मशीन को हुआ हीरोइन से प्यार, बॉक्स ऑफिस पर आ गई थी सुनामी, तोड़े ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड कि बनानी पड़ी एक और फिल्म
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जब भी पर्दे पर आते हैं धमाल मचा देते हैं. रजनीकांत को पर्दे पर एक्शन करते हुए देख फैंस बहुत खुश होते हैं. रजनीकांत की फिल्मों की कहानी काफी यूनिक होती है. पर्दे पर रजनीकांत का एक्शन ही नहीं रोमांस भी चर्चा में रहता है. रजनीकांत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करती हैं. एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म भी शामिल है, जिसमें एक रोबोट (मशीन) इंसान के प्यार में पड़ जाता है. फिल्म का नाम रोबोट है. तमिल में फिल्म का नाम Enthiran है. 2010 में इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय फीमेल लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी कुछ ऐसे थी कि एक साइंटिस्ट अपने जैसा दिखने वाला रोबोट (चिट्टी) बनाता है. रजनीकांत साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में होते हैं. वो रोबोट में ह्यूमन इमोशन डाल देते हैं. इसके बाद रोबोट ऐश्वर्या राय के प्यार में पड़ जाता है और उसे पाने के लिए पूरी दुनिया तबाह करने पर उतर आता है. फिल्म में खूब बवाल होता है. इस फिल्म को इतना पसंद किया जाता है कि फिल्म का 2018 में दूसरा पार्ट भी आता है. दूसरे पार्ट का नाम होता है 2.0. इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्शन होते हैं. अक्षय कुमार विलेन के रोल में होते हैं. रोबोट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने ओवरसीज 75 करोड़ और इंडिया में 216 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म 132 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी. ये भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. ये अपने समय की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. वहीं 2.0 ने 189.55 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट थी. ओटीटी पर कहां देख सकते हैं रोबोट? फिल्म रोबोट को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म पहले नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध थी लेकिन अब फिल्म वहां से हट गई है. रोबोट का दूसरा पार्ट अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. अमेजन प्राइम पर फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकते हैं. ये भी पढ़ें- चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, फराह खान ने ऐसे ली छुटकी

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जब भी पर्दे पर आते हैं धमाल मचा देते हैं. रजनीकांत को पर्दे पर एक्शन करते हुए देख फैंस बहुत खुश होते हैं. रजनीकांत की फिल्मों की कहानी काफी यूनिक होती है. पर्दे पर रजनीकांत का एक्शन ही नहीं रोमांस भी चर्चा में रहता है. रजनीकांत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करती हैं.
एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में एक ऐसी फिल्म भी शामिल है, जिसमें एक रोबोट (मशीन) इंसान के प्यार में पड़ जाता है. फिल्म का नाम रोबोट है. तमिल में फिल्म का नाम Enthiran है. 2010 में इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय फीमेल लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी कुछ ऐसे थी कि एक साइंटिस्ट अपने जैसा दिखने वाला रोबोट (चिट्टी) बनाता है. रजनीकांत साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में होते हैं. वो रोबोट में ह्यूमन इमोशन डाल देते हैं. इसके बाद रोबोट ऐश्वर्या राय के प्यार में पड़ जाता है और उसे पाने के लिए पूरी दुनिया तबाह करने पर उतर आता है.
फिल्म में खूब बवाल होता है. इस फिल्म को इतना पसंद किया जाता है कि फिल्म का 2018 में दूसरा पार्ट भी आता है. दूसरे पार्ट का नाम होता है 2.0. इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्शन होते हैं. अक्षय कुमार विलेन के रोल में होते हैं.
रोबोट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने ओवरसीज 75 करोड़ और इंडिया में 216 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म 132 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी. ये भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. ये अपने समय की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. वहीं 2.0 ने 189.55 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट थी.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं रोबोट?
फिल्म रोबोट को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म पहले नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध थी लेकिन अब फिल्म वहां से हट गई है. रोबोट का दूसरा पार्ट अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. अमेजन प्राइम पर फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, फराह खान ने ऐसे ली छुटकी
What's Your Reaction?






