'मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें...', जब ‘सरकार’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन पर खूब भड़के थे बिग बी, वजह जान चौंक जाएंगें
Amitabh Scold Abhishek On Sarkar Shoot: साल 2005 में आई ‘सरकार’ को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन संग उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी लीड रोल प्ले किया था. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने ‘सरकार’ की शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा बताया और कहा कि उन्हें अपने लीजेंडरी पिता के साथ अभिनय करने में हमेशा घबराहट हुई है. वहीं ‘सरकार’ की शूटिंग के दौरान वे क सीन को ठीक से नहीं कर पाए थे. बाद में बिग बी ने उन्हें अपनी कार में बुलाया और खूब डांट लगाई थी. ‘सरकार’ की शूटिंग के ठीक से सीन नहीं कर पाए थे अभिषेकदरअसल हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर ‘सरकार’ की शूटिंग के अपने पहले दिन की मजेदार (और थोड़ी डरावनी) याद शेयर की. अभिषेक ने घटना को याद करते हुए कहा, "पहली बार हमने सरकार के लिए साथ में शूटिंग की थी. रामू (राम गोपाल वर्मा) ने कहा कि हम कुछ टेस्ट शूट करेंगे, और फिर मैं बंटी और बबली की शूटिंग करने जा सकता हूं. यह सितंबर 2004 की बात है. पहले दिन, मैं घबरा रहा था और पसीना आ रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, 'शंकर', और मुझे बस इतना करना था कि पीछे मुड़कर कहना था, 'जी?' मैं डर गया, मैं सचमुच कंप रहा था. उनका ऐसा ही असर होता है." उन्होंने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद वे अपनी वैनिटी वैन में ही बैठे रहे, उन्हें लगा कि उनके पिता पहले निकल जाएंगे. लेकिन उन्हें ये देखकर हैरानी हुई जब अमिताभ ने आकर उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उनसे साथ चलने को कहा ताकि वे दोनों साथ में घर जा सकें. कार में बिग ने अभिषेक को लगाई थी खूब डांटअभिषेक ने आगे बताया,“वापसी का पूरा सफर एकदम शांत रहा. वह बस सीधे देख रहे थे.जब वे अपने बंगले के ड्राइववे में पहुंचे, तो स्टाफ बाहर निकल गया और उन दोनों को कार में अकेला छोड़ दिया. वह वहीं बैठे रहे और फिर 48 फ्रेम में उन्होंने मेरी ओर रुख किया.उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया लिखाया? डायलॉग बोलना नहीं आता तुम्हें.’ जिस तरह से उन्होंने मेरी ओर देखा, मुझे लगा जैसे मैंने किसी की हत्या कर दी हो, उन्होंने मुझे पूरी तरह डिस्ट्रॉय कर दिया था.” ‘सरकार’ 2005 में हुई थी रिलीज2005 में रिलीज़ हुई सरकार राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक दमदार भूमिका निभाई थी, जिसमें के के मेनन, कैटरीना कैफ़, तनिषा, सुप्रिया पाठक, कोटा श्रीनिवास राव और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए थे. इस फिल्म के बाद सरकार राज (2008) और सरकार 3 (2017) आई. इस फ़िल्म ने न केवल भारत में धूम मचाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई. इसका प्रीमियर न्यूयॉर्क एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुआ और अब इसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स लाइब्रेरी में प्रीजर्व किया गया है. ये भी पढ़ें:-Maa Box Office Collection Day 5:‘मां’ ने 5वें भी दिन किया कमाल, काजोल की बन गई 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जानें- कलेक्शन

Amitabh Scold Abhishek On Sarkar Shoot: साल 2005 में आई ‘सरकार’ को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन संग उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी लीड रोल प्ले किया था. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने ‘सरकार’ की शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा बताया और कहा कि उन्हें अपने लीजेंडरी पिता के साथ अभिनय करने में हमेशा घबराहट हुई है. वहीं ‘सरकार’ की शूटिंग के दौरान वे क सीन को ठीक से नहीं कर पाए थे. बाद में बिग बी ने उन्हें अपनी कार में बुलाया और खूब डांट लगाई थी.
‘सरकार’ की शूटिंग के ठीक से सीन नहीं कर पाए थे अभिषेक
दरअसल हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर ‘सरकार’ की शूटिंग के अपने पहले दिन की मजेदार (और थोड़ी डरावनी) याद शेयर की. अभिषेक ने घटना को याद करते हुए कहा, "पहली बार हमने सरकार के लिए साथ में शूटिंग की थी. रामू (राम गोपाल वर्मा) ने कहा कि हम कुछ टेस्ट शूट करेंगे, और फिर मैं बंटी और बबली की शूटिंग करने जा सकता हूं. यह सितंबर 2004 की बात है. पहले दिन, मैं घबरा रहा था और पसीना आ रहा था. उन्होंने मुझसे कहा, 'शंकर', और मुझे बस इतना करना था कि पीछे मुड़कर कहना था, 'जी?' मैं डर गया, मैं सचमुच कंप रहा था. उनका ऐसा ही असर होता है."
उन्होंने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद वे अपनी वैनिटी वैन में ही बैठे रहे, उन्हें लगा कि उनके पिता पहले निकल जाएंगे. लेकिन उन्हें ये देखकर हैरानी हुई जब अमिताभ ने आकर उनके दरवाजे पर दस्तक दी और उनसे साथ चलने को कहा ताकि वे दोनों साथ में घर जा सकें.
कार में बिग ने अभिषेक को लगाई थी खूब डांट
अभिषेक ने आगे बताया,“वापसी का पूरा सफर एकदम शांत रहा. वह बस सीधे देख रहे थे.जब वे अपने बंगले के ड्राइववे में पहुंचे, तो स्टाफ बाहर निकल गया और उन दोनों को कार में अकेला छोड़ दिया. वह वहीं बैठे रहे और फिर 48 फ्रेम में उन्होंने मेरी ओर रुख किया.उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया लिखाया? डायलॉग बोलना नहीं आता तुम्हें.’ जिस तरह से उन्होंने मेरी ओर देखा, मुझे लगा जैसे मैंने किसी की हत्या कर दी हो, उन्होंने मुझे पूरी तरह डिस्ट्रॉय कर दिया था.”
‘सरकार’ 2005 में हुई थी रिलीज
2005 में रिलीज़ हुई सरकार राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक दमदार भूमिका निभाई थी, जिसमें के के मेनन, कैटरीना कैफ़, तनिषा, सुप्रिया पाठक, कोटा श्रीनिवास राव और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए थे.
इस फिल्म के बाद सरकार राज (2008) और सरकार 3 (2017) आई. इस फ़िल्म ने न केवल भारत में धूम मचाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई. इसका प्रीमियर न्यूयॉर्क एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुआ और अब इसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स लाइब्रेरी में प्रीजर्व किया गया है.
What's Your Reaction?






