शादी के डेढ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोदभराई रस्म, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, बोलीं- 'कुछ अच्छा करना चाहो तो बदले में...'

तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, मुल्क, मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा और डंकी जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस सोशल वर्क भी करती हैं. कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को एडॉप्ट किया था. वहीं हाल ही में वे इस एनजीओ में अपने पति मैशियास बो संग पहुंची थीं. इस दौरान उनका ना केवल शानदार वेलकम किया गया बल्कि यहां उनकी शादी के डेढ़ साल बाद गोद भराई की रस्म भी की गई. इसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोद भराईबता दें कि तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में उदयपुर में पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से सीक्रेट शादी की थी. वहीं एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नन्ही कली प्रोजेक्ट की अपनी विजिट की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मैथियास के साथ एक खास रस्म निभाती दिख रही हैं. वीडियो में, तापसी और मैथियास एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं 'नहीं कली' प्रोजेक्ट की दूसरी लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेरकर उनके साथ एक रस्म निभा रही हैं. वीडियो में तापसी सर पर दुपट्टा लिए हुए दिख रही हैं. इस दौरान कुछ महिलाओं एक्ट्रेस और उनके पति मैथियास को गेंदे के फूलों की माला पहनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं फल, मिठाइयाँ और अन्य उपहार लेकर तापसी की गोद में डालती दिख रही हैं. कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न ने आपके साथ भी अच्छा होता हैवही वीडियो के साथ तापसी ने वॉयसओवर भी दिया है जिसमें वे कहती हैं, "वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों से और इनके परिवार से काफी सालों से जुड़े हुए हैं... लेकिन यह यात्रा खास थी. वास्तव में मुझे और मैथियास को इस बात का एहसास नहीं था कि यह पहली बार था जब हम शादी के बाद अपनी नन्ही कली लड़कियों से मिलने गए थे. एक बहुत प्यारी रस्म करी जो एक लड़की के साथ होती हैं जब वो वापस अपने घर आत है शादी के बाद पहली बार. कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न में जाने-अनजाने में बहुत कुछ अच्छा हो जाता है आपके साथ. बहुत सारी दुआएं मैं लेकर जा रही हूं.             View this post on Instagram                       A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) तापसी की शादी और वर्क फ्रंटबता दें कि  तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस से मार्च 2024  में शादी की थी. यह शादी उदयपुर में बेहद गुपचुप हुई थी. उनकी वेडिंग न्यूज ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, तापसी आखिरी बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नज़र आई थीं, जिसमें सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी थे.    ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

Aug 8, 2025 - 12:30
 0
शादी के डेढ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोदभराई रस्म, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, बोलीं- 'कुछ अच्छा करना चाहो तो बदले में...'

तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, मुल्क, मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा और डंकी जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस सोशल वर्क भी करती हैं. कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को एडॉप्ट किया था.

वहीं हाल ही में वे इस एनजीओ में अपने पति मैशियास बो संग पहुंची थीं. इस दौरान उनका ना केवल शानदार वेलकम किया गया बल्कि यहां उनकी शादी के डेढ़ साल बाद गोद भराई की रस्म भी की गई. इसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.

शादी के डेढ़ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोद भराई
बता दें कि तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में उदयपुर में पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से सीक्रेट शादी की थी. वहीं एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नन्ही कली प्रोजेक्ट की अपनी विजिट की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मैथियास के साथ एक खास रस्म निभाती दिख रही हैं.

वीडियो में, तापसी और मैथियास एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं 'नहीं कली' प्रोजेक्ट की दूसरी लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेरकर उनके साथ एक रस्म निभा रही हैं. वीडियो में तापसी सर पर दुपट्टा लिए हुए दिख रही हैं. इस दौरान कुछ महिलाओं एक्ट्रेस और उनके पति मैथियास को गेंदे के फूलों की माला पहनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं फल, मिठाइयाँ और अन्य उपहार लेकर तापसी की गोद में डालती दिख रही हैं.

कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न ने आपके साथ भी अच्छा होता है
वही वीडियो के साथ तापसी ने वॉयसओवर भी दिया है जिसमें वे कहती हैं, "वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों से और इनके परिवार से काफी सालों से जुड़े हुए हैं... लेकिन यह यात्रा खास थी. वास्तव में मुझे और मैथियास को इस बात का एहसास नहीं था कि यह पहली बार था जब हम शादी के बाद अपनी नन्ही कली लड़कियों से मिलने गए थे. एक बहुत प्यारी रस्म करी जो एक लड़की के साथ होती हैं जब वो वापस अपने घर आत है शादी के बाद पहली बार. कुछ अच्छा करना चाहो तो रिटर्न में जाने-अनजाने में बहुत कुछ अच्छा हो जाता है आपके साथ. बहुत सारी दुआएं मैं लेकर जा रही हूं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी की शादी और वर्क फ्रंट
बता दें कि  तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस से मार्च 2024  में शादी की थी. यह शादी उदयपुर में बेहद गुपचुप हुई थी. उनकी वेडिंग न्यूज ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, तापसी आखिरी बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नज़र आई थीं, जिसमें सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी थे. 

 

ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow