मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत, अरबाज को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़

सलमान खान की 'दबंग' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम' हुई आइटम नंबर दिया था. उनका ये गाना जबरदस्त हिटा हुआ था. मलाइका ने अपने डांस से जलवा बिखेर दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बताया कि सलमान खान और अरबाज खान नहीं चाहते थे कि मलाइका वो आइकॉनिक डांस नंबर करे. मलाइका के कपड़ों से अरबाज को थी दिक्कत 'स्क्रीन' से बातचीत में अभिनव ने बताया कि मलाइका को आइटम गर्ल का टैग मिलने से अरबाज खान कम्फर्टेबल नहीं थे. आगे उन्होंने कहा, 'अरबाज को ये पसंद नहीं था कि उनकी पत्नी को आइटम गर्ल का टैग मिले. अरबाज और सलमान  चाहें कुछ भी कहें वो रूढ़िवादी मुसलमान हैं. मलाइका के आउटफिट को लेकर भी सलमान के साथ मतभेद थे. वो चाहते थे कि उनकी महिलाएं कवर रहें. इसीलिए वो नहीं चाहते थे कि मलाइका आइटम नंबर करे.' अरबाज को मनाने में बेलने पड़े पापड़ अभिनव ने बताया कि कैसे मलाइका अपनी बात पर बनी रहीं. उन्होंने कहा, 'मलाइका मजबूत और इंडिपेंडेस महिला हैं. वो अपनी चीजों की च्वॉइस खुद करती हैं. जब उन्हें ये ऑफर हुआ तो उन्हें अरबाज को मनाने में थोड़ा समय लगा. मलाइका ने अरबाज से कहा कि ये वल्गर नहीं है. इसमें सिर्फ डांस हैं. इस सॉन्ग में सिर्फ फैमिली आसपास है. आप किस चीज से डर रहे हो. और इस गाने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.' बता दें कि मलाइका और अरबाज ने 1998 में शादी की थी. 2002 में उन्हें एक बेटा अरहान हुआ. 2016 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था. अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. अरबाज ने शूरा खान के साथ शादी कर ली. अरबाज और शूरा पेरेंट्स बनने वाले हैं. ये भी पढ़ें- 456 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 4 दिन में बजट से ज्यादा कर ली कमाई, 'बागी 4' से लेकर 'वॉर 2'-'छावा' की कर दी छुट्टी

Sep 9, 2025 - 10:30
 0
मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत, अरबाज को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़

सलमान खान की 'दबंग' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम' हुई आइटम नंबर दिया था. उनका ये गाना जबरदस्त हिटा हुआ था. मलाइका ने अपने डांस से जलवा बिखेर दिया था. अब फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने बताया कि सलमान खान और अरबाज खान नहीं चाहते थे कि मलाइका वो आइकॉनिक डांस नंबर करे.

मलाइका के कपड़ों से अरबाज को थी दिक्कत

'स्क्रीन' से बातचीत में अभिनव ने बताया कि मलाइका को आइटम गर्ल का टैग मिलने से अरबाज खान कम्फर्टेबल नहीं थे. आगे उन्होंने कहा, 'अरबाज को ये पसंद नहीं था कि उनकी पत्नी को आइटम गर्ल का टैग मिले. अरबाज और सलमान  चाहें कुछ भी कहें वो रूढ़िवादी मुसलमान हैं. मलाइका के आउटफिट को लेकर भी सलमान के साथ मतभेद थे. वो चाहते थे कि उनकी महिलाएं कवर रहें. इसीलिए वो नहीं चाहते थे कि मलाइका आइटम नंबर करे.'

अरबाज को मनाने में बेलने पड़े पापड़

अभिनव ने बताया कि कैसे मलाइका अपनी बात पर बनी रहीं. उन्होंने कहा, 'मलाइका मजबूत और इंडिपेंडेस महिला हैं. वो अपनी चीजों की च्वॉइस खुद करती हैं. जब उन्हें ये ऑफर हुआ तो उन्हें अरबाज को मनाने में थोड़ा समय लगा. मलाइका ने अरबाज से कहा कि ये वल्गर नहीं है. इसमें सिर्फ डांस हैं. इस सॉन्ग में सिर्फ फैमिली आसपास है. आप किस चीज से डर रहे हो. और इस गाने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.'

बता दें कि मलाइका और अरबाज ने 1998 में शादी की थी. 2002 में उन्हें एक बेटा अरहान हुआ. 2016 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था. अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. अरबाज ने शूरा खान के साथ शादी कर ली. अरबाज और शूरा पेरेंट्स बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- 456 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 4 दिन में बजट से ज्यादा कर ली कमाई, 'बागी 4' से लेकर 'वॉर 2'-'छावा' की कर दी छुट्टी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow