'मैं भी सुन रहा हूं...' परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ में कमबैक पर बोले सुनील शेट्टी

Suniel Shetty On Paresh Rawal Comeback In Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की मोस्ट पॉपुलर कॉमिक तिकड़ी एक बार फिर मच अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएगी. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, इस कल्ट कॉमेडी सीरीज़ की तीसरी किस्त ने पिछली सभी मुश्किलें पार कर ली हैं. दरअसल कुछ टाइम पहले परेश ने ये फिल्म छोड़ भी दी थी. जिसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया था. हालांकि अब सब ठीक हो गया है और परेश की फिल्म में वापसी भी हो गई है. इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने परेश रावल के कमबैक पर अपना रिएक्शन दिया है. परेश रावल के कमबैक पर क्या बोले सुनील शेट्टी? बता दें कि शिरडी साईं बाबा के दर्शन के दौरान साईं सफर यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में, सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हाल ही में हेरा फेरी 3 में कमबैक पर अपना रिएक्शन दिया. शेट्टी ने मज़ाक में कहा, "मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है. अब रिलीज़ के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले हेरा फेरी के बारे में बात ही नहीं करूंगा." सुनील शेट्टी ने बताया कैसी होगी हेरा-फेरी 3? सुनील शेट्टी ने फिल्म की आत्मा के बारे में बात की जो बात सबसे अलग थी, वह थी शेट्टी का यह आश्वासन कि 'हेरा फेरी 3' अपने ओरिजनल पर कायम रहेगी, एक ऐसी फिल्म जिसे हर कोई एक साथ देख सकता है और बिना किसी चिंता के हंस सकता है. उन्होंने कहा, "यह पहले के दो भागों की तरह ही फैमिली एंटरटेनर होगी जो आपको केवल हंसाएगी और आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं. सुनील शेट्टी ने ये भी कहा, "ये परिवार की फिल्म है. शायद वो एक फिल्म है जहां आप सब मिलके एक साथ देख सकते हैं. अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हैं तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, शरमाने की जरूरत नहीं है. आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही हंसने वाले हैं. छुप कर टीवी या मोबाइल फोन देखने की जरूरत नहीं है. परिवार से छुपा के नहीं." परेश ने भी हेरा-फेरी 3 में कमबैक की पुष्टि की थीइन सबके बीच बता दें कि परेश रावल ने हाल ही में पुष्टि की कि वह वापस आ गए हैं. हिमांशु मेहता से उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए परेश ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन की तारीफ की. जब उनसे फिल्म के विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जब लोग किसी चीज से इतना प्यार करते हैं, तो उनका कर्तव्य बनता है कि वे और अधिक मेहनत करें. सब साथ में आए, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब सब ठीक हो गया है.” ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: दूसरे मंगलवार ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 150 करोड़ से रह गई बस इंचभर दूर

Jul 2, 2025 - 07:30
 0
'मैं भी सुन रहा हूं...' परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ में कमबैक पर बोले सुनील शेट्टी

Suniel Shetty On Paresh Rawal Comeback In Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की मोस्ट पॉपुलर कॉमिक तिकड़ी एक बार फिर मच अवेटेड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएगी. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, इस कल्ट कॉमेडी सीरीज़ की तीसरी किस्त ने पिछली सभी मुश्किलें पार कर ली हैं. दरअसल कुछ टाइम पहले परेश ने ये फिल्म छोड़ भी दी थी. जिसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया था. हालांकि अब सब ठीक हो गया है और परेश की फिल्म में वापसी भी हो गई है. इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने परेश रावल के कमबैक पर अपना रिएक्शन दिया है.

परेश रावल के कमबैक पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
बता दें कि शिरडी साईं बाबा के दर्शन के दौरान साईं सफर यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में, सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हाल ही में हेरा फेरी 3 में कमबैक पर अपना रिएक्शन दिया. शेट्टी ने मज़ाक में कहा, "मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है. अब रिलीज़ के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले हेरा फेरी के बारे में बात ही नहीं करूंगा."

सुनील शेट्टी ने बताया कैसी होगी हेरा-फेरी 3?
सुनील शेट्टी ने फिल्म की आत्मा के बारे में बात की जो बात सबसे अलग थी, वह थी शेट्टी का यह आश्वासन कि 'हेरा फेरी 3' अपने ओरिजनल पर कायम रहेगी, एक ऐसी फिल्म जिसे हर कोई एक साथ देख सकता है और बिना किसी चिंता के हंस सकता है. उन्होंने कहा, "यह पहले के दो भागों की तरह ही फैमिली एंटरटेनर होगी जो आपको केवल हंसाएगी और आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं.

सुनील शेट्टी ने ये भी कहा, "ये परिवार की फिल्म है. शायद वो एक फिल्म है जहां आप सब मिलके एक साथ देख सकते हैं. अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हैं तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, शरमाने की जरूरत नहीं है. आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही हंसने वाले हैं. छुप कर टीवी या मोबाइल फोन देखने की जरूरत नहीं है. परिवार से छुपा के नहीं."

परेश ने भी हेरा-फेरी 3 में कमबैक की पुष्टि की थी
इन सबके बीच बता दें कि परेश रावल ने हाल ही में पुष्टि की कि वह वापस आ गए हैं. हिमांशु मेहता से उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए परेश ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन की तारीफ की. जब उनसे फिल्म के विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जब लोग किसी चीज से इतना प्यार करते हैं, तो उनका कर्तव्य बनता है कि वे और अधिक मेहनत करें. सब साथ में आए, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब सब ठीक हो गया है.”

ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: दूसरे मंगलवार ‘सितारे जमीन पर’ ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 150 करोड़ से रह गई बस इंचभर दूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow