मर्सिडीज-बेंज से ऑडी तक, लग्जरी कार से चलती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस, हिना खान के पास तो हैं चार-चार

Television Actresses Luxury Cars: टेलीविजन की दुनिया में अपनी अदाओं और एक्टिंग से इन एक्ट्रेसेस ने सबका दिल ली साथ ही घरों में अपनी असग ही जगह बना ली हैं. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में फी बेहद स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीती हैं. इन एक्ट्रेसेस के पास एक्सपेन्सिव और लग्जरी शानदार कारों का कलेक्शन है जिसे देखकर शायद बड़े पर्दे के सेलेब्स भी एक बार सोच में पड़ सकते हैं. जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो हमेशा ब्रांडेड कारों में नजर आती हैं. हिना खान का लग्जरी कार कलेक्शन  हिना खान टीवी की सबसे स्टाइलिश और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. टेलीविजन की इस एक्ट्रेस की बात करें तो महंगी कार कलेक्शन में इनका नाम सबसे टॉप पर आता है. उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन है. ऑडी Q7 जिसकी किमत लगभग 89 लाख किमत है.ऑडी A4 जो 44 लाख की है.टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 15 लाख की है.रेनॉल्ट ट्राइबर जो 8 लाख के करीब कीमत की है. हिना के पार्किंग में इस कलेक्शन से उनकी स्टाइल, लग्जरी लाइफस्टाइल और कारों के सेलेक्शन की बेस्ट चॉयस साफ नजर आती है. दिव्यांका त्रिपाठी की क्लासी लग्जरी कार 'ये है मोहब्बतें' की फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी लग्जरी कार की शौकिन हैं. उनके पास 'मर्सिडीज बेंज C' क्लास की कार है. उनकी ये क्लासी कार उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखता है. जेनिफर विंगेट और उनकी बीएमडब्ल्यू  ग्लैमरस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के पास भी शानदार कार है. उनके पास 'बीएमडब्ल्यू 5' सीरीज जिसकी किमत लगभग 70 लाख की है, पास है. उनकी कार और फैशन सेंस दोनों ही काफी ज्यादा प्रीमियम है.  पोर्शे से एंट्री लेती हैं अंकिता लोखंडे 'पवित्र रिश्ता' और 'लाफ्टर शेफ्स' से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पास भी लग्जरी कार है. उनके पास 'पोर्शे 718 बॉक्सस्टर' स्पोर्ट्स कार है, जिसकी किमत 85 लाख तक मानी जाती है. उनकी कार के साथ उनकी पर्सनैलिटी भी दमदार है. शिवांगी जोशी की कार भी है बेहद कमाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के पास भी लग्जरी कार है. उनके पास 'मर्सिडीज बेंज E क्लास' की कार है जिसकी किमत 70 लाख तक बतायी गई है.   

Jun 19, 2025 - 09:30
 0
मर्सिडीज-बेंज से ऑडी तक, लग्जरी कार से चलती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस, हिना खान के पास तो हैं चार-चार

Television Actresses Luxury Cars: टेलीविजन की दुनिया में अपनी अदाओं और एक्टिंग से इन एक्ट्रेसेस ने सबका दिल ली साथ ही घरों में अपनी असग ही जगह बना ली हैं. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में फी बेहद स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीती हैं. इन एक्ट्रेसेस के पास एक्सपेन्सिव और लग्जरी शानदार कारों का कलेक्शन है जिसे देखकर शायद बड़े पर्दे के सेलेब्स भी एक बार सोच में पड़ सकते हैं. जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो हमेशा ब्रांडेड कारों में नजर आती हैं.

हिना खान का लग्जरी कार कलेक्शन 

हिना खान टीवी की सबसे स्टाइलिश और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. टेलीविजन की इस एक्ट्रेस की बात करें तो महंगी कार कलेक्शन में इनका नाम सबसे टॉप पर आता है. उनके पास कारों का शानदार कलेक्शन है.

ऑडी Q7 जिसकी किमत लगभग 89 लाख किमत है.
ऑडी A4 जो 44 लाख की है.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 15 लाख की है.
रेनॉल्ट ट्राइबर जो 8 लाख के करीब कीमत की है.

हिना के पार्किंग में इस कलेक्शन से उनकी स्टाइल, लग्जरी लाइफस्टाइल और कारों के सेलेक्शन की बेस्ट चॉयस साफ नजर आती है.

दिव्यांका त्रिपाठी की क्लासी लग्जरी कार

'ये है मोहब्बतें' की फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी लग्जरी कार की शौकिन हैं. उनके पास 'मर्सिडीज बेंज C' क्लास की कार है. उनकी ये क्लासी कार उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखता है.

जेनिफर विंगेट और उनकी बीएमडब्ल्यू 

ग्लैमरस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के पास भी शानदार कार है. उनके पास 'बीएमडब्ल्यू 5' सीरीज जिसकी किमत लगभग 70 लाख की है, पास है. उनकी कार और फैशन सेंस दोनों ही काफी ज्यादा प्रीमियम है. 

पोर्शे से एंट्री लेती हैं अंकिता लोखंडे

'पवित्र रिश्ता' और 'लाफ्टर शेफ्स' से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पास भी लग्जरी कार है. उनके पास 'पोर्शे 718 बॉक्सस्टर' स्पोर्ट्स कार है, जिसकी किमत 85 लाख तक मानी जाती है. उनकी कार के साथ उनकी पर्सनैलिटी भी दमदार है.

शिवांगी जोशी की कार भी है बेहद कमाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के पास भी लग्जरी कार है. उनके पास 'मर्सिडीज बेंज E क्लास' की कार है जिसकी किमत 70 लाख तक बतायी गई है.   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow