शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने वाले शख्स ने उठाया ये कदम, पहुंचा हाईकोर्ट

पान मसाला ब्रांड 'विमल' के एक विज्ञापन को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. आरोप लगाया गया था पान मसाला का यह विज्ञापन भ्रामक है. अब इस केस में नया अपडेट सामने आया है. नोटिस जारी करने वाले जयपुर के जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा ने अपनी बर्खास्तगी को हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मनमाने तरीके से बर्खास्त किए जाने का आरोप लगाया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राजस्थान सरकार से तीन दिनों में जवाब मांगा है. तीन जून को किए गए थे बर्खास्त  याचिका में कहा गया कि उनके मामले में नेचुरल जस्टिस के सिद्धांत का पालन नहीं किया गया. उन्होंने 2 साल के कार्यकाल में तकरीबन डेढ़ हजार मुकदमों का निपटारा किया है.  ग्यारसी लाल मीणा ने इसी साल मार्च महीने में विमल पान मसाला को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ निर्माता कंपनी के कई लोगों को नोटिस जारी किया था.  नोटिस में कहा गया था कि पान मसाला में केसर होने का दावा किया जाता है लेकिन उसमें केसर नहीं होता. बोलो जुबां केसरी' टैग लाइन के साथ वाला ये विज्ञापन चर्चा में रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के पैकेट में केसर है. पान मसाला का पैकेट खोलते ही उससे केसर निकलने लगता है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं. पहले इस एड में अक्षय कुमार भी नजर आए थे मगर विवाद होने के बाद उन्होंने खुद को इससे किनारा कर लिया. इतना ही नहीं अक्षय ने स्टेटमेंट शेयर करके लोगों से माफी भी मांगी थी. ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 7: ‘हाउसफुल 5’ ने 7वें दिन अक्षय की फिल्म को दी मात, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

Jun 13, 2025 - 11:30
 0
शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने वाले शख्स ने उठाया ये कदम, पहुंचा हाईकोर्ट

पान मसाला ब्रांड 'विमल' के एक विज्ञापन को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. आरोप लगाया गया था पान मसाला का यह विज्ञापन भ्रामक है. अब इस केस में नया अपडेट सामने आया है. नोटिस जारी करने वाले जयपुर के जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा ने अपनी बर्खास्तगी को हाईकोर्ट में चुनौती दी.

हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मनमाने तरीके से बर्खास्त किए जाने का आरोप लगाया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राजस्थान सरकार से तीन दिनों में जवाब मांगा है.

तीन जून को किए गए थे बर्खास्त 

याचिका में कहा गया कि उनके मामले में नेचुरल जस्टिस के सिद्धांत का पालन नहीं किया गया. उन्होंने 2 साल के कार्यकाल में तकरीबन डेढ़ हजार मुकदमों का निपटारा किया है.  ग्यारसी लाल मीणा ने इसी साल मार्च महीने में विमल पान मसाला को लेकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ निर्माता कंपनी के कई लोगों को नोटिस जारी किया था.  नोटिस में कहा गया था कि पान मसाला में केसर होने का दावा किया जाता है लेकिन उसमें केसर नहीं होता.

बोलो जुबां केसरी' टैग लाइन के साथ वाला ये विज्ञापन चर्चा में रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के पैकेट में केसर है. पान मसाला का पैकेट खोलते ही उससे केसर निकलने लगता है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान, अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं. पहले इस एड में अक्षय कुमार भी नजर आए थे मगर विवाद होने के बाद उन्होंने खुद को इससे किनारा कर लिया. इतना ही नहीं अक्षय ने स्टेटमेंट शेयर करके लोगों से माफी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 7: ‘हाउसफुल 5’ ने 7वें दिन अक्षय की फिल्म को दी मात, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow