राजेश खन्ना के साथ की हिट फिल्में देने वाली मुमताज ने अमिताभ संग की थी सिर्फ एक मूवी, बताया क्या रह गया मलाल

Mumtaz and Amitabh Bachchan Film: एक्ट्रेस मुमताज की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ जोड़ी खूब जमी थी. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन मुमताज ने अमिताभ संग एक ही फिल्म की. एक्ट्रेस ने महानायक अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अमिताभ संग उन्होंने सिर्फ एक फिल्म में काम किया. रोडियो नशा से बातचीत में मुमताज ने कहा, 'मैंने चौथी क्लास में स्कूल छोड़ दिया था. मैंने फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. मैं 7 साल की थी और एक रोल का मुझे 500 रुपये मिलता था.  उसमें से हमें 100 रुपये उसे देने होते थे जो हमें काम दिलवाता था. बाकी पैसे में अपनी मां को दे देती थी. वहीं अमिताभ जी बहुत पढ़े-लिखे और क्लासी शख्स थे.  उनते पिता जाने-माने शख्स थे. उनका बंगला था और अच्छी जिंदगी थी. तो मुझे समझ ही नहीं आया था कि वो एक्टर क्यों बनना चाहते थे.' मुमताज और अमिताभ ने साथ में किया काम   बता दें कि मुमताज और अमिताभ बच्चन ने 1973 में आई फिल्म बंधे हाथ में काम किया. फिल्म को OP Goyle डायरेक्ट किया था. ये पहली बार था जब मुमताज और अमिताभ एक साथ नजर आए थे. फिल्म को आज भले ही उतना याद नहीं किया जाता है लेकिन ये फिल्म मुमताज के दिल में खास जगह रखती है.  मुमताज ने बताया, 'अमिताभ बच्चन पैसे वाले परिवार से आते थे. वो जाने-माने और पढ़े लिखे थे. वो काम करना चाहते थे और मैंने हां कहा. हमने वो फिल्म बनाई.  मैं उनके साथ काम करके खुश थी. वो बहुत अच्छे इंसान थे. उनके पास क्लास है, काश मैं उनके साथ और फिल्म कर पाती ताकि मैं उनसे और बहुत कुछ सीख पाती.'  बता दें कि बंधे हाथ उसी साल आई थी जब अमिताभ की बड़ी फिल्म जंजीर आई थी. जंजीर ने अमिताभ को एंग्री यंगमैन का टाइटल दिया था. इसके बाद अमिताभ ने कई एक के बाद एक हिट फिल्म दी. ये भी पढ़ें- हिना खान की 'बेटी' के साथ हुआ भेदभाव, डिजाइनर्स ने कपड़े देने से किया इंकार, बोले- टीवी एक्टर्स को नहीं देते

Jun 15, 2025 - 14:30
 0
राजेश खन्ना के साथ की हिट फिल्में देने वाली मुमताज ने अमिताभ संग की थी सिर्फ एक मूवी, बताया क्या रह गया मलाल

Mumtaz and Amitabh Bachchan Film: एक्ट्रेस मुमताज की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ जोड़ी खूब जमी थी. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लेकिन मुमताज ने अमिताभ संग एक ही फिल्म की. एक्ट्रेस ने महानायक अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अमिताभ संग उन्होंने सिर्फ एक फिल्म में काम किया.

रोडियो नशा से बातचीत में मुमताज ने कहा, 'मैंने चौथी क्लास में स्कूल छोड़ दिया था. मैंने फिल्म में एक्स्ट्रा के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. मैं 7 साल की थी और एक रोल का मुझे 500 रुपये मिलता था.  उसमें से हमें 100 रुपये उसे देने होते थे जो हमें काम दिलवाता था. बाकी पैसे में अपनी मां को दे देती थी. वहीं अमिताभ जी बहुत पढ़े-लिखे और क्लासी शख्स थे.  उनते पिता जाने-माने शख्स थे. उनका बंगला था और अच्छी जिंदगी थी. तो मुझे समझ ही नहीं आया था कि वो एक्टर क्यों बनना चाहते थे.'

मुमताज और अमिताभ ने साथ में किया काम  

बता दें कि मुमताज और अमिताभ बच्चन ने 1973 में आई फिल्म बंधे हाथ में काम किया. फिल्म को OP Goyle डायरेक्ट किया था. ये पहली बार था जब मुमताज और अमिताभ एक साथ नजर आए थे. फिल्म को आज भले ही उतना याद नहीं किया जाता है लेकिन ये फिल्म मुमताज के दिल में खास जगह रखती है. 

मुमताज ने बताया, 'अमिताभ बच्चन पैसे वाले परिवार से आते थे. वो जाने-माने और पढ़े लिखे थे. वो काम करना चाहते थे और मैंने हां कहा. हमने वो फिल्म बनाई.  मैं उनके साथ काम करके खुश थी. वो बहुत अच्छे इंसान थे. उनके पास क्लास है, काश मैं उनके साथ और फिल्म कर पाती ताकि मैं उनसे और बहुत कुछ सीख पाती.'

 
बता दें कि बंधे हाथ उसी साल आई थी जब अमिताभ की बड़ी फिल्म जंजीर आई थी. जंजीर ने अमिताभ को एंग्री यंगमैन का टाइटल दिया था. इसके बाद अमिताभ ने कई एक के बाद एक हिट फिल्म दी.

ये भी पढ़ें- हिना खान की 'बेटी' के साथ हुआ भेदभाव, डिजाइनर्स ने कपड़े देने से किया इंकार, बोले- टीवी एक्टर्स को नहीं देते

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow