वह कपूर परिवार के मेंबर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करती हैं या नहीं ये भी पढ़ें:-अनन्या पांडे ने कराई लिप सर्जरी? एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया हंगामा, फैंस बोले- 'चेहरा बर्बाद कर लिया'

Karisma-Sunjay Daughter Samiara Pics: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की महज 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुखद मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर का निधन यूके में पोलो खेलते समय हुआ. संजय कपूर ने तीन बार शादी की थी. उनकी पहली पत्नी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी थीं. फिर 2003 में संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से दूसरी शादी की थी. हालांकि साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद संजय कपूर ने अभिनेत्री और मॉडल प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 2005 में अपनी बेटी समायरा कपूर और 2011 में बेटे कियान का वेलकम किया था. आज करिश्मा और संजय की बेटी खूबसूरती में अपनी मौसी करीना को टक्कर देती हैं. चलिए जानते हैं समायरा क्या करती हैं.
क्या कर रही है करिश्मा कपूर और संजय कपूर की बेटी
करिश्मा और दिवंगत संजय कपूर के बेटे कियान अभी14 साल के हैं और अभी स्कूल में पढ़ रहे हैं. वहीं उनकी समायरा कपूर अपनी पहचान बना रही है और इस साल 20 साल की हो रही हैं. समायरा कपूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा थी.
2019 से 2023 तक समायरा कपूर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में पढ़ाई की. 2023 में, जब वह 18 साल की हुई, तो समायरा कपूर ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जो ग्रेटर बोस्टन क्षेत्र में स्थित है, जिसका मेन कैंपस मेडफ़ोर्ड और सोमरविले, मैसाचुसेट्स, यूएस में स्थित है. वह 2027 में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली है.
समायरा लाइमलाइट से दूर रहना करती हैं पसंद
समायरा कपूर का इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है और अपनी मां के सुपरस्टार होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. समायरा कपूर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.अपने 18वें जन्मदिन पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों के साथ जश्न मनाते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
View this post on Instagram
मां और मौसी को खूबसूरती में टक्कर देती हैं समायरा
समायरा कपूर अपनी मां करिश्मा कपूर और अपनी मौसी करीना कपूर खान से किसी भी तरह से कम खूबसूरत नहीं हैं. उन्होंने अभी तक एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन समय ही बताएगा कि वह कपूर परिवार के मेंबर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करती हैं या नहीं
ये भी पढ़ें:-अनन्या पांडे ने कराई लिप सर्जरी? एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया हंगामा, फैंस बोले- 'चेहरा बर्बाद कर लिया'
What's Your Reaction?






