शादीशुदा नागार्जुन का इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ था अफेयर, 10 साल के रिश्ते पर पत्नी का भी आया था रिएक्शन
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहे हैं. नागार्जुन की पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी. लक्ष्मी और नागार्जुन को एक बेटा भी है, जिसका नाम नागा चैतन्य है. लक्ष्मी से अलग होने के बाद नागार्जुन ने अमाला अक्किनेनी संग शादी की. दोनों ने 1992 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा अखिल अक्किनेनी भी है. तबु संग उड़ी नागार्जुन की अफेयर की अफवाह नागार्जुन और अमाला सालों से साथ में हैं. हालांकि, नागार्जुन तब काफी खबरों में आ गए थे. जब शादीशुदा होते हुए उनका तबु संग अफेयर था. तबु संग उनके अफेयर ने सुर्खियां बटोरी थी. 1990s में नागार्जुन और तबु ने साथ में फिल्म Ninne Pelladatha and Aavida Maa Aavide में काम किया ता. दोनों के ऑफ स्क्रीन अफेयर की खबरें छाने लगीं. इसे लेकर काफी विवाद रहा. ऐसी खबरें थीं कि दोनों 10 साल तक रिश्ते में रहे थे. हालांकि, उनका रिश्ता तब टूट गया जब नागार्जुन ने कहा कि वो अपनी शादी नहीं तोड़ेंगे. नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में तबु को लॉन्गटाइम फ्रेंड कहा था. उन्होंने रिलेशनशिप तो कंफर्म नहीं किया था, लेकिन ये जरुर कहा था कि तबु उनकी जिंदगी स्पेशल जगह रखती हैं. अमाला ने किया था रिएक्ट जब खबरें ज्यादा आईं तो नागार्जुन की पत्नी अमाला ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'तबु हमेशा क्लोज रहेंगी और जब भी वो हैदराबाद आती हैं तो अक्किनेनी परिवार के साथ ही रहती हैं. मेरा तबु और नागार्जुन पर पूरा विश्वास है. वो इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करती हैं.' नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म कुली में देखा गया. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. फिल्म में श्रुति हासन, आमिर खान जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म थिएटर में लगी हुई है. ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में बीवी को छोड़ा अकेले, अब बेटी और एक्स-वाइफ के साथ गणेश चतुर्थी मना रहे राजीव सेन

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहे हैं. नागार्जुन की पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी. लक्ष्मी और नागार्जुन को एक बेटा भी है, जिसका नाम नागा चैतन्य है. लक्ष्मी से अलग होने के बाद नागार्जुन ने अमाला अक्किनेनी संग शादी की. दोनों ने 1992 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा अखिल अक्किनेनी भी है.
तबु संग उड़ी नागार्जुन की अफेयर की अफवाह
नागार्जुन और अमाला सालों से साथ में हैं. हालांकि, नागार्जुन तब काफी खबरों में आ गए थे. जब शादीशुदा होते हुए उनका तबु संग अफेयर था. तबु संग उनके अफेयर ने सुर्खियां बटोरी थी. 1990s में नागार्जुन और तबु ने साथ में फिल्म Ninne Pelladatha and Aavida Maa Aavide में काम किया ता. दोनों के ऑफ स्क्रीन अफेयर की खबरें छाने लगीं. इसे लेकर काफी विवाद रहा. ऐसी खबरें थीं कि दोनों 10 साल तक रिश्ते में रहे थे. हालांकि, उनका रिश्ता तब टूट गया जब नागार्जुन ने कहा कि वो अपनी शादी नहीं तोड़ेंगे.
नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में तबु को लॉन्गटाइम फ्रेंड कहा था. उन्होंने रिलेशनशिप तो कंफर्म नहीं किया था, लेकिन ये जरुर कहा था कि तबु उनकी जिंदगी स्पेशल जगह रखती हैं.
अमाला ने किया था रिएक्ट
जब खबरें ज्यादा आईं तो नागार्जुन की पत्नी अमाला ने इस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'तबु हमेशा क्लोज रहेंगी और जब भी वो हैदराबाद आती हैं तो अक्किनेनी परिवार के साथ ही रहती हैं. मेरा तबु और नागार्जुन पर पूरा विश्वास है. वो इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करती हैं.'
नागार्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म कुली में देखा गया. इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. फिल्म में श्रुति हासन, आमिर खान जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म थिएटर में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में बीवी को छोड़ा अकेले, अब बेटी और एक्स-वाइफ के साथ गणेश चतुर्थी मना रहे राजीव सेन
What's Your Reaction?






