महंगी गाड़ियां, आलीशान घर...अमीरी में किसी हीरोइन से कम नहीं शाहिद कपूर की वाइफ, जानें कैसे करती हैं कमाई
हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड का फेमस नाम हैं, लेकिन उनकी वाइफ पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से दूर रहकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी ग्लैमरस लुक से फैंस को दिल लूटती हैं. लेकिन आज हम आपको ये बता रहे हैं वो क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है..... बिजनेसवुमेन हैं शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत मीरा राजपूत 30 साल की हो चुकी हैं. वो लुक और स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं बावजूद इसके उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाया बल्कि खुद का बिजनेस शुरू किया. मीरा का एक स्किनकेयर ब्रांड है. जिसका नाम "अकाइंड" है. इसके साथ ही उनका "धुन वेलनेस" नामक एक वेलनेस रिट्रीट सेंटर भी है, जो आयुर्वेदिक थेरेपी और अन्य सेवाएं देता है. इनके जरिए मीरा की काफी तगड़ी कमाई होती है. View this post on Instagram A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) यूट्यूब और ब्रांड्स से होती है मोटी कमाई मीरा राजपूत ने यूट्यूब पर स्किन एंड विदिन नामक एक सीरीज भी शुरू की है. इसमें मीरा स्किनकेयर से जुड़ी सभी चीजों पर चर्चा करती हैं, उनके शो में अभी तक कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. अपने ब्रांड और यूट्यूब चैनल से मीरा हर महीने लाखों रुपए की कमाई करती हैं. इसके अलावा उनकी कमाई का जरिए ब्रांड्स शूट भी है. वो कई महंगे ब्रांड्स जैसे मिनीक्लब की एंबेसडर भी हैं. View this post on Instagram A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) मीरा का कार कलेक्शन और आलीशान घर मीरा राजपूत के गैराज में पोर्श केयेन जीटीएस, मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर वोग, जगुआर एक्सजे आर-एस जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद है. मीरा और शाहिद के मुंबई में कई घर हैं. इसमें एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी है. जिसकी कीमत 56.6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका जुहू में एक सीफेसिंग घर भी है. इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जाती है. View this post on Instagram A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) दो बच्चों की मां हैं मीरा राजपूत बता दें कि मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की अरैंज मैरिज थी. जो दिल्ली में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिन्हें वो लाइमलाइट से दूर रखती हैं. ये भी पढ़ें - जन्नत के एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैजू या एल्विश यादव, जानिए कौन हैं ज्यादा अमीर

हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड का फेमस नाम हैं, लेकिन उनकी वाइफ पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से दूर रहकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी ग्लैमरस लुक से फैंस को दिल लूटती हैं. लेकिन आज हम आपको ये बता रहे हैं वो क्या करती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.....
बिजनेसवुमेन हैं शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत
मीरा राजपूत 30 साल की हो चुकी हैं. वो लुक और स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं बावजूद इसके उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाया बल्कि खुद का बिजनेस शुरू किया. मीरा का एक स्किनकेयर ब्रांड है. जिसका नाम "अकाइंड" है. इसके साथ ही उनका "धुन वेलनेस" नामक एक वेलनेस रिट्रीट सेंटर भी है, जो आयुर्वेदिक थेरेपी और अन्य सेवाएं देता है. इनके जरिए मीरा की काफी तगड़ी कमाई होती है.
View this post on Instagram
यूट्यूब और ब्रांड्स से होती है मोटी कमाई
मीरा राजपूत ने यूट्यूब पर स्किन एंड विदिन नामक एक सीरीज भी शुरू की है. इसमें मीरा स्किनकेयर से जुड़ी सभी चीजों पर चर्चा करती हैं, उनके शो में अभी तक कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. अपने ब्रांड और यूट्यूब चैनल से मीरा हर महीने लाखों रुपए की कमाई करती हैं. इसके अलावा उनकी कमाई का जरिए ब्रांड्स शूट भी है. वो कई महंगे ब्रांड्स जैसे मिनीक्लब की एंबेसडर भी हैं.
View this post on Instagram
मीरा का कार कलेक्शन और आलीशान घर
मीरा राजपूत के गैराज में पोर्श केयेन जीटीएस, मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर वोग, जगुआर एक्सजे आर-एस जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद है. मीरा और शाहिद के मुंबई में कई घर हैं. इसमें एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी है. जिसकी कीमत 56.6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका जुहू में एक सीफेसिंग घर भी है. इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जाती है.
View this post on Instagram
दो बच्चों की मां हैं मीरा राजपूत
बता दें कि मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की अरैंज मैरिज थी. जो दिल्ली में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिन्हें वो लाइमलाइट से दूर रखती हैं.
ये भी पढ़ें -
जन्नत के एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैजू या एल्विश यादव, जानिए कौन हैं ज्यादा अमीर
What's Your Reaction?






