शेफाली जरीवाला के साथ बीती रात क्या हुआ? वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी, जानें पुलिस ने क्या कहा
Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत से ग्लैमर वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है. 42 साल की उम्र में 'कांटा लगा' गर्ल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. फिलहाल उनके निधन की असल वजह सामने नहीं आई है और इस बीच पुलिस उनके घर पहुंच गई है. शेफाली की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है और इस बीच एक्ट्रेस की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बीती रात की कहानी बताई है. मुंबई पुलिस देर रात 1 बजे शेफाली जरीनाला के घर पहुंची थी. अब फॉरेंसिक टीम भी उनके घर के अंदर मौजूद है और जांच कर रही है. पुलिस घर में परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा शेफाली के घर काम करने वाली उनके कुक और मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. पुलिस ने क्या कहा?शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा- 'उनकी डेड बॉडी अंधेरी इलाके में उनके घर पर मिली. मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी रात 1 बजे मिली थी. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.' बता दें कि शेफाली जरीवाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखीशेफाली जरीवाला अंधेरी के गोल्डन रेज नाम की इमारत में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस की मौत के बाद बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने बीती रात की आंखो देखी सुनाई है जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वॉचमैन ने कहा- 'रात में 10 या करीब सवा 10 बजे का टाइम था जब वो गाड़ी निकली है गेट से. जैसे ही गाड़ी आई मैंने गेट खोल दिया. गाड़ी बहुत स्पीड में थी, जैसे कोई इमरजेंसी में निकलता है. गाड़ी में काला शीशा था तो अंदर शेफाली थीं या नहीं ये पता नहीं. मैंने आखिरी बार शेफाली जी को परसो देखा था. वो अच्छी भली थीं. वो अपने पति के साथ घूमने निकली थीं और उनके साथ उनका कुत्ता भी था.' View this post on Instagram A post shared by Aks (@mera_aks2020) 'उनका बर्ताव अच्छा था, ना किसी को...'वॉचमैन ने आगे शेफाली के रवैये को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'उनका बर्ताव अच्छा था, ना किसी को रोकना ना टोकना. अच्छी इंसान थी और इसमें कोई दो राय नहीं है. रात एक बजे कोई आया और फोटो दिखाकर पूछा कि इन्हें जानते हों, इनका निधन हो गया है. मुझे तो पहले यकीन ही नहीं हुआ. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनका दोस्त हूं और मुझे उनका पता बता दो. 1 बजे रात में बहुत पुलिस आई. पुलिस उनके कुक को पूछताछ के लिए ले गई है.' सूरज ओझा और नम्रता दुबे के इनपुट के साथ

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत से ग्लैमर वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है. 42 साल की उम्र में 'कांटा लगा' गर्ल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. फिलहाल उनके निधन की असल वजह सामने नहीं आई है और इस बीच पुलिस उनके घर पहुंच गई है. शेफाली की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है और इस बीच एक्ट्रेस की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बीती रात की कहानी बताई है.
मुंबई पुलिस देर रात 1 बजे शेफाली जरीनाला के घर पहुंची थी. अब फॉरेंसिक टीम भी उनके घर के अंदर मौजूद है और जांच कर रही है. पुलिस घर में परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा शेफाली के घर काम करने वाली उनके कुक और मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा- 'उनकी डेड बॉडी अंधेरी इलाके में उनके घर पर मिली. मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी रात 1 बजे मिली थी. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.' बता दें कि शेफाली जरीवाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.
वॉचमैन ने सुनाई आंखों देखी
शेफाली जरीवाला अंधेरी के गोल्डन रेज नाम की इमारत में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस की मौत के बाद बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने बीती रात की आंखो देखी सुनाई है जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वॉचमैन ने कहा- 'रात में 10 या करीब सवा 10 बजे का टाइम था जब वो गाड़ी निकली है गेट से. जैसे ही गाड़ी आई मैंने गेट खोल दिया. गाड़ी बहुत स्पीड में थी, जैसे कोई इमरजेंसी में निकलता है. गाड़ी में काला शीशा था तो अंदर शेफाली थीं या नहीं ये पता नहीं. मैंने आखिरी बार शेफाली जी को परसो देखा था. वो अच्छी भली थीं. वो अपने पति के साथ घूमने निकली थीं और उनके साथ उनका कुत्ता भी था.'
View this post on Instagram
'उनका बर्ताव अच्छा था, ना किसी को...'
वॉचमैन ने आगे शेफाली के रवैये को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'उनका बर्ताव अच्छा था, ना किसी को रोकना ना टोकना. अच्छी इंसान थी और इसमें कोई दो राय नहीं है. रात एक बजे कोई आया और फोटो दिखाकर पूछा कि इन्हें जानते हों, इनका निधन हो गया है. मुझे तो पहले यकीन ही नहीं हुआ. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनका दोस्त हूं और मुझे उनका पता बता दो. 1 बजे रात में बहुत पुलिस आई. पुलिस उनके कुक को पूछताछ के लिए ले गई है.'
सूरज ओझा और नम्रता दुबे के इनपुट के साथ
What's Your Reaction?






