शादी के लिए श्रीदेवी को प्रपोज करने वाले थे रजनीकांत, लाइट की वजह से बिगड़ गई बात

मेगास्टार रजनीकांत को इंडियन सिनेमा में सेलिब्रेट किया जाता है. वो कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. रजनीकांत ने तमिल के साथ तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. वो कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं. उनमें से एक श्रीदेवी भी हैं. श्रीदेवी और रजनीकांत ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पर क्या आपको पता है रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे. उन्होंने एक्ट्रेस की हाउसवॉर्मिंग पार्टी में प्रपोज करने के बारे में भी सोच लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में दीवाने थे. रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर एक बार श्रीदेवी के घर हाउसवॉर्मिंग पार्टी में गए थे और वहां पर श्रीदेवी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे. प्रपोज करने का प्लान हुआ था फ्लॉपईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर के. बालचंदर ने बताया था कि रजनीकांत श्रीदेवी को लेकर काफी सीरियस थे. उस घटना को याद करते हुए, निर्देशक ने बताया कि जब रजनीकांत गृह-प्रवेश सेरेमनी के दौरान अपनी को-स्टार श्रीदेवी के घर पहुंचे, तो बिजली चली गई और घर में अंधेरा छा गया. रजनीकांत को लगा कि ये एक अपशकुन है और उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. रजनीकांत बिना प्रपोज करे ही घर से चले गए. श्रीदेवी के लिए फीलिंग्स होने के बावजूद भी रजनीकांत ने उनके साथ एक हेल्दी बॉन्ड रखा. बता दें रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ में 16 वयाथिनिले, जॉनी, भगवान दादा, अदुथा वरिसु, और रानुवा वीरन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत श्रीदेवी की फिल्म चालबाज में भी नजर आए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नजर आने वाले हैं. ये भी पढ़ें: Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

Aug 4, 2025 - 12:30
 0
शादी के लिए श्रीदेवी को प्रपोज करने वाले थे रजनीकांत, लाइट की वजह से बिगड़ गई बात

मेगास्टार रजनीकांत को इंडियन सिनेमा में सेलिब्रेट किया जाता है. वो कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. रजनीकांत ने तमिल के साथ तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. वो कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं. उनमें से एक श्रीदेवी भी हैं. श्रीदेवी और रजनीकांत ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पर क्या आपको पता है रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे. उन्होंने एक्ट्रेस की हाउसवॉर्मिंग पार्टी में प्रपोज करने के बारे में भी सोच लिया था.

रिपोर्ट्स की माने तो रजनीकांत श्रीदेवी के प्यार में दीवाने थे. रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर एक बार श्रीदेवी के घर हाउसवॉर्मिंग पार्टी में गए थे और वहां पर श्रीदेवी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते थे.

प्रपोज करने का प्लान हुआ था फ्लॉप
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर के. बालचंदर ने बताया था कि रजनीकांत श्रीदेवी को लेकर काफी सीरियस थे. उस घटना को याद करते हुए, निर्देशक ने बताया कि जब रजनीकांत गृह-प्रवेश सेरेमनी के दौरान अपनी को-स्टार श्रीदेवी के घर पहुंचे, तो बिजली चली गई और घर में अंधेरा छा गया. रजनीकांत को लगा कि ये एक अपशकुन है और उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. रजनीकांत बिना प्रपोज करे ही घर से चले गए. श्रीदेवी के लिए फीलिंग्स होने के बावजूद भी रजनीकांत ने उनके साथ एक हेल्दी बॉन्ड रखा.

बता दें रजनीकांत और श्रीदेवी ने साथ में 16 वयाथिनिले, जॉनी, भगवान दादा, अदुथा वरिसु, और रानुवा वीरन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत श्रीदेवी की फिल्म चालबाज में भी नजर आए थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Anupama: अंश और प्रार्थना की शादी में होगा नया बवाल? अनुपमा के बदले तेवर देख कोठारियों का होगा बुरा हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow