शानदार कमाई करने के बावजूद इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई रजनीकांत की 'कुली', अभी भी 1 नंबर है पीछे
रजनीकांत की कुली ने सिनमाघरों पर बवाल काटा हुआ है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. हर दिन इसका कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. कुली के लिए ये एक्सटेंडेड वीकेंड बहुत फायदेमंद रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करके कॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मगर एक रिकॉर्ड में रजनीकांत अपनी ही फिल्म से पीछे रह गए हैं. रजनीकांत की कुली को उन्हीं की फिल्म 2.0 ने पीछे छोड़ा है. 2.0 से रह गई पीछेकुली कॉलीवुड इंडस्ट्री की इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती थी लेकिन फिल्म का वर्ल्ड ऑफ माउथ खास नहीं था, इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे थे इस वजह से ये 2.0 से पीछे रह गई है. कुली ने ओपनिंग वीकेंड पर 227.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं 2.0, 262 करोड़ के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई बैठी है. टॉप 5 में है कौन-सी फिल्मेंकॉलीवुड फिल्मों कलेक्शन की बात करें तो रजनीकांत पांच में से 3 जगह पर अपनी सिक्का जमाए बैठे हैं. नंबर 1 पर 2.0- 262 करोड़ नंबर 2 पर कुली- 227.25 करोड़नंबर 3 पर लियो- 213.50 करोड़नंबर 4 पर जेलर- 162.50 करोड़नंबर 5 पर द गोट- 160 करोड़ 2.0, कुली और जेलर तीनों ही रजनीकांत की फिल्में हैं. टॉप 5 में उन्होंने अपनी पूरी पकड़ बना रखी है. कुली को वर्ल्डवाइड भी काफी पसंद किया गया है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 370 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है. वॉर 2 को दी टक्कर रजनीकांत की कुली के साथ सिनेमाघरों पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी रिलीज हुई है. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. उनका डेब्यू जबरदस्त कहा जा रहा है. उन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस मूव्स और जबरदस्त एक्शन से सबको चौंका दिया है. कलेक्शन के मामले में वॉर 2 भी कुली को अच्छी टक्कर दे रही है. कुली की बात करें तो इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन और नागर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. साथ ही आमिर खान का जबरदस्त कैमियो भी है. ये भी पढ़ें: क्रॉप टॉप पहन सपना चौधरी ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, 5 तस्वीरों में देखें हरियाणवी डांसर का मॉडर्न अंदाज

रजनीकांत की कुली ने सिनमाघरों पर बवाल काटा हुआ है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. हर दिन इसका कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. कुली के लिए ये एक्सटेंडेड वीकेंड बहुत फायदेमंद रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करके कॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मगर एक रिकॉर्ड में रजनीकांत अपनी ही फिल्म से पीछे रह गए हैं. रजनीकांत की कुली को उन्हीं की फिल्म 2.0 ने पीछे छोड़ा है.
2.0 से रह गई पीछे
कुली कॉलीवुड इंडस्ट्री की इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती थी लेकिन फिल्म का वर्ल्ड ऑफ माउथ खास नहीं था, इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे थे इस वजह से ये 2.0 से पीछे रह गई है. कुली ने ओपनिंग वीकेंड पर 227.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं 2.0, 262 करोड़ के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई बैठी है.
टॉप 5 में है कौन-सी फिल्में
कॉलीवुड फिल्मों कलेक्शन की बात करें तो रजनीकांत पांच में से 3 जगह पर अपनी सिक्का जमाए बैठे हैं.
नंबर 1 पर 2.0- 262 करोड़
नंबर 2 पर कुली- 227.25 करोड़
नंबर 3 पर लियो- 213.50 करोड़
नंबर 4 पर जेलर- 162.50 करोड़
नंबर 5 पर द गोट- 160 करोड़
2.0, कुली और जेलर तीनों ही रजनीकांत की फिल्में हैं. टॉप 5 में उन्होंने अपनी पूरी पकड़ बना रखी है. कुली को वर्ल्डवाइड भी काफी पसंद किया गया है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 370 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है.
वॉर 2 को दी टक्कर
रजनीकांत की कुली के साथ सिनेमाघरों पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी रिलीज हुई है. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. उनका डेब्यू जबरदस्त कहा जा रहा है. उन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस मूव्स और जबरदस्त एक्शन से सबको चौंका दिया है. कलेक्शन के मामले में वॉर 2 भी कुली को अच्छी टक्कर दे रही है.
कुली की बात करें तो इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन और नागर्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. साथ ही आमिर खान का जबरदस्त कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें: क्रॉप टॉप पहन सपना चौधरी ने फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स, 5 तस्वीरों में देखें हरियाणवी डांसर का मॉडर्न अंदाज
What's Your Reaction?






