'राघव चड्ढा इतने गुड लुकिंग हैं...' परिणीति चोपड़ा ने हसबैंड की एक्टिंग में एंट्री पर कही ये बात

Raghav Chadha Actor: बॉलीवुड एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए लंदन गई हुई हैं. लंदन में प्रियंका की फिल्म हेड ऑफ स्टेट की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है. ये फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान परिणीति ने पति राघव चड्ढा के बारे में बात की. साथ ही इस बात का खुलासा किया कि राघव को कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. साथ ही बताया कि वो फिल्मों में आएंगे या नहीं. क्या हीरो बनेंगे राघव चड्ढा?परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर इंडिया टुडे से खास बातचीत की. परिणीति ने कहा- 'वो इतने गुड लुकिंग हैं कि लोग मुझसे मजाक में आकर कहते हैं कि सुनो, उन्हें फिल्मों में होना चाहिए.' नहीं छोड़ेंगे राजनीतिपरिणीति ने आगे कहा- 'लोग हमेशा ऐसे कहते हैं और हम स्माइल करते हैं. ये बहुत स्वीट है लेकिन वो जो कर रहे हैं वो ही करेंगे. उनका काम राजनीति है और वो हमेशा यही करेंगे. वो बहुत देशभक्त हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए वो कहते हैं, 'तुम अपना काम करो और मैं अपना काम करूंगा, आप जानते हैं, यह बहुत, क्लियर है.' रोज न्यूज देखती हैं परिणीतिपरिणीति ने न्यूज और फिल्म देखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'राघव हमेशा जीतते हैं क्योंकि हम हर दिन न्यूज देखते हैं, और अब मैं न्यूज देखे बिना सो नहीं सकती. वो वास्तव में हमेशा मुझसे कहते है कि 'सुनो, मेरे पास इतना देखने का टाइम नहीं है, इसलिए आपको मुझे अच्छे स्टफ की सिफारिश करनी होगी. और वास्तव में, मैं भी ऐसी ही हूं. मैं भी ज्यादा कुछ नहीं देखती हूं. और मैं हर दिन बैठकर फिल्म नहीं देखती हूं. इसलिए मेरे लिए भी, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं, सुनो, मुझे अच्छे स्टफ की सिफारिश करो, और मैं केवल वही देखूंगी.' ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : सलमान खान के शो में ऐसा कंटेस्टेंट लेगा एंट्री जो नहीं है इंसान, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?

Jul 3, 2025 - 13:30
 0
'राघव चड्ढा इतने गुड लुकिंग हैं...' परिणीति चोपड़ा ने हसबैंड की एक्टिंग में एंट्री पर कही ये बात

Raghav Chadha Actor: बॉलीवुड एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए लंदन गई हुई हैं. लंदन में प्रियंका की फिल्म हेड ऑफ स्टेट की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है. ये फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान परिणीति ने पति राघव चड्ढा के बारे में बात की. साथ ही इस बात का खुलासा किया कि राघव को कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. साथ ही बताया कि वो फिल्मों में आएंगे या नहीं.

क्या हीरो बनेंगे राघव चड्ढा?
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर इंडिया टुडे से खास बातचीत की. परिणीति ने कहा- 'वो इतने गुड लुकिंग हैं कि लोग मुझसे मजाक में आकर कहते हैं कि सुनो, उन्हें फिल्मों में होना चाहिए.'

नहीं छोड़ेंगे राजनीति
परिणीति ने आगे कहा- 'लोग हमेशा ऐसे कहते हैं और हम स्माइल करते हैं. ये बहुत स्वीट है लेकिन वो जो कर रहे हैं वो ही करेंगे. उनका काम राजनीति है और वो हमेशा यही करेंगे. वो बहुत देशभक्त हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए वो कहते हैं, 'तुम अपना काम करो और मैं अपना काम करूंगा, आप जानते हैं, यह बहुत, क्लियर है.'

रोज न्यूज देखती हैं परिणीति
परिणीति ने न्यूज और फिल्म देखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'राघव हमेशा जीतते हैं क्योंकि हम हर दिन न्यूज देखते हैं, और अब मैं न्यूज देखे बिना सो नहीं सकती. वो वास्तव में हमेशा मुझसे कहते है कि 'सुनो, मेरे पास इतना देखने का टाइम नहीं है, इसलिए आपको मुझे अच्छे स्टफ की सिफारिश करनी होगी. और वास्तव में, मैं भी ऐसी ही हूं. मैं भी ज्यादा कुछ नहीं देखती हूं. और मैं हर दिन बैठकर फिल्म नहीं देखती हूं. इसलिए मेरे लिए भी, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं, सुनो, मुझे अच्छे स्टफ की सिफारिश करो, और मैं केवल वही देखूंगी.'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : सलमान खान के शो में ऐसा कंटेस्टेंट लेगा एंट्री जो नहीं है इंसान, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow