माधुरी दीक्षित संग इंटीमेट सीन करते हुए बहक गया था ये 21 साल बड़ा एक्टर, काट लिए थे होंठ
Madhuri Dixit Intimate Scene: बॉलीवुड फिल्मों में अब इंटीमेट सीन होना बहुत आम बात है. शायद ही कोई फिल्म होती है जिसमें किसिंग सीन न हो. मगर पहले के समय में इंटीमेट सीन होना बड़ी बात होती थी. बहुत कम ही फिल्मों में ऐसे सीन्स देखने को मिलते थे. 1988 में एक फिल्म आई थी, जिसमें इंटीमेट सीन करते हुए एक्टर बहक गए. उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ भी का लिए थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम दयावान है. दयावान में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. विनोद खन्ना अपने से 21 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आए थे. दयावान 1988 में आई थी. उस समय में फिल्म में इंटीमेट सीन दिखाना बोल्ड माना जाता था, वहीं विनोद खन्ना और माधुरी के बीच 21 साल का फर्क था. फिल्म में दोनों के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था. उस समय माधुरी 21 साल की थीं और उनके करियर की शुरुआत हुई थी. वहीं विनोद खन्ना सुपरस्टार थे. बहक गए थे विनोद खन्नाफिल्म का गाना आज तुमपे प्यारा आया है खूब वायरल हुआ था. इस गाने में ही किसिंग सीन था. किसिंग सीन के दौरान विनोद खन्ना अपना कंट्रोल खो बैठे थे. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद वो माधुरी को जबरन किस किए जा रहे थे. रिपोर्ट्स की माने तो विनोद खन्ना ने माधुरी के होंठ भी काट लिए थे. माधुरी काफी शॉक्ड रह गई थीं. वो सीन के बाद रोने लगी थीं. उनके होंठों से खून भी आ रहा था. विनोद खन्ना ने मांगी थी माफीजब विनोद खन्ना को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो कुछ देर बाद माधुरी के पास आए और उन्होंने माफी भी मांगी. विनोद खन्ना के पिता उनके रोमांटिक सीन्स देखकर हैरान रह गए थे. वैसे तो वो उनकी फिल्मों के प्रीमियर में नहीं आते थे लेकिन दयावान के प्रीमियर में आए थे. जिसमें बेटे को ऐसे देखकर चौंक गए थे. ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने रवि दुबे, वाइफ सरगुन मेहता ने दिया ये रिएक्शन

Madhuri Dixit Intimate Scene: बॉलीवुड फिल्मों में अब इंटीमेट सीन होना बहुत आम बात है. शायद ही कोई फिल्म होती है जिसमें किसिंग सीन न हो. मगर पहले के समय में इंटीमेट सीन होना बड़ी बात होती थी. बहुत कम ही फिल्मों में ऐसे सीन्स देखने को मिलते थे. 1988 में एक फिल्म आई थी, जिसमें इंटीमेट सीन करते हुए एक्टर बहक गए. उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ भी का लिए थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम दयावान है. दयावान में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. विनोद खन्ना अपने से 21 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आए थे.
दयावान 1988 में आई थी. उस समय में फिल्म में इंटीमेट सीन दिखाना बोल्ड माना जाता था, वहीं विनोद खन्ना और माधुरी के बीच 21 साल का फर्क था. फिल्म में दोनों के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था. उस समय माधुरी 21 साल की थीं और उनके करियर की शुरुआत हुई थी. वहीं विनोद खन्ना सुपरस्टार थे.
बहक गए थे विनोद खन्ना
फिल्म का गाना आज तुमपे प्यारा आया है खूब वायरल हुआ था. इस गाने में ही किसिंग सीन था. किसिंग सीन के दौरान विनोद खन्ना अपना कंट्रोल खो बैठे थे. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद वो माधुरी को जबरन किस किए जा रहे थे. रिपोर्ट्स की माने तो विनोद खन्ना ने माधुरी के होंठ भी काट लिए थे. माधुरी काफी शॉक्ड रह गई थीं. वो सीन के बाद रोने लगी थीं. उनके होंठों से खून भी आ रहा था.
विनोद खन्ना ने मांगी थी माफी
जब विनोद खन्ना को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो कुछ देर बाद माधुरी के पास आए और उन्होंने माफी भी मांगी. विनोद खन्ना के पिता उनके रोमांटिक सीन्स देखकर हैरान रह गए थे. वैसे तो वो उनकी फिल्मों के प्रीमियर में नहीं आते थे लेकिन दयावान के प्रीमियर में आए थे. जिसमें बेटे को ऐसे देखकर चौंक गए थे.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने रवि दुबे, वाइफ सरगुन मेहता ने दिया ये रिएक्शन
What's Your Reaction?






