रितेश को प्रीति संग देख जेनेलिया को हुई थी जलन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं - ‘मुझे नंबर वन रहना..’
Genelia D'Souza On Viral Video: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इस वक्त अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक सालों पुराने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी. ये वही वीडियो है. जिसमें एक्टर रितेश देशमुख बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा संग बात कर रहे थे और जेनेलिया फेस बनाती दिखी थी. इसके पीछे की सच्चाई अब एक्ट्रेस ने खुद बताई. वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की थी. इसी दौरान उन्होंने रितेश और प्रीति के वायरल वीडियो पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, उस वीडियो में कैमरा मैन ने बहुत कमाल का काम किया था. इसे फिर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.’ View this post on Instagram A post shared by Rasshmmi Manndal???? Tarot Reader & Numerologist (@tarot_numero_sage_rasshmmi) ‘मैं उस वक्त काफी थकी हुई थी’ जेनेलिया ने आगे कहा कि, ‘हां मुझे रितेश की नंबर वन बनकर रहना है. मैं उस वक्त बहुत थकी हुई थी. मेरी सोशल बैटरी लॉ हो चुकी थी. मैं बस चैन से सांस लेना चाहती थी.’ बता दें कि रितेश-जेनेलिया और प्रीति का ये वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था. जिसे देखकर यूजर्स ने कहा था कि जेनेलिया उन दोनों से जल रही है. इसपर खूब मीम्स भी बने थे. View this post on Instagram A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) इस फिल्म में नजर आई हैं एक्ट्रेस वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया डिसूजा हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ नजर आई. एक्ट्रेस ने कई सालों बाद फिल्म से लीड रोल में वापसी की है. फैंस ने उनके काम को खूब पसंद किया था. आमिर और जेनेलिया की जोड़ी पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. आमिर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद इसी फिल्म में नजर आए हैं. View this post on Instagram A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) ये भी पढ़ें - फराह खान संग कुक दिलीप ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, हुमा कुरैशी भी हुईं फेल, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

Genelia D'Souza On Viral Video: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इस वक्त अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक सालों पुराने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी. ये वही वीडियो है. जिसमें एक्टर रितेश देशमुख बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा संग बात कर रहे थे और जेनेलिया फेस बनाती दिखी थी. इसके पीछे की सच्चाई अब एक्ट्रेस ने खुद बताई.
वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया
जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की थी. इसी दौरान उन्होंने रितेश और प्रीति के वायरल वीडियो पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, उस वीडियो में कैमरा मैन ने बहुत कमाल का काम किया था. इसे फिर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.’
View this post on Instagram
‘मैं उस वक्त काफी थकी हुई थी’
जेनेलिया ने आगे कहा कि, ‘हां मुझे रितेश की नंबर वन बनकर रहना है. मैं उस वक्त बहुत थकी हुई थी. मेरी सोशल बैटरी लॉ हो चुकी थी. मैं बस चैन से सांस लेना चाहती थी.’ बता दें कि रितेश-जेनेलिया और प्रीति का ये वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था. जिसे देखकर यूजर्स ने कहा था कि जेनेलिया उन दोनों से जल रही है. इसपर खूब मीम्स भी बने थे.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आई हैं एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया डिसूजा हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ नजर आई. एक्ट्रेस ने कई सालों बाद फिल्म से लीड रोल में वापसी की है. फैंस ने उनके काम को खूब पसंद किया था. आमिर और जेनेलिया की जोड़ी पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. आमिर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद इसी फिल्म में नजर आए हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
फराह खान संग कुक दिलीप ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, हुमा कुरैशी भी हुईं फेल, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
What's Your Reaction?






