लोगों को क्यों लगता है सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब

Sonakshi Sinha On Pregnancy Rumor : बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके पति एक्टर जहीर इकबाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार लाइमलाइट में आने का रीजन उनकी रिलेशनशिप या सादी नहीं बल्कि कुछ और ही रही. दरअसल, शादी को अभी कुछ ही टाइम हुआ है और सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को काफी तेज हवा लग गई है. लेकिन अब सोना ने खुद इन अफवाहों को अपने अंदाज में मजेदार जवाब दिया है.  सोनाक्षी ने मजेदार तरीके से दिया ट्रोलर्स को जवाब सोनाक्षी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पर जहीर इकबाल के साथ एक बेहद मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस चैटिंग में कपल के बीच की फनी चैटिंग के साथ उन्होंने सबको अपना जवाब भी दे दिया. चैटिंग में जहीर सोनाक्षी से पूछते नजर आए कि - 'भूख लगी है?' इस सवाल पर सोनाक्षी रिएक्ट करती हैं - 'बिल्कुल नहीं. मुझे खिलाना बंद करो.'  जहीर ने आगे कहा - 'मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं.' सोनाक्षी रिप्लाई करती हैं - 'मैंने अभी तुम्हारे सामने ही खाना खाया है, इसे बंद करो.'फिर दोनों एक दूसरे को प्यार से आई लव यू भेजते हैं. सोनाक्षी ने इस स्क्रीन शॉट को भेजते हुए कैप्शन में लिखती हैं - 'यही वजह है कि हर कोई सोचता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. इसे बंद करो.' सोनाक्षी अक्सर पति जहीर के साथ मस्ती भरे पल करती हैं शेयर  सोनाक्षी सिन्हा अपने पति और एक्टर जहीर इकबाल के साथ सोशल मीडिया पर कंटेट मजाकिया वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं. उनके इन पोस्ट्स पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार देते हैं. उनकी ये जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. लहीं सोनाक्षी के प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर ऐसे जवाब देना फैंस को खूब भाया. सिंपल प्राइवेट सेरेमनी के साथ हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी सोनाक्षी और जहीर ने की शादी साल 2024 को जून में हुई थी. उनकी शादी एक बेहद क्लासी इंटीमेट सेरेमनी थी जो क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुआ. शादी के बाद भी सोनाक्षी ने अपना काम नहीं छोड़ा. उनकी जल्द ही फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

Jul 4, 2025 - 19:30
 0
लोगों को क्यों लगता है सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब

Sonakshi Sinha On Pregnancy Rumor : बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके पति एक्टर जहीर इकबाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार लाइमलाइट में आने का रीजन उनकी रिलेशनशिप या सादी नहीं बल्कि कुछ और ही रही. दरअसल, शादी को अभी कुछ ही टाइम हुआ है और सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को काफी तेज हवा लग गई है. लेकिन अब सोना ने खुद इन अफवाहों को अपने अंदाज में मजेदार जवाब दिया है. 

सोनाक्षी ने मजेदार तरीके से दिया ट्रोलर्स को जवाब

सोनाक्षी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पर जहीर इकबाल के साथ एक बेहद मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस चैटिंग में कपल के बीच की फनी चैटिंग के साथ उन्होंने सबको अपना जवाब भी दे दिया.

चैटिंग में जहीर सोनाक्षी से पूछते नजर आए कि - 'भूख लगी है?'

इस सवाल पर सोनाक्षी रिएक्ट करती हैं - 'बिल्कुल नहीं. मुझे खिलाना बंद करो.' 

जहीर ने आगे कहा - 'मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं.'

सोनाक्षी रिप्लाई करती हैं - 'मैंने अभी तुम्हारे सामने ही खाना खाया है, इसे बंद करो.'
फिर दोनों एक दूसरे को प्यार से आई लव यू भेजते हैं.

सोनाक्षी ने इस स्क्रीन शॉट को भेजते हुए कैप्शन में लिखती हैं - 'यही वजह है कि हर कोई सोचता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं. इसे बंद करो.'

सोनाक्षी अक्सर पति जहीर के साथ मस्ती भरे पल करती हैं शेयर 

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति और एक्टर जहीर इकबाल के साथ सोशल मीडिया पर कंटेट मजाकिया वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं. उनके इन पोस्ट्स पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार देते हैं. उनकी ये जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. लहीं सोनाक्षी के प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर ऐसे जवाब देना फैंस को खूब भाया.

सिंपल प्राइवेट सेरेमनी के साथ हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने की शादी साल 2024 को जून में हुई थी. उनकी शादी एक बेहद क्लासी इंटीमेट सेरेमनी थी जो क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुआ. शादी के बाद भी सोनाक्षी ने अपना काम नहीं छोड़ा. उनकी जल्द ही फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow