रामानंद सागर की रामायण में 'रावण' के लिए बॉलीवुड का ये विलेन था पहली पसंद, अरविंद त्रिवेदी को फिर ऐसे मिला रोल

रामानंद सागर की रामायण आज भी फेमस है. इस शो ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. राम-सीता का रोल निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग भगवान की तरह आज भी पूजते हैं. इस शो के हर किरदार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. शो में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. अरविंद त्रिवेदी रावण का किरदार निभाकर अमर हो गए. मगर क्या आपको पता है वो इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले बॉलीवुड के विलेन को अप्रोच किया गया था. अरविंद त्रिवेदी ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वो रावण के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी को इस रोल के लिए ऑफर दिया गया था. मगर उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद ये रोल अरविंद त्रिवेदी के हाथ लगा और उन्होंने रावण बनकर कमाल ही कर दिया. ऐसे मिला था रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी कास्टिंग के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था मैं केवट के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए आया था. उन्होंने कहा- 'सब चाहते थे कि रावण का किरदार अमरीश पुरी निभाएं. मैं केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देकर जब वहां से निकल रहा था तब मेरी बॉडी और एटिट्यूड पर रामानंद सागर की नजर पड़ी. उन्होंने मुझे देखते ही कहा- मुझे मेरा रावण मिल गया है.' टीम ने किया मना अरविंद त्रिवेदी ने आगे कहा था- 'पूरी टीम और अरुण गोविल ने रामानंद सागर को समझाया था कि रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी एकदम फिट हैं. मगर रामानंद सागर ने किसी की एक न सुनी और मुझे रावण के रोल के लिए फाइनल कर दिया.' जब अरविंद त्रिवेदी रावण बनकर टीवी पर आए तो हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया. उन्होंने इस तरह से नेगेटिव किरदार निभाया कि लोग उनसे नफरत करने लगे थे. ये भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 1: 'वॉर 2' 2025 की 5 सबसे बड़ी फिल्मों के पीछे पड़ी, चुन-चुनकर तोड़ रही रिकॉर्ड

Aug 14, 2025 - 16:30
 0
रामानंद सागर की रामायण में 'रावण' के लिए बॉलीवुड का ये विलेन था पहली पसंद, अरविंद त्रिवेदी को फिर ऐसे मिला रोल

रामानंद सागर की रामायण आज भी फेमस है. इस शो ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. राम-सीता का रोल निभाने वाले अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग भगवान की तरह आज भी पूजते हैं. इस शो के हर किरदार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. शो में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. अरविंद त्रिवेदी रावण का किरदार निभाकर अमर हो गए. मगर क्या आपको पता है वो इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले बॉलीवुड के विलेन को अप्रोच किया गया था.

अरविंद त्रिवेदी ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वो रावण के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी को इस रोल के लिए ऑफर दिया गया था. मगर उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद ये रोल अरविंद त्रिवेदी के हाथ लगा और उन्होंने रावण बनकर कमाल ही कर दिया.

ऐसे मिला था रावण का रोल

अरविंद त्रिवेदी ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी कास्टिंग के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था मैं केवट के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए आया था. उन्होंने कहा- 'सब चाहते थे कि रावण का किरदार अमरीश पुरी निभाएं. मैं केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देकर जब वहां से निकल रहा था तब मेरी बॉडी और एटिट्यूड पर रामानंद सागर की नजर पड़ी. उन्होंने मुझे देखते ही कहा- मुझे मेरा रावण मिल गया है.'

टीम ने किया मना

अरविंद त्रिवेदी ने आगे कहा था- 'पूरी टीम और अरुण गोविल ने रामानंद सागर को समझाया था कि रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी एकदम फिट हैं. मगर रामानंद सागर ने किसी की एक न सुनी और मुझे रावण के रोल के लिए फाइनल कर दिया.'

जब अरविंद त्रिवेदी रावण बनकर टीवी पर आए तो हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया. उन्होंने इस तरह से नेगेटिव किरदार निभाया कि लोग उनसे नफरत करने लगे थे.

ये भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 1: 'वॉर 2' 2025 की 5 सबसे बड़ी फिल्मों के पीछे पड़ी, चुन-चुनकर तोड़ रही रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow