'ये दिल आशिकाना' फेम एक्टर करण नाथ बने पिता, घर आई नन्ही परी, 5 महीने बाद दिखाई झलक

करण नाथ ने 2002 में ये दिल आशिकाना ने बॉलीवुड में कदम रखा था.एक्टर हाल ही में पिता बने हैं और उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. करण नाथ को अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना बेहद पसंद है. लेकिन, एक्टर ने पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ शेयर की है. एक्टर की वाइफ रशियन हैं, उन्होंने 5 महीने पहले बेटी को जन्म दिया था.अब सोशल मीडिया पर एक्टर ने बेटी की पहली झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर करण ने दो फोटो शेयर की है. पहली तस्वीर में उनकी बेटी का हाथ नजर आ रहा है और दूसरी बच्ची के पास केक रखा हुआ है, जिस पर लिखा है-हैप्पी 5 मंथ्स. पर्सनल लाइफ को रखते हैं प्राइवेट अपने पोस्ट में करण नाथ ने बताया है कि वो पापा बनकर कितने खुश हैं. साथ ही कैप्शन में एक्टर ने लिखा कि वो 2 से 3 हो गए हैं. करण ने आगे लिखा- अपनी पर्सनल लाइफ को मैंने हमेशा प्राइवेट रखा, लेकिन ये खबर बेहद खूबसूरत हैं ऐसे में सबको बतानी तो बनती है.           View this post on Instagram                       A post shared by Karan Nath (@karannathofficial) क्योंकि, ये आशीर्वाद सर्वशक्तिान का है.ये वक्त सही है ऐसे में चलिए अपनी बेटी को दुनिया से मिलवाते हैं, ये मीरा नाथ है.करण और उनकी वाइफ साथा ने पेरेंट्स बनने पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. पोस्ट में कपल ने आगे लिखा- मम्मी-पापा आपसे कितना प्यार करते हैं ये आप कल्पना भी नहीं कर सकतीं. लंबे समय से इंडस्ट्री से हैं गायब लंबे समय से हम आपका इंतजार कर रहे हैं,अपने पेरेंट्स के तौर पर हमें चुनने के लिए थैंक्यू. करण नाथ के पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपना प्यार बरसा रहे हैं और एक्टर को पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं. बता दें, काफी लंबे वक्त से करण इंडस्ट्री से गायब हैं. ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा

Jul 2, 2025 - 15:30
 0
'ये दिल आशिकाना' फेम एक्टर करण नाथ बने पिता, घर आई नन्ही परी, 5 महीने बाद दिखाई झलक

करण नाथ ने 2002 में ये दिल आशिकाना ने बॉलीवुड में कदम रखा था.एक्टर हाल ही में पिता बने हैं और उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. करण नाथ को अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना बेहद पसंद है. लेकिन, एक्टर ने पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ शेयर की है.

एक्टर की वाइफ रशियन हैं, उन्होंने 5 महीने पहले बेटी को जन्म दिया था.अब सोशल मीडिया पर एक्टर ने बेटी की पहली झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर करण ने दो फोटो शेयर की है. पहली तस्वीर में उनकी बेटी का हाथ नजर आ रहा है और दूसरी बच्ची के पास केक रखा हुआ है, जिस पर लिखा है-हैप्पी 5 मंथ्स.

पर्सनल लाइफ को रखते हैं प्राइवेट

अपने पोस्ट में करण नाथ ने बताया है कि वो पापा बनकर कितने खुश हैं. साथ ही कैप्शन में एक्टर ने लिखा कि वो 2 से 3 हो गए हैं. करण ने आगे लिखा- अपनी पर्सनल लाइफ को मैंने हमेशा प्राइवेट रखा, लेकिन ये खबर बेहद खूबसूरत हैं ऐसे में सबको बतानी तो बनती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Nath (@karannathofficial)

क्योंकि, ये आशीर्वाद सर्वशक्तिान का है.ये वक्त सही है ऐसे में चलिए अपनी बेटी को दुनिया से मिलवाते हैं, ये मीरा नाथ है.करण और उनकी वाइफ साथा ने पेरेंट्स बनने पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. पोस्ट में कपल ने आगे लिखा- मम्मी-पापा आपसे कितना प्यार करते हैं ये आप कल्पना भी नहीं कर सकतीं.

लंबे समय से इंडस्ट्री से हैं गायब

लंबे समय से हम आपका इंतजार कर रहे हैं,अपने पेरेंट्स के तौर पर हमें चुनने के लिए थैंक्यू. करण नाथ के पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपना प्यार बरसा रहे हैं और एक्टर को पिता बनने पर बधाई दे रहे हैं. बता दें, काफी लंबे वक्त से करण इंडस्ट्री से गायब हैं.

ये भी पढ़ें:-रश्मि देसाई को आखिर सोशल मीडिया पर क्यों मिल रही है मरने की बद्दुआ, फैंस के बीच मचा हंगामा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow