लाखों रिलीज, 100 से ज्यादा साल और सिर्फ 17 फिल्में बना पाई थीं ये रिकॉर्ड, अब 'सैयारा' बनी 18वीं फिल्म
'सैयारा' को रिलीज हुए आज 17वां दिन हो चुका है. 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने बजट के 5 गुना से ज्यादा का कलेक्शन सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने आज वो रिकॉर्ड बना दिया है जो इसके पहले हिंदी में रिलीज हुई सिर्फ 17 फिल्में ही कर पाई थीं. अब 'सैयारा' ने इस लिस्ट में 18वीं फिल्म की तरह खुद को जोड़ लिया है. तो चलिए फिल्म का कलेक्शन जानते हुए इस खास रिकॉर्ड के बारे में भी जानते हैं. 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 16 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने तीसरे शनिवार को 7 करोड़ का बिजनेस करते हुए टोटल 297.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज यानी 17वें दिन 4:05 बजे तक 4.37 करोड़ रुपये कमाते हुए 301.62 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. 'सैयारा' बनी 17वीं 300 करोड़ी फिल्म फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने उन फिल्मों की लिस्ट भी शेयर की है जिन्होंने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. नीचे टेबल पर आप देख सकते हैं कि किस फिल्म ने कितने दिनों में ये जादुई आंकड़ा पार किया है. यहां पर दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. टेबल में ये भी बताया गया है कि किस फिल्म ने कितने दिनों में ये आंकड़ा पार किया है. फिल्म दिन टोटल कमाई (करोड़ में) पुष्पा 2 हिंदी 5 812.14 स्त्री 2 8 597.99 छावा 10 585.7 जवान 6 582.31 गदर 2 8 525.7 पठान 7 524.53 बाहुबली 2 10 510.99 एनिमल 7 502.98 केजीएफ 2 11 435.33 दंगल 13 374.43 संजू 16 342.57 पीके 17 340.8 टाइगर जिंदा है 16 339.16 बजरंगी भाईजान 20 320.34 वॉर 19 303.34 पद्मावत करीब 13 हफ्ते (सैक्निल्क के मुताबिक) 302.15 सुल्तान 35 300.45 सैयारा 17 301.62 (कमाई अभी जारी है) 'सैयारा' ने तोड़ा 'सुल्तान', 'पद्मावत', 'वॉर' का लाइफटाइम रिकॉर्ड अहान की फिल्म ने न सिर्फ 18वीं 300 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है बल्कि इसने 17वें दिन ही सलमान खान की सुल्तान, ऋतिक रोशन की वॉर और रणवीर सिंह की पद्मावत के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है. अब फिल्म का अगला निशाना सलमान खान की ही अगली फिल्म बजरंगी भाईजान की लाइफटाइम कमाई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं. बता दें कि 100 से ज्यादा साल पुराने बॉलीवुड और हजारों रिलीज हो चुकी फिल्मों में 300 करोड़ी 18 फिल्मों में 'सैयारा' का शामिल होना उसे और खास बनाता है. बता दें कि बॉलीवुड में कई लाख फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं, जिनकी संख्या का अनुमान लगाना भी मुश्किल है. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'सैयारा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड 460.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है यानी फिल्म अपने बजट का 7 गुना से ज्यादा 16 दिनों में ही दुनियाभर से कलेक्ट कर चुकी है. बता दें कि ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनाई गई है.

'सैयारा' को रिलीज हुए आज 17वां दिन हो चुका है. 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने बजट के 5 गुना से ज्यादा का कलेक्शन सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है.
इसके साथ ही फिल्म ने आज वो रिकॉर्ड बना दिया है जो इसके पहले हिंदी में रिलीज हुई सिर्फ 17 फिल्में ही कर पाई थीं. अब 'सैयारा' ने इस लिस्ट में 18वीं फिल्म की तरह खुद को जोड़ लिया है. तो चलिए फिल्म का कलेक्शन जानते हुए इस खास रिकॉर्ड के बारे में भी जानते हैं.
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 16 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने तीसरे शनिवार को 7 करोड़ का बिजनेस करते हुए टोटल 297.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज यानी 17वें दिन 4:05 बजे तक 4.37 करोड़ रुपये कमाते हुए 301.62 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
'सैयारा' बनी 17वीं 300 करोड़ी फिल्म
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने उन फिल्मों की लिस्ट भी शेयर की है जिन्होंने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. नीचे टेबल पर आप देख सकते हैं कि किस फिल्म ने कितने दिनों में ये जादुई आंकड़ा पार किया है.
यहां पर दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. टेबल में ये भी बताया गया है कि किस फिल्म ने कितने दिनों में ये आंकड़ा पार किया है.
फिल्म | दिन | टोटल कमाई (करोड़ में) |
पुष्पा 2 हिंदी | 5 | 812.14 |
स्त्री 2 | 8 | 597.99 |
छावा | 10 | 585.7 |
जवान | 6 | 582.31 |
गदर 2 | 8 | 525.7 |
पठान | 7 | 524.53 |
बाहुबली 2 | 10 | 510.99 |
एनिमल | 7 | 502.98 |
केजीएफ 2 | 11 | 435.33 |
दंगल | 13 | 374.43 |
संजू | 16 | 342.57 |
पीके | 17 | 340.8 |
टाइगर जिंदा है | 16 | 339.16 |
बजरंगी भाईजान | 20 | 320.34 |
वॉर | 19 | 303.34 |
पद्मावत | करीब 13 हफ्ते (सैक्निल्क के मुताबिक) | 302.15 |
सुल्तान | 35 | 300.45 |
सैयारा | 17 | 301.62 (कमाई अभी जारी है) |
'सैयारा' ने तोड़ा 'सुल्तान', 'पद्मावत', 'वॉर' का लाइफटाइम रिकॉर्ड
अहान की फिल्म ने न सिर्फ 18वीं 300 करोड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है बल्कि इसने 17वें दिन ही सलमान खान की सुल्तान, ऋतिक रोशन की वॉर और रणवीर सिंह की पद्मावत के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है.
अब फिल्म का अगला निशाना सलमान खान की ही अगली फिल्म बजरंगी भाईजान की लाइफटाइम कमाई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.
बता दें कि 100 से ज्यादा साल पुराने बॉलीवुड और हजारों रिलीज हो चुकी फिल्मों में 300 करोड़ी 18 फिल्मों में 'सैयारा' का शामिल होना उसे और खास बनाता है. बता दें कि बॉलीवुड में कई लाख फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं, जिनकी संख्या का अनुमान लगाना भी मुश्किल है.
View this post on Instagram
'सैयारा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड 460.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है यानी फिल्म अपने बजट का 7 गुना से ज्यादा 16 दिनों में ही दुनियाभर से कलेक्ट कर चुकी है. बता दें कि ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनाई गई है.
What's Your Reaction?






