शाहरुख खान का 100% तो अजय देवगन का 90 प्रतिशत है सक्सेस रेट, वजह हैं करण जौहर और रोहित शेट्टी, जानें कैसे

Bollywood Actor-Director Superhit Collab : बॉलीवुड में ऐसे डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने एक ही एक्टर के साथ कई यादगार फिल्में की और इंडियन सिनेमा में एक अलग हिस्ट्री क्रिएट कर दी. इन्हें सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ऑडियन्स उनके जोड़ी को देखकर भी मूवी का एक अंदाजा भी लगा लेते हैं. करण जौहर के साथ शाहरुख खान की रोमांस ड्रामा भरी फिल्में हो या फिर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्में, ऑडियन्स इनकी हर एक फिल्मों को दिल से इंजॉय करते हैं. इन डायरेक्टर्स की वजह से इन दो एक्टर्स को खूब पॉपुलैरिटी तो मिली साथ ही इनके फिल्मी करियर को भी चार चांद लग गए. रोहित शेट्टी-अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी जोड़ी बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी या धमाकेदार एंटरटेनमेंट से भरी फिल्मों की बात आती है तो रोहित शेट्टी का नाम सबसे ऊपर आता है. रोहित की डायरेक्टेड हर फिल्म ने थिएटर्स पर धमाल ही मचाया है. वहीं अजय देवगन के साथ उनकी फिल्मी जर्नी की बात करें तो रोहित की पहली डायरेक्शन फिल्म भी अजय के साथ ही हुई थी. तब से लेकर आज तक इन दोनों की जोड़ी ऑडियन्स को खूब एंटरटेन करते हुए आ रही है. जहां रोहित ने फिल्मों के इस सक्सेसफुल जर्नी में एक्शन, कॉमेडी के साथ पुलिस यूनिवर्स की बेस एस्टेब्लिश की वहीं अजय के साथ उनका ये कोलैब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. इन दोनों ने बॉलीवुड को हिट, सुपरहिट से लेकर ब्लॉकबस्टर जैसी कई फिल्में दी हैं. जानिए कौन-कौन सी वो फिल्में हैं जिसमें रोहित की धमाकेदार डायरेक्शन और अजय की दमदार एक्टिंग ने ऑडियन्स को अपना दीवाना बना दिया.  3 सुपरहिट फिल्म- सिंघम रिटर्न, गोलमाल अगेन, सिंबा (अजय का कैमियो) 5 हिट फिल्म- गोलमाल: फन अनलीमिटेड, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन 1 सेमी-हिट फिल्म- ऑल द बेस्ट 1 ऐवरेज फिल्म- जमीन (रोहित की डायरेक्टिंग डेब्यू फिल्म) 1 फ्लॉप फिल्म- संडे शाहरुख - करण की रोमांटिक ड्रामा फिल्में रोमांस या ड्रामा फिल्मों की बात हो और शाहरुख का नाम ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता. रोमांटिक फिल्मों में शाहरुख को सबसे पहले याद किया जाता है. उनकी दिलकश भरी स्माइल हो या आइकॉनिक बाहें फैलाने वाला पोज, फैंस उनकी हर अदाओं पर फिदा हो जाते है. वहीं अगर करण जौहर का डायरेक्शन भी मिल जाए तो फिर सोने में सुहागा हो जाए. करण अक्सर अपने रोमांटिक, ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख के साथ भी उन्होंने कई आइकॉनिक फिल्में की जो आज भी ऑडियन्स उसे इंजॉय करते नहीं थकते हैं. जानिए करण - शाहरुख की कौन सी वो फिल्में हैं जिसने ऑडियन्स को प्यार करने पर मजबूर कर दिया. 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (करण असिस्टेंट डायरेक्टर) 2 सुपरहिट फिल्म- फिल्म माय नेम इज खान, कुछ कुछ होता है (करण की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म) 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म- कभी खुशी कभी गम 1 हिट फिल्म- कभी अलविदा ना कहना फिल्मों का सक्सेस रेट है बेहद धमाकेदार फिल्मी रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी इन फिल्मों की सक्सेस रेट 90 परसेंट तक बताई गई है. साथ ही अजय देवगन के साथ उनके अब तक की फिल्मों ने लगभग 1000 रुपए करोड़ से भी ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर चुकी है. करण जौहर और शाहरुख खान की इन फिल्मों ने जितना ऑडियन्स का दिल जीता है उतनी ही 100 प्रतिशत के रेशियो से सक्सेस रेट भी दर्ज की गई है. इन दोनों की फिल्मों ने इंडियन थिएटर्स के साथ विदेशों के कलेक्शन को मिलाकर लगभग 400 से 450 करोड़ की कमाई की है. जहां ऑडियन्स अब अजय और रोहित की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं शाहरुख और करण की कोई फ्यूचर प्रोजेक्ट को लेकर आस लगाकर भी बैठे हैं. 

Jul 11, 2025 - 19:30
 0
शाहरुख खान का 100% तो अजय देवगन का 90 प्रतिशत है सक्सेस रेट, वजह हैं करण जौहर और रोहित शेट्टी, जानें कैसे

Bollywood Actor-Director Superhit Collab : बॉलीवुड में ऐसे डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने एक ही एक्टर के साथ कई यादगार फिल्में की और इंडियन सिनेमा में एक अलग हिस्ट्री क्रिएट कर दी. इन्हें सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ऑडियन्स उनके जोड़ी को देखकर भी मूवी का एक अंदाजा भी लगा लेते हैं.

करण जौहर के साथ शाहरुख खान की रोमांस ड्रामा भरी फिल्में हो या फिर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्में, ऑडियन्स इनकी हर एक फिल्मों को दिल से इंजॉय करते हैं. इन डायरेक्टर्स की वजह से इन दो एक्टर्स को खूब पॉपुलैरिटी तो मिली साथ ही इनके फिल्मी करियर को भी चार चांद लग गए.

रोहित शेट्टी-अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी जोड़ी

बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी या धमाकेदार एंटरटेनमेंट से भरी फिल्मों की बात आती है तो रोहित शेट्टी का नाम सबसे ऊपर आता है. रोहित की डायरेक्टेड हर फिल्म ने थिएटर्स पर धमाल ही मचाया है. वहीं अजय देवगन के साथ उनकी फिल्मी जर्नी की बात करें तो रोहित की पहली डायरेक्शन फिल्म भी अजय के साथ ही हुई थी. तब से लेकर आज तक इन दोनों की जोड़ी ऑडियन्स को खूब एंटरटेन करते हुए आ रही है.

जहां रोहित ने फिल्मों के इस सक्सेसफुल जर्नी में एक्शन, कॉमेडी के साथ पुलिस यूनिवर्स की बेस एस्टेब्लिश की वहीं अजय के साथ उनका ये कोलैब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया. इन दोनों ने बॉलीवुड को हिट, सुपरहिट से लेकर ब्लॉकबस्टर जैसी कई फिल्में दी हैं. जानिए कौन-कौन सी वो फिल्में हैं जिसमें रोहित की धमाकेदार डायरेक्शन और अजय की दमदार एक्टिंग ने ऑडियन्स को अपना दीवाना बना दिया. 

  • 3 सुपरहिट फिल्म- सिंघम रिटर्न, गोलमाल अगेन, सिंबा (अजय का कैमियो)
  • 5 हिट फिल्म- गोलमाल: फन अनलीमिटेड, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन
  • 1 सेमी-हिट फिल्म- ऑल द बेस्ट
  • 1 ऐवरेज फिल्म- जमीन (रोहित की डायरेक्टिंग डेब्यू फिल्म)
  • 1 फ्लॉप फिल्म- संडे

शाहरुख - करण की रोमांटिक ड्रामा फिल्में

रोमांस या ड्रामा फिल्मों की बात हो और शाहरुख का नाम ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता. रोमांटिक फिल्मों में शाहरुख को सबसे पहले याद किया जाता है. उनकी दिलकश भरी स्माइल हो या आइकॉनिक बाहें फैलाने वाला पोज, फैंस उनकी हर अदाओं पर फिदा हो जाते है.

वहीं अगर करण जौहर का डायरेक्शन भी मिल जाए तो फिर सोने में सुहागा हो जाए. करण अक्सर अपने रोमांटिक, ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख के साथ भी उन्होंने कई आइकॉनिक फिल्में की जो आज भी ऑडियन्स उसे इंजॉय करते नहीं थकते हैं. जानिए करण - शाहरुख की कौन सी वो फिल्में हैं जिसने ऑडियन्स को प्यार करने पर मजबूर कर दिया.

  • 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (करण असिस्टेंट डायरेक्टर)
  • 2 सुपरहिट फिल्म- फिल्म माय नेम इज खान, कुछ कुछ होता है (करण की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म)
  • 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म- कभी खुशी कभी गम
  • 1 हिट फिल्म- कभी अलविदा ना कहना

फिल्मों का सक्सेस रेट है बेहद धमाकेदार

फिल्मी रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी इन फिल्मों की सक्सेस रेट 90 परसेंट तक बताई गई है. साथ ही अजय देवगन के साथ उनके अब तक की फिल्मों ने लगभग 1000 रुपए करोड़ से भी ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर चुकी है.

करण जौहर और शाहरुख खान की इन फिल्मों ने जितना ऑडियन्स का दिल जीता है उतनी ही 100 प्रतिशत के रेशियो से सक्सेस रेट भी दर्ज की गई है. इन दोनों की फिल्मों ने इंडियन थिएटर्स के साथ विदेशों के कलेक्शन को मिलाकर लगभग 400 से 450 करोड़ की कमाई की है.

जहां ऑडियन्स अब अजय और रोहित की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'गोलमाल 5' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं शाहरुख और करण की कोई फ्यूचर प्रोजेक्ट को लेकर आस लगाकर भी बैठे हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow